Home Blog Page 267

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

महासमुंद-पर्यटन में रूचि रखने वाले गौरव ग्राम बीके बाहरा (खल्लारी) के द्रोण पटेल को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा गाइड लाइसेंसप्रदान किया गया है ट्रेनिंग के बाद से ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जन पर्यटन योजना में बतौर पर्यटक गाइड कार्य कर रहे थे से अब तक सैकड़ो पर्यटकों को छत्तीसगढ़ भ्रमण करा चुके हैं। रायपुर में इंडियन हेरीटेज वाक, सहपीडिया हेरिटेज वाक, के हेरिटेज वाक लीडर की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलेगा 15 जून से

द्रोण पटेल कॉलेज के दिनों से गाइडिंग करने लगे थे। उनकी यही इच्छा शक्ति छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर तक खिंच लाई। छत्तीसगढ़ शासन के एक योजना के तहत इंटरव्यू के माध्यम से सफलता पूर्वक चयन होकर ग्वालियर जाने का रास्ता तय किया। 2017 में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा संस्थान (IITTM) ग्वालियर से पर्यटन की ट्रेनिंग लेकर राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में काम करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं। पर्यटन मंडल रायपुर के द्वारा उन्हें हाल ही में लाइसेंस जारी किया गया है।  एवं कोलकाता के LetUsGo के एक्सप्लोर थे।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

बिजली बिल में वृद्धि भूपेश सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी- आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र

IITM ग्वालियर से ट्रेवल फ़ोटोग्राफी, इंडियन आर्किटेक्चर, जैसे शॉर्टरम कोर्स भी किये हुए हैं। वर्तमान समय में ,पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित incredible india tourist facilitator परीक्षा में

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में उत्तीर्ण एवं ट्रेनिंग पूरा किये हैं जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से दो

प्रतिभागियों में से एक हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा गाइड लाइसेंस प्रदान किये

जाने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का आभार जताया है। द्रोण पटेल के

पिता मनहरण पटेल प्रधान पाठक व् माता  सतवंतीन पटेल ग्रहणी हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नरवा गरवा घुरवा बारी पर पूर्व मुख्यमंत्री का तंज विपक्ष के हताशा का है प्रतीक-राशि

नगर की प्रथम महिला नागरिक होने का खिताब एक बार पुन: राशि महिलांग को मिला

महासमुंद-नरवा गरवा घुरवा बारी हमारी संस्कृति की विशिष्ठ पहचान है यह पहचान समूचे विश्व मे राज्य की विशेषता को प्रदर्शित करता है l पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह का प्रदेश की संस्कृति को लेकर सरकार के विकास कार्यो के अवरुद्ध होने का तंज कसना विपक्ष के हताश का परिणाम और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो की सफलता को प्रदर्शित करता है.उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने विज्ञप्ति मे कही ।

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति को लेकर सरकार पर विकास कार्यो पर अवरुद्ध होने पूर्व मुख्यमंत्री का तंज कसना हास्यास्पद प्रतीत होता है l वैश्विक महामारी कोरोना के भीषण चपेट के बावजूद केंद्र सरकार की उपेक्षा के चलते प्रदेश की भूपेश सरकार के वर्तमान ढाई साल के कार्यकाल में विकास की नई परिभाषा प्रदेश में गढ़ी है जो अविस्मरणीय है ।

36 गढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण- द्वारिकाधीश

नरवा गरवा घुरवा बारी पर पूर्व मुख्यमंत्री का तंज विपक्ष के हताशा का है प्रतीक-राशि

वृद्धाश्रम से मां को लाई बेटी ने घर,विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल

मुखिया के शपथ उपरांत 19 लाख किसानों को कर्ज माफी,27 महीनों में 39.63 लाख उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ की बिजली हाफ, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देकर आर्थिक रुप से संपन्न बनाना,100 से अधिक प्रदूषण रहित उद्योगों की नए राजधानी में स्थापना की मंजूरी, गरीब भूमिहीन मजदूरों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष की मदद , शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण, आंगन बॉडी सहायिकाओं की वेतन वृद्धि जैसे उल्लेखनीय विकास कार्य सरकार ने किए है।

चुनावी घोषणा पत्रों के आधे से भी अधिक घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है और शेष पर कार्य जारी है l पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह को यह स्मरण नही की कोरोना महामारी के 2 साल राज्य में चपेट के बाद भी देश के अन्य भाजपा शासित राज्यो से कही अधिक विकास दर छत्तीसगढ़ राज्य की है ।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

पार्षद राशि महिलांग ने आगे कहाँ की प्रमुख विपक्ष सरकार के जनहितैषी कार्यो

की सफलता के चलते मुद्दाविहीन हो चुका है

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह का कल महासमुंद प्रवास पर भाजपा के 15 साल के

विकास विहीन कार्यो से जनमानस का ध्यान हटाने,मोदी सरकार के कार्यो का

प्रसार आदि विपक्षियों के मुद्दाविहीन को प्रदर्शित करता है ।पार्षद महिलांग ने

विपक्षियों से आशा जताई कि सरकार के कार्यो में दलीय भावना से हटकर

यथा संभव सहयोग दे जिससे हमारा राज्य विकसित राज्यो की श्रेणी में आ सके ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बिजली बिल में वृद्धि भूपेश सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी- आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र

बिजली बिल में वृद्धि भूपेश सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी- आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र

महासमुंद-प्रदेश में खण्डवर्षा की स्थिति है किसान नलकूपों के माध्यम से खेतों की सिंचाई करने पर मजबूर हैं और क्षेत्र में जारी बिजली कटौती से परेशान हैं।ऊपर से घरेलू बिजली की दरों में भी 6% से 10% की वृद्धि कर दी गई है।आम आदमी पार्टी सरकार के इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है। उक्त बाते आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर और महासमुन्द विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने संयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा ।

मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती को लेकर आज महासमुंद बिजली ऑफिस का घेराव किया गया जहां अधिक्षण यंत्री पी एल सिदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को तोड़कर जब तीन कम्पनियां बनाई गई तो सरकार का तर्क था कि इससे जनता की सहूलियतें बढ़ेंगी और कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ेगा। काँग्रेस ने चुनाव के समय वादा किया कि हम बिजली बिल हाफ करेंगे तो जनता ने उस वादे पर यकीन किया। सरकार ने बिजली बिल हाफ किया भी पर अभी जो बिजली बिल में वृद्धि की गई है उससे सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी उजागर हो गई है।

कम पैसे में परिवार चलाना कठिन कार्य,रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की जाए-शर्मा

बिजली बिल में वृद्धि भूपेश सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी- आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र

भुपेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि महंगे दामों पर बिजली बेचकर भारी मुनाफा कमाने के बावजूद बिजली वितरण केंद्रों के सब स्टेशनों की हालत खराब है शहर में फ्यूज काल में नियुक्त ठेकेदार के कर्मचारी घरों में विद्युत सुधारने के बदले पैसे वसूल रहे हैं,बिजली बिल भुगतान के आखिरी तारीख निकलने के बाद बिल ऑनलाइन होता है, इंद्रदेव छींक भी दें तो बत्ती गुल हो जाती है।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

उन्होंने आगे कहा कि मानसून खंड वर्ष का संकेत दे रहा है, किसान नलकूपों के माध्यम से सिंचाई करने को मजबूर हैं और बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख बिजली उत्पादक राज्यों में से एक है

जहाँ सरप्लस बिजली है तो क्या छत्तीसगढ़ की जनता के

हक की बिजली अन्य राज्यों को बेची जा रही है?

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

आज के बिजली आफिस घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेन्द्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन,संजय यादव,

संतोष चन्द्राकर, सकील खान,राकेश झाबक,क़ादिर चौहान,शोभना यादव,पूना राम निसाद,

बीडी वर्मा,खम्हण ध्रुव,श्रवण ध्रुव,मधु यादव,पुरषोत्तम साहू,बिमला, जय कुमारी यादव,

फगुआ राम ध्रुव,रंजीत सिंह ठाकुर,छंन्नु महानंद आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

वृद्धाश्रम से मां को लाई बेटी ने घर,विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल

वृद्धाश्रम से मां को लाई बेटी ने घर,विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल

बलौदाबाजार-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालिक अध्यक्ष के द्वारा वृद्धजनों के पुर्नवास हेतु ’करूणा’ नाम से योजना पुरे छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही है। जिसके तहत विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल से वृद्धाश्रम से मां को लाई बेटी ने घर और अब मां और बेटी दोनों खुश है।

85 वर्षीय वृद्धा का 10 माह से रुका पेंशन मिलने से खिला चेहरा,विधिक सेवा प्राधिकरण ने की मदद

इस योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार मयूरा गुप्ता के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस

निरीक्षण उपरांत वृद्धजनों के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान बुजुर्ग महिला सुखमति मेश्राम ने अपने घर भिजवाने का अनुरोध किया ।

उनकी बेटी सुनिता नागदौने को कार्यालय में बुलाकर समझाईस दी गई

और प्राधिकरण के सहयोग से सुनीता नागदौने ने अपनी

मां सुखमती मेश्राम को अपने साथ बिलासपुर ले गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

निवेशकों के मैच्योरिटी भुगतान के लिए कलेक्टर व् एसपी को देगे कल ज्ञापन
file foto

महासमुंद-सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर करने बाबत पुलिस अधीक्षक महासमुंद को समस्त कार्यकर्ता व् निवेशकगण के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है ।ज्ञापन में लेख है कि 26 अगस्त 2020 को सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जमा कर्ताओं की परिपक्वता राशि सालों से भुगतान न किए जाने की शिकायत की गई थी।

इसके परिणाम स्वरुप आपके कार्यवाही से अक्टूबर माह में 20 लाख की राशि आई और प्रतिमाह राशि देने का लिखित पत्र सिटी कोतवाली महासमुंद को सहारा प्रबंधक जोनल मैनेजर रायपुर के तरफ से दिया गया। लेकिन माह नवंबर से अभी तक दो लाख 5लाख की अल्प राशि दिया जा रहा है, जबकि महासमुंद में 42000 निवेशकों के 25 से 30 करोड़ रुपए की भुगतान लंबित है।

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार  SP से

जोनल अफसर सहारा इंडिया जीवराज सिंह अपने कार्यालय में ना बैठते हैं ना हमें या पुलिस प्रशासन को मिलने का समय देते हैं शाखा महासमुंद में मैनेजर या कोई जवाबदार कर्मचारी के अभाव होने के कारण हमें मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ता है इस माह से शाखा महासमुंद में कंप्यूटर सिस्टम जिसमें खाता डिमांड वह भुगतान की प्रक्रिया होती है उसे रायपुर जोनल ऑफिस ले गए हैं फलत: वर्तमान में महासमुंद कार्यालय के नाम पर कमरा खुला रहता है जिस पर कोई कार्य नहीं होता है इस प्रकार हम कह सकते हैं महासंघ शाखा में जोनल अफसर जीवराज सिंह के द्वारा ताला लगा दिया गया है ।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

हमारे द्वारा 3 फरवरी को सिटी कोतवाली महासंघ में एफआईआर के लिए निवेदन किया गया है जिसमें टीआई ने मीडिया के समक्ष स्वीकार किया लेकिन बाद में एफआईआर करने से इंकार कर दिया और कहा हमें 2 दिन का समय दो हम जोनल अफसर पर भुगतान के लिए दबाव बनाएंगे । 9 फरवरी 2021 को सिटी कोतवाली से पुलिस एसआई  टीकाराम सारथी व एक नगर सैनिक को जोनल अफसर से मिलने के लिए रायपुर भेजा गया जो बेनतीजा रहा ।

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

मेच्युरिटी राशि के भुगतान के अभाव में एजेंटों के साथ प्रतिदिन जमाकर्ताओं द्वारा लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया जाता है

जिससे हम एजेंटों का जीना दूभर हो गया है और हमें किसी अनिष्ट

यह पूरी घटना के अंजाम का भय बना हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि थाना प्रभारी को एफआईआर करने का

निर्देश देवें और दबाव बनाकर निर्देशों का भुगतान करवाने की बात कही है

उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,

दिल्ली आदि में सहारा इंडिया का भुगतान हो रहा है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

दिल्ली-गणतंत्र दिवस, 2022 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए ऑनलाइन नामांकन अभी खुली हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2021 है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन केवल पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov.in पर ही ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी।

नारी शक्ति पुरस्कार -2020 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी

सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘जन पद्म’ के रूप में तब्‍दील करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत: सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्व-नामांकन सहित नामांकन/अनुशंसा करें। उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों के बीच सराहे जाने के योग्‍य हैं और जो नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं।

36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस

नामांकन में वे सभी संबंधित विवरण शामिल होने चाहिए जो उपरोक्त पद्म पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट किए गए हैं, जिसमें एक विवरणात्मक या अनुशंसित उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) भी शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही अनुशंसित व्यक्ति की अपने संबंधित क्षेत्र/विषय में हासिल की गई विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा का स्पष्ट रूप से उल्‍लेख किया जाना चाहिए।

विद्युत शुल्क में वृद्धि के विरोध में “आप” करेगी बिजली ऑफिस का घेराव-भूपेन्द्र

इस सम्बंध में गृह मंत्रालय की वेबसाइट (www.mha.gov.in) के ‘अवार्ड्स एंड मेडल्स’ के

शीर्षक वाले पेज पर सारा विवरण मौजूद है। पुरस्कारों से सम्बंधित नियम और

कानूनों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी प्रकार की जानकारी/सहायता के

लिये 011-23092421, +91 9971376539, +91 9968276366,

+91 9711662129, +91 7827785786 पर संपर्क कर सकते है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

हरेली पर पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन,स्वच्छता संकल्प सप्ताह की शुरुआत

हरेली पर पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन,स्वच्छता संकल्प सप्ताह की शुरुआत

महासमुंद-छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली के पावन पर्व के मौके पर तुमाडबरी स्थित मणि कंचन केन्द्र में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं सीएमओ ने लोहा उपकरणों का पूजा अर्चना की गई। साथ ही भारत सरकार की स्वच्छता संकल्प सप्ताह अभियान (कैंपेन) की शुरुआत करते हुए स्वयं के साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई मित्र बहनों के द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों का आयोजन भी किया गया।

खुडखुडिया फड़ से 33,600/- रूपये के साथ 6 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के अंतर्गत एवं हरेली के पावन पर्व पर मिशन क्लीन सिटी द्वारा तुमाडबरी मणि कंचन सेंटर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना के साथ कदम का पौधा लगाया गया। इसके अलावा गंदगी से आजादी कैंपेन की शुरुआत करते हुए पालिका अध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण सहित सफाई मित्र भाई-बहनों ने नगर सहित अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली।

योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारि मान्यता देने की घोषणा

हरेली पर पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन,स्वच्छता संकल्प सप्ताह की शुरुआत

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा में प्रकृति को बहुत ही महत्व दिया जाता है। यहां विभिन्नता में एकता की परंपरा है। इस लिए सभी मिलकार आज बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ हरेली पर्व मनाते हैं। छत्तीसगढ़ के किसान आज के दिन कृषि उपकरणों के अलावा गौ माता की पूजा करते हुए उनकी सुरक्षा और रोगों से बचाव की ईश्वर से कामना करते हैं, और आज से ही छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरुआत होती है।

हरेली पर पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन,स्वच्छता संकल्प सप्ताह की शुरुआत

विद्युत शुल्क में वृद्धि के विरोध में “आप” करेगी बिजली ऑफिस का घेराव-भूपेन्द्र

इस दौरान सफाई मित्र बहनों ने फुगड़ी, कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी में हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में केसर बंजारे प्रथम स्थान पर रहीं।

इसी प्रकार फुगड़ी में अर्चना खोपरेगड़े तथा रस्सा कस्सी में तुमाडबरी की महिलाएं प्रथम रहीं।

इस अवसर सभापति मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, संतोष वर्मा,

सीएमओ ए. के. हालदार, अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, पीआईयू

नीतू प्रधान, मिशन प्रभारी नौशाद बक्श, सुपरवाइजर रमा महानंद, टिकेश्वरी मिरी,

हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस

36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस

धमतरी- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में दुगली वन प्रसंस्करण केंद्र जागृति बालिका समूह की नारायणी टेकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि 36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस व् समूह के द्वारा उत्पादित सामग्री के बारे में बताया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समूह के सदस्यों को और मन लगाकर काम करने हौसला अफजाई की।

नारायणी टेकाम ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एलोवेरा से शैंपू, बॉडीवाश, जेल, जूस के साथ ही मूसली लड्डू और वज्रदंती हर्बल पाउडर का उत्पादन बिरगुड़ी, नगरी और दुगली क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। वर्ष 200-06 से कार्यरत उक्त बालिका समूह की दस सदस्यों को हर रोज 200 रुपए की आय होती है।

36 गढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ ओपन हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन

36 गढ़ में पहली बार एलोवेरा से तैयार हो रहा है जेल, बॉडीवाश, शैंपू व् जूस

समूह द्वारा पिछले साल वर्ष 2020-21 में 19 लाख 75 हजार रुपए की सामग्री तैयार कर रायपुर स्थित मार्ट में बेचा गया हैं। इससे निश्चित ही समूह की सदस्यों का मनोबल बढ़ा है और वे ज्यादा मेहनत कर अपनी आय बढ़ाने और आत्मनिर्भता से सफलता की दिशा में एक एक कर कदम बढ़ाने प्रेरित हो रही हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा के बाद अध्यक्ष नारायणी सहित समूह के सदस्यों को और मन लगाकर काम करने हौसला अफजाई की।

NCA का संयुक्त सैन्य साइकिल अभियान ने 300KM से अधिक की दूरी की तय

ज्ञात हो कि कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में धमतरी वन मंडल के तहत स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार निर्मित हर्बल उत्पाद का प्रदर्शन भी किया गया।

इसमें शहद, हवन सामग्री, बेचंदी चिप्स, बहेड़ा चूर्ण,

त्रिफला चूर्ण, नीम तेल, कालमेघ चूर्ण, हर्बल धुप, आंवला कैंडी, तिखूर पाउडर, मालकांगनी तेल,

दोना पत्तल सहित एलोवेरा जूस, एलोवेरा तेल, एलोवेरा बॉडीवॉश, साबून वगैरह शामिल हैं।

समूह की अध्यक्ष जहां एक ओर मुख्यमंत्री से सीधे बात करने पर हर्ष और गर्व महसूस कर रही थी,

वहीं अन्य सदस्य कुमारी संगीता नेताम, कुमारी रोहिणी मरकाम ने भी और

उत्साहित होते हुए ज्यादा शिद्दत से काम करने की बात कही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विद्युत शुल्क में वृद्धि के विरोध में “आप” करेगी बिजली ऑफिस का घेराव-भूपेन्द्र

राज्य का बजट निराशाजनक, युवाओं को किया गया अनदेखा-"आप" जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र

महासमुंद-आम आदमी पार्टी महासमुन्द द्वारा प्रदेश में बिजली के दामो में 6% की बढ़ोतरी किए जाने व् अन्य मुद्दों को लेकर 10 अगस्त को 11 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के साथ मिल कर महासमुन्द बिजली ऑफिस का घेराव करेगी।

MP के इन शहरों में है मिल रही है बिजली 1 रूपये प्रति यूनिट में जानिए कैसे

आम आदमी पार्टी महासमुन्द के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छ ग की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने ही घोषणा पत्र के विरुद्ध जाते हुए आज ढाई साल के कार्य काल मे ही बिजली के दामो में 6% की बढ़ोतरी कर दी गई है,जो कि जनता के साथ सरासर अन्याय है, आज इस कोरोना काल मे जहां लोंगो का काम धंधा बुरी तरह प्रवाहित है, ऐसे में बिजली के दामो में बढ़ोतरी करना उनकी कमर तोड़ने के बराबर है।

खुडखुडिया फड़ से 33,600/- रूपये के साथ 6 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस की सरकार ने आज गांवो में विधुत कटौती करते हुए गांवों में बिजली आधी कर दी है, किसान परेशान है, जनता हलाकान है।

इन सब मुद्दों को लेकर दिनाँक 10/8/2021 को सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के

कार्यकर्ता जनता के साथ मिल कर महासमुन्द बिजली ऑफिस का घेराव करेगी,

जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

संसदीय सचिव ने दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

संसदीय सचिव ने दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

महासमुंद- शहर के मिनी स्टेडियम के बाल बैडमिंटन ग्राउंड में स्व भागीरथी चंद्राकर की स्मृति में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर व नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की मौजूदगी में चबूतरा शेड निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने खिलाड़ियों की मांग पर दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बाल बैडमिंटन संघ द्वारा स्व भागीरथी चंद्राकर की स्मृति में शेड व चबूतरा निर्माण के लिए लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि संध्या भागीरथी चंद्राकर, पार्षद बड़े मुन्ना देवार, वाय राजा, इजरार अहमद, श्यामल बेनर्जी, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, नरेश चंद्राकर थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने स्व. भागीरथी चंद्राकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सीमांकन का काम पूरा,संसदीय सचिव ने लिया जायजा

संसदीय सचिव ने दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने स्व भागीरथी चंद्राकर के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास को लेकर सोच रखते थे। स्व भागीरथी चंद्राकर ऐसे शख्सियत थे जिनकी कमी क्षेत्रवासियों को हमेशा खलेगी। उन्होंने इस ग्राउंड में दर्शक दीर्घा निर्माण की मांग पर कहा कि इसके लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इसके लिए इस्टीमेट बनाने की बात कही। उन्होंने बाल बैडमिंटन संघ के अंकित लूनिया द्वारा खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।

NCA का संयुक्त सैन्य साइकिल अभियान ने 300KM से अधिक की दूरी की तय

अध्यक्षीय संबोधन में नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि स्व भागीरथी चंद्राकर की मंशा थी यहां मंच का निर्माण हो। जिसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष निधि से इसका निर्माण कराया गया है। इस बात की खुशी है कि उनकी जयंती पर इसका लोकार्पण हुआ है। नपाध्यक्ष ने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर संसदीय सचिव व विधायक के साथ मिलकर खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने काम किया जाएगा। खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव पहल की जाएगी।

संसदीय सचिव ने दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

स्व.राजीव गांधी को अपमानित करने के लिए अवार्ड से नाम हटाया मोदी सरकार ने-राशि

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप

से दिलीप चंद्राकर, संतोष वर्मा, भावना चंद्राकर, अविनाश चंद्राकर,

जब्बर चंद्राकर, माणिक साहू, युवराज साहू, तोषण कन्नौजे,

रेखराज पटेल सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/