Home Blog Page 268

स्व.राजीव गांधी को अपमानित करने के लिए अवार्ड से नाम हटाया मोदी सरकार ने-राशि

स्व.राजीव गांधी को अपमानित करने के लिए अवार्ड से नाम हटाया मोदी सरकार ने-राशि

महासमुंद-केंद्र में आसीन मोदी सरकार द्वारा खेल रत्न अवार्ड से भारत रत्न स्व राजीव गांधी के नाम हटाए जाने पर स्व गांधी का अपमान बताया । मोदी सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की आड़ में सरकार स्व गांधी को अपमानित करने में उतारू है। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पार्षद राशि महिलांग ने विज्ञप्ति में कही ।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त मिलेगी 21 मार्च को

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव महिलांग ने कहा कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का सम्मान संपूर्ण देशवासी करते है व उनका उत्कृष्ट खेल वर्तमान से लेकर आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्ररेणा दायक है केंद्र सरकार उनके नाम पर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु अन्य योजना भी प्रारंभ कर सकती थी परंतु सरकार ने हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चंद के बहाने भारत रत्न राजीव गांधी को अपमानित करने के उद्देश्य से खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलने की घोषणा की है जो सरकार के संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करती है ।

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव महिलांग ने आगे कहा कि मोदी सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते भारतीय हाकी की दुर्दशा समस्त देश वासियों से छिपी नही है पुरुष और महिला हॉकी टीम के स्पांसर के अभाव में उड़ीसा सरकार को आगे आना पड़ा जो केंद्र सरकार की हाकी खेल के प्रति संवेदनशीलता के दावों को प्रगट करता है…आज पुरुष हॉकी टीम को 41 वर्षो के बाद ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्त हुआ है उस याद को हमेशा देश वासियों के मन मस्तिष्क में स्मरण रखने हेतु स्व मेजर ध्यानचंद के नाम मे पुरस्कार की घोषणा की जा सकती थी परंतु सरकार इस विषय पर अब तक मौन साधी हुई है ।

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

पार्षद महिलांग ने भाजपा प्रदेश प्रभारी ड़ी पुरदेश्वरी के बयान पर कहा कि किसी परिवार या नेता का नही हम उसका सम्मान करते है जो उस क्षेत्र में काम किया है.इस पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान देश के मुखिया मोदी ने किस खेल क्षेत्र में काम किया है ? जिनके नाम पर अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर उनका नाम किया गया l  भाजपा नेता स्व अरुण जेटली का क्रिकेट खेल के क्षेत्र में कितना योगदान है ??? जिनके नाम पे क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण किया गया है।

वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त

पार्षद महिलांग ने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र में शासित दल के किसी भी नेताओ का

देश की आज़ादी की लड़ाई व पुनर्निर्माण में किसी भी प्रकार का योगदान नही है

इसी के चलते पीढ़ी दर पीढ़ी देश की आज़ादी से नए भारत के निर्माण में

अपना अथक योगदान देने वाले प्रतिष्ठित परिवार के शहीद स्व नेता को

अपमानित करने के उद्देश्य से ऐसी घोषणाएं केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है

जिसका उचित जवाब आगे चलकर देश वासी देगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

603.5MMऔसत वर्षा दर्ज की गई छत्तीसगढ़ में अब तक,सुकमा में सर्वाधिक वर्षा

प्रदेश में अब तक 744.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,सुकमा जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 603.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 8 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 905.9 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 425.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 509.7 मिमी, सूरजपुर में 738.6 मिमी, बलरामपुर में 705.7 मिमी, जशपुर में 642.1 मिमी, कोरिया में 621.2 मिमी, रायपुर में 518.4 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 519.5 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बाढ़ से हुए क्षति का आंकलन करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत दी जा सके-CM चौहान

इसी तरह धमतरी में 500.5 मिमी, बिलासपुर में 655.6 मिमी, मुंगेली में 611.2 मिमी, रायगढ़ में 535.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 636.1 मिमी, कोरबा में 901 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 670.9 मिमी,

दुर्ग में 524.7 मिमी, कबीरधाम में 497.9 मिमी, राजनांदगांव में 451.3 मिमी,

बेमेतरा में 721 मिमी, बस्तर में 483.2 मिमी, कोण्डागांव में 575.8 मिमी,

कांकेर में 501.8 मिमी, नारायणपुर में 705.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 540.1 मिमी और

बीजापुर में 670.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

खाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस कर रही है जनता को गुमराह – “आप “सेवाराम साहु

खाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस कर रही है जनता को गुमराह – "आप "सेवाराम साहु

महासमुंद-आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिला मीडिया प्रभारी सेवाराम साहु ने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की खाद की समस्या को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध में खड़े होने का नाटक बस कर रहे है,जहां भाजपा राज्य सरकार पर खादों की कालाबाजारी का आरोप लगा रही है वही दूसरी ओर कांग्रेस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार के उपर निशाना साध रही है।

खाद-दवाई दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानदारों को थमाई गई नोटिस

भाजपा और कांग्रेस केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का राजनैतिक खेल बस खेल रहे है,दोनो ही पार्टियों को किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।दोनो ही पार्टियां मैदान में उतर कर अपने आप को सही साबित करने प्रचार बस कर रही है।यदि अपनी सारी ऊर्जा ये पार्टियां किसानों की समस्या का हल करने में लगाती तो आज किसानों को इतनी पीड़ा नही होती वास्तव में किसान,मजदूर,आम जनता सिर्फ इन दोनो पार्टीयो के नजर में वोटबैंक मात्र है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

इसके अलावा इनको जनता के समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।किसानों के लिए खाद

की समस्या खड़े करने में दोनो ही पार्टी बराबर के जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी यह

चेतावनी देती है कि दोनों पार्टियां जनता के आंखों में धूल झोंकना बन्द कर समस्याओं

का निराकरण करें अन्यथा पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़कों की लड़ाई लड़ेगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

आत्मिक अनुभूति..रीमा ने एक दृष्टि चारों तरफ घुमायी।उसके द्बारा सेवित फूल पौधे मुस्कुरा रहे थे।उसने मेहनत से आज पूरी छत साफ की थी।उसे धोया था।वह नीचे जाने वाली ही थी कि उसकी नजर कोने में बने एक वाशरूम पर पड़ी।खुला,दरवाजा विहीन।चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य था।उसने मन ही मन एक निर्णय लिया। नीचे आकर सबके लिये नाश्ता बनाया।उसके बाद बाल्टी,झाडू,मग,हारपिक और फिनायल लेकर छत पर पहुंची।

आज बुधवार था। रीमा हर बुधवार या रविवार को मन से कुछ अलग करती।उसे अपनी प्रिय सखी वैशाली की बात याद आती कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।मन को जो अच्छा लगे,वही करना चाहिये।साथ ही बापा की भी याद आती जिन्होंने उसे पौधों से लगाव और सफाई पसंद बनाया।

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
sanketik fail foto

वे जब यहाँ किराए में रहने आये तो देखा कोठी तो बड़ी है,परंतु गंदगी बहुत थी। धीरे धीरे रीमा ने स्वयं अपने हाथों से सब साफ किया।वह रोज अपने द्बारा किये सफाई अभियान को देखती मन ही मन खुश होती। वह यह सब छिप कर करती।उसे श्रेय की जरूरत न थी।।रीमा के पति भी नाराज होते।परंतु रीमा को यह काम कर सुकून मिलता।

आड़, उपहार,कसक लघु कथाकार डा.अंजु लता सिंह की लघु कथा

दो घंटे के अनथक प्रयास के बाद उसने पुराने वाशरूम को चमका दिया।पानी की व्यवस्था की।बाल्टी,मग और हैंडवॉश रखा। वह जानती थी कि उसके इस कार्य से किसी को कोई खास मतलब न होगा।परंतु जो कामगार या मजदूर काम करने आते है,उन्हें थोड़ी सुविधा मिल जायेगी।उसने एक निर्णय और लिया कि कल ही बढाई को बुलाकर एक दरवाजा बनवा देगी। रीमा सबकुछ निहार कर प्रसन्न मुद्रा म़े कालेज जाने को तैयार होने लगी।होंठों पर राधाजी का भजन चल रहा था।

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
samketik fail foto

कभी भी..

आज कमल नाथ जी की तेरहवीं थी।कमला जी की सहेली आशा मिलने आयी हुयी थी। पिता की मृत्यु के तुरंत बाद बेटा-बहु जो अलग रहते थे,साथ रहने आ गये थे। एकांत में आशा ने कमला से कहा,-भावना में बह कर तुरंत पुश्तैनी मकान बेटे के नाम मत कर देना।बच्चों का भरोसा नहीं।कब उनका मन बदल जाये,और कभी भी ….आश्रम का रास्ता दिखा दे।

 पेट की खातिर

ट्रेन रूक गयी थी।उसकी मंझिल आ गयी थी।सूटकेस उठाकर वह बाहर आ गया। काफी बदल गया था शहर।एक तरफ आटो रिक्शा वाले खड़े थे तो एक तरफ सायकिल रिक्शा। जिस स्थान पर उसे पहुँचना था,वह स्टेशन से दूर था।अकेली सवारी का आटो वाले ज्यादा रूपया मांग रहे थे।उसने एक सायकिल रिक्शा वाले से पूछा,रिक्शेवाले ने सतर रूपये बताये जो उसे ज्यादा लगे।वह पचास रूपये देने को तैयार था।रिक्शेवाले ने कहा-“बहुत दूर है साहब,इससे कम में कोई नहीं तैयार होगा।”

वह थोड़ा आगे बढ़ा।मन हो रहा था एक प्याली चाय पी लें तो सफर की थकान दूर हो जाये। तभी सामने से एक बूढ़ा रिक्शा वाला बाबा आ पहुंँचा।बोला-“कहाँ जाना है बाबू ,आओ बैठो, छोड़ दूं।”उसने जगह का नाम बताया तो बाबा बोला-“सतर रुपये किराया होता है।” उसने ना कही।इस पर बाबा बोला-“इस शहर में नये लगते हो।अच्छा तुम कितना दोगे?”

उसने बताया-“पचास रूपये।”बाबा बोला-“बैठो,भाई।पहुंँचा देता हूँ।”गमछे से माथे पर आये पसीने को पोंछकर बाबा ने रिक्शा आगे बढ़ा लिया। आधी दूर पहुंँचे होंगे तो युवक ने प्रश्न किया-“बाबा,बूढ़े हो ,थके भी दिखते हो।जब वहांँ तक का किराया सतर होता है तो तुम पचास में क्यों तैयार हुए?”

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ा

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
sanketik fail foto

बाबा साँस लेने रूका फिर बोला-“बाबू शरीर अभी नहीं थका है,पर यह जो पेट की आग होती है न वह तन और मन दोनों को थका देती है। आज सुबह से बोहनी नहीं हुयी थी।कुछ खाया भी न था।फिर मुझे तुम भी जरूरत मंद लगे। तो तैयार हो
गये। यहाँ कैसे आये?”

पास ही चाय की टपरी दिखी।युवक ने बाबा को रिक्शा रोकने को कहा।चाय वाले से दो चाय और पारलेजी का एक पैकेट लिया।बाबा को दिया।स्वयं भी चाय पीने लगा। उसने कहा-“बाबा,आज यहाँ पर मेरा साक्षात्कार है।मुझे नौकरी की सख्त जरूरत है।मेरे लिये दुआ करना।”

चाय पीकर उसने बाबा के शरीर को देखा तो अपने पिता की याद हो आयी।कुछ सोच कर उसने जेब से सतर रूपये निकाल कर बाबा को देते हुए कहा-“बाबा,आप जाओ।कुछ खा पी लेना।मैं थोड़ा रूक कर जाऊंगा।” बाबा नहीं मान रहा था।स्थान पर पहुंँचाये बिना रूपये न ले रहा था।मुश्किल से जब उसने कहा-“आप मेरे पिता समान हो।तब सिर्फ़ पचास रूपये लेने लगा।युवक ने जिद कर सतर रूपये ही दिये। बाबा ने आसमान की तरफ देखकर हाथ जोड़े मानो वह उस युवक के लिये दुआ मांँग रहा हो।युवक ने भी हाथ जोड़ दिये। रिक्शेवाला बाबा अनेक आशीष देता आगे बढ़ गया.युवक उन्हें जाते देखता रहा।

 मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों

बच्चों के ईम्तहान का आज आखिरी दिन था।बच्चे खुश थे,आज के बाद दिपावली की छुट्टियां आरंभ होने वाली थी।
दुःखी थी तो स्कूल की आया;ममता। वह एक कोने मे बैठी बच्चों को खेलते हुए देख रही थी।कल से स्कू ल मे विरानी छा जायेगी।

यह बात नहीं थी कि उसका कोई सगावाला न था।उसके दो बेटे थे,जो अलग अलग शहरों मे अपने परिवार के साथ रहते थे।जब किसी को पैसोँ की जरूरत होती या कभी मां की याद आती।नहीं तो कोई मां को त्यौहार पर भी न बुलाते थे।पति की मृत्यु के बाद उसने मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढाया लिखाया और छोटी मोटी नौकरी तलाश कर सामान्य परिवार मे शादी कर दी।सभी को वह खुश देखना चाहती थी।

जीने की वजह ,प्रजातंत्र व् सपनों की पीड़ा- जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
sanketik fail foto

उसे किसी से कोई शिकायत न थी।वह जानती थी.आज का जमाना ऐसा ही है।बहुएं साथ रहना नहीं चाहती।सब घर का यही किस्सा है।अपने नसीब का दोष मान कर नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल मे आया की नौकरी करती,इन बच्चों के बीच अपना मन बहला लेती।कभी पोते पोतियों की याद आती कि वह उन्हें ठीक से गोद मे खिला न पायी।इन्हीं बच्चों को अपना मान खुश रहती।

तभी एक बच्चे के रोने की आवाज से उसकी तंद्रा भंग हुई।वह उस बच्चे को गोद मे बिठाकर चुप कराने लग गयी।सब बच्चे उसे बहुत चाहते थे।उसके साथ घुलमिल गये थे।उसे रोना आ रहा था।दिन भर बच्चों की देखभाल, उनका खाना पीना,साफ सफाई मे मन बहल जाता।।अब कल से वह क्या करेगी…यह सोच उसे सता रही थी।

 

मैडम ने आवाज दी।कि छुट्टी का समय हो गया।बच्चों को भरी नजरों से निहार कर बेल बजाने चली गयी।आंखो से आंसू अविरल बह रहे थे।मैडम ने यह देखा,उसके भाव समझ कर कंधों पर हाथ रख कर सांत्वना दी।गेट खोल कर वह यह ध्यान रख रही थी कि किस बच्चे का रिक्शा अब तक नहीं आया।इतने मे देखती है कि बच्चों की टोली ने उसे घेर लिया,उनके हाथों मे एक पैकेट था।सब बच्चे एक स्वर मे चिल्ला रहे थे,बाई मां इस बार दिपावली मनाने वह उनके ही घर आये,हमने अपने पापा मम्मी से पूछ लिया है।वे भी यही चाहते है।

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
sanketik foto

उसने सब बच्चों को अपनी ममतामयी बांहों के घेरे मे ले लिया।भरे गले से कहा,आऊंगी,बच्चों, जरूर आऊंगी।उसका गला रूंध गया था।बच्चे जिद करने लगे,नहीं..।अभी चलो ,हमारे साथ।उसने बच्चों को समझाया,स्कूल की रखवाली, सफाई का काम उसके जिम्मे है।समय निकाल कर वह एक एक कर सबके घर आयेगी।बच्चों ने उससे प्रामिस लिया।सबसे छोटी सिद्धि ने जब उसके हाथ मे पैकेट दिया,तब वह बोली,यह क्या है बच्चों। ईस बार सिक्स क्लास का विकी बोला,यह साडी है।हम सबने अपने जेब खर्च से पैसे बचा कर ली है।ना मत कहना।

उसने ना कही।यह मै कैसे ले सकती हूँ।इस पर मैडम बोली,ले लो बाई.बच्चे इतने प्यार से लाये है।उसने एक एक बच्चे को चूमा।जाते समय सिद्धि ने कहा,देख लो बाई अगर तुम घर नहीं आयी तो मै पटाखे नहीं चलाउंगी।”‘नहीं नहीं, मेरे बच्चों मै जरूर आऊंँगी।'”अत्यधिक खुशी से छलक आये आंँसुओं को उसने छलक जाने दिया। सब बच्चे चले गये।गेट पर खडी दूर उड़ती धूल को वह देख रही थी।जीवन मे पहली बार उसे लगा कि वह अकेली नहीं है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त

वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त

रायपुर-वन विभाग द्वारा जगदलपुर, माचकोट परिक्षेत्र की संयुक्त टीम के द्वारा बस्तर वनमंडल जगदलपुर के ग्राम छोटेमुरमा के चेपड़ापारा में चार घरों में दबिश देकर लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की 172 नग सागौन, साल तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई जब्त किए गए इमारती लकड़ी का बाजार मूल्य 12 लाख रूपए आंकी गई है ।

वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 6 अगस्त को जगदलपुर, माचकोट परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा बस्तर वनमंडल जगदलपुर के ग्राम छोटेमुरमा के चेपड़ापारा में चार घरों में दबिश देकर लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की 172 नग सागौन, साल तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद, स्टायलो मण्डावी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर और उपवनमण्डलाधिकारी जगदलपुर सुषमा जे. नेताम के मार्गदर्शन के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा की गई।

अवैध रूप से भण्डारित 42 नग सागौन चिरान जब्त,वन विभाग की कार्यवाही

वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छोटेमुरमा निवासी कृष्ण कुमार के घर से 47 नग, बलराम के घर से 35 नग, लक्षिम के घर से 84 नग और फूलसिंह के घर से 6 नग चीरान की जब्ती की गई। विभाग द्वारा लगातार जब्ती कार्यवाही की जा रही है। वन मंत्री  मो.अकबर ने तस्करी वाले क्षेत्रों में गहन गश्ती के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र जगदलपुर के वनपाल अभिषेक श्रीवास्तव, अजय देवांगन, ममता कश्यप,

निर्मल देवांगन, वनरक्षक कमल ठाकुर वनरक्षक, रामसिंग बघेल, धीरज सिंह ठाकुर,

शंभूनाथ मौर्य एवं माचकोट परिक्षेत्र से वनपाल खेमबती कश्यप,

वनरक्षक कुंजलाल यादव, भरत धु्रव, सुनिल बघेल,

देवेश मौर्य एवं समिति के सदस्य शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

महासमुंद-आने वाले दिनों में शहर से लगे संजय कानन में पटरी पर फिर से टॉय ट्रेन दौड़ने लगेगी। यहां पटरी पर लोहे का स्लीपर लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण कर यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने अफसरों से चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

संसदीय सचिव चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टॉय ट्रेन की पटरियों का जायजा लेते हुए गार्डन का निरीक्षण किया। इसके बाद संजय कानन में सुविधाएं मुहैया कराने सीएमओ एके हलदार से आवश्यक जानकारी ली। जिस पर सीएमओ ने बताया कि जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन चलेगी। इसके लिए कवायद चल रही है। पटरी में लकड़ी का स्लीपर दीमक लगने से खराब हो गया था।

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

डीएमएफ फंड से आठ लाख रूपए की लागत से लोहे का स्लीपर लगाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। वहीं डीजल पंप व बेयरिंग भी बदलकर नया लगाया गया है। जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

संसदीय सचिव ने कहा कि शहर से नजदीक होने के कारण संजय कानन में लोगों की भीड़ जुटती है।

इस लिहाज से यहां बेहतर सुविधा मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, खिलावन बघेल,

सोमेश दवे, चुड़ामणी चंद्राकर आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ा

दिल्ली-केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 (1990 का 20) की धारा 3 के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में  3 साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए रेखा शर्मा को नामांकित किया है। उनका दूसरा कार्यकाल 07अगस्त 21 से प्रभावी होगा। वह 65 वर्ष की उम्र तक अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बनी रहेंगी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ओबीसी के उप-श्रेणीकरण के लिए गठित आयोग का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

36गढ़ को लघु वनोपज के विभिन्न श्रेणियों के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दस पुरस्कार

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त, 2021 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे। इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।

बिलासपुर जिला को राष्ट्रीय अवार्ड PM किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियान्वयन पर

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

विदित हो कि पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/-रूपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

महासमुंद-पर्यावरण के प्रति हमारी जो जिम्मेदारियां है हम उन्हें पूरा करेंगे तो अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे भी इसके लिए आगे आएंगे। सिर्फ पौधा लगा देने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है। बल्कि ईमानदारी के साथ इनकी देखभाल भी करना है साथ ही उन्होंने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का आव्हान किया। उक्त बातें संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर द्वारा पीजी कालेज के एलुमिनी समिति द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहा। 

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने शानिवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एलुमिनी समिति द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होकर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया।

स्वयं व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने पौधरोपण आवश्यक:- शंकर

सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, अजय राजा, महेश राजा, संजय शर्मा, खिलावन बघेल, सोमेश दवे, मनीष शर्मा, आवेज खान, प्रीतम विश्वकर्मा,

अजय थवाईत सहित संयोजक डॉ रीता पांडे, सहसंयोजक डॉ जया ठाकुर,

सचिव डॉ दुर्गावती भारतीय, डॉ अनुसूइया अग्रवाल, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा,

एसआर मन्नाडे, मुकेश पेंदरिया आदि मौजूद थे। पौधरोपण के बाद संसदीय सचिव

चंद्राकर ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में चर्चा की।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या
साभार ANI

पंजाब मोहाली में दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने मटौर मार्केट में अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहाली के वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह के अनुसार 4 हमलावरों ने विक्की मिड्दुखेड़ा का पीछा किया और करीब 8-9 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस मामले की जांच की जारही है, जल्द ही हमलावर पकड़े जाएगे। पुलिस के द्वारा इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि मटौर मार्केट में एक प्रॉपर्टी क्न्स्लेंट ऑफिस के पास विक्की मिड्दुखेड़ा अपने से दोस्त मिलने वंहा आया था उसी दौरान यह घटना घटी है।

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/