महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर के प्रयास से नयापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और लभराखुर्द स्थित शासकीय आईटीआई तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए बीस लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव की मौजूदगी में विकास कार्यों का शुभांरभ किया गया।
शनिवार को दोपहर नयापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात देने पर संसदीय सचिव का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, सुरेश द्विवेदी, पार्षद माधवी सिक्का, मीना वर्मा, कमला बरिहा, संजय शर्मा, गुरूमीत चावला, बादल बघेल, सती चंद्राकर, आवेज खान, चुड़ामणी चंद्राकर मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने पहुंच मार्ग की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती सुगम सड़क योजना के तहत हर सरकारी भवनों तक आसानी से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद विकास दिखने लगा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है। अब हाट बाजार क्लीनिकों के माध्यम से बेहतर उपचार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ अल्विया दास ने यहां सुविधाएं बढ़ाने संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर उन्होंने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इसी तारतम्य शनिवार की शाम लभराखुर्द स्थित शासकीय आईटीआई तक पहुंच मार्ग निर्माण का संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में शुभांरभ हुआ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ढेलू निषाद,
अरूण चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, राजेश साहू, चित्ररेखा तांडी सहित आईटीआई के
बलौदाबाजार-बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में देश की आज़ादी का 75 वां पर्व अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कोरोना महामारी के संक्रमण एवं बचाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के लगभग 59 अधिकारी- कर्मचारियों एवं समाजसेवी संगठन एवं आम नागरिकों का मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश के वाचन में भटगांव एवं सुहेला को पूर्ण तहसील दर्जा देनें क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर हैं। इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा,कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य समारोह पण्डित चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में ठीक सवेरे 9 बजे शुरू हुआ। ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उन्होंने हर्ष और उल्लास के माहौल में रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार जनों का सम्मान कर उनका हालचाल जाना। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूली बच्चों को समारोह से दूर रखा गया। उनका कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं रखा गया था।
महासमुन्द-मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 302 डबल गैस सिलेंडर और चूल्हा आगनबाड़ी केन्द्रों को सौंपे। गृह मंत्री ने महासमुन्द रेस्ट हाऊस में संक्षिप्त कार्यक्रम में 10 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रतीकात्मक रूप में डबल गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया।जिले के आगनबाड़ी केन्द्रों पर गैस के चूल्हें पर बच्चों के लिए अब त्वरित गरम पौष्टिक भोजन बनेगा। आगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिका को धुॅए से भी निजात मिलेगी। इस अलावा भोजन भी समय पर बच्चों को गरमा-गरम मिलेगा।
इस मौकें पर कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में आगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल-खिलौनें, पढ़ाई-लिखाई के व्यावहारिक ज्ञान संबंधी सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के चयनित आगनबाड़ी केन्द्रों में पहले उपलब्ध कराए गए गैस सिलेंडरों और चूल्हें का उपयोग हो रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, खाद्य अधिकारी नीतिश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ हुए सम्मानित
महासमुंद- जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा (IAS) को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में गौठान के
बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें सम्मानित किया।
समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित था।
इस मौकें पर कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल
महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए “तुम कब आजाद होओगे,तिरंगा, खरी-खरी, परिंदे ” सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।
तुम कब आजाद होओगे-आलीशान इमारत।चारों तरह खूब सजावट हो रही थी।नौकर बिरजू सफाई कार्य में व्यस्त था।पास ही उसका छोटा लडका ननकू खड़ा होकर यह सब देख रहा था। कुछ देर बाद उसने बिरजू का हाथ पकड कर पूछा-“,बाबू ,यह सब क्या हो रहा है,कोई शादी ब्याह होने वाला है क्या?” बिरजू ने दिवार से जाला हटाते हुए ,हंँसते हुए कहा-“नहीं रे,कल 15 अगस्त है न।नेताजी से मिलने बड़े -बड़े लोग आयेंगे।खूब खुशियाँ मनायी जायेगी,मिठाइयांँ बाँटी जायेगी।”
ननकू बाल सुलभ मुद्रा मे बोला, -” आज के दिन क्या हुआ था ,बाबू जो कि मिठाई बांँटी जायेगी? बिरजू ने अपनी समझ से 15 अगस्त और 26 जनवरी को गड्ड मड्ड करते हुए बताया-“,बेटा इसी दिन तो हमारा देश आजाद हुआ था।अंँग्रेज भारत छोड़ कर भागे थे। -“बाबू यह आजादी क्या होती है? ननकू की पीली पड़ी आंँखों में उत्सुकता थी।
-आजादी के माने स्वतंँत्रता, किसी का किसी पर दबाव नहीं।सबको अपने ढ़ंग से जीने का पूरा हक होता है” बिरजू बोला।
नन्हें ननकू की आंँखो में बापू का पसीने से भीगा तरबतर शरीर तैर आया। सुबह पांँच बजे से रात को दस बजे तक उसने अपने बाबू को बैल की तरह काम करते हुए ही देखा था।
एक मिनट का भी चैन नहीं।उस पर नेताजी की डांटफटकार अलग। मालकिन की गालियाँ।और खाने मे बची खुची झूठन।उसके मुंँह से एकाएक निकल पडा-“तो बाबू ,तुम कब आजाद होओगे?”बिरजू चुप रहा। वह असहाय भाव से अपना काम करता रहा।उसके बेटे के इस सवाल का जवाब नहीं था।
तिरंगा
-तिरंगा ले लो दादा जी।दो और तीन रुपये में। वे चौंके पलट कर देखा,एक आठ वर्षीय बालक सामान्य,साफ सुथरे कपड़ों में ढ़ेर सारे छोटे-बड़े तिरंगे लिये आवाज लगा रहा था। उनका नित्य नियम सुबह उठकर नहा-धो कर वे चौराहे वाले हनुमानजी मंदिर आते दर्शन करते फिर सामने बने बाल उद्धान की सैर करते।नन्हें नन्हें बच्चों को अपने माता -पिता या पालक के साथ हँसते-खेलते देखना अच्छा लगता।उन्हें अपने पोते की याद आ जाती।
पास पहुंच कर पूछा-पढ़ते लिखते नहीं हो?उतर मिला- जी चौथी कक्षा में हूं।बीमारी की वजह से शालाऐं बंद है। उन्होंने पूछना चाहा कि इस तरह से झंड़े बेच रहे हो? इसका अपमान नहीं होगा? वह क्या समझा पता नहीं पर,स्वगत बुदबुदाया,दीदी ने बताया है कि लोग तो देश को बेच रहे है,मैं तो पेट की खातिर….।
पता चला,पिता चल बसे।माँ सिलाई बुनाई का कार्य करती है।इन दिनों बीमार है।पडोस की दीदी ने यह दिये है। उन्हों ने पचास रूपये के तिरंगे लिये।बालक खुश हो गया।वे आगे बढ़े,बगीचे में ढ़ेर सारे बच्चे आये हुए थे,उन सबको एक एक तिरंगा देकर समझाया,यह हमारे देश की शान है।इसे गिरने मत देना।बच्चों ने हामी भरी।वे खुश हुए। दूर से देखा तो वह बालक उनकी तरफ स्नेह भरी नजरों से देख रहा था।उन्होंने हाथ उठा कर उसे विदाई दी।
खरी-खरी
एक चैनल के स्टुडियो में लाइव टेलीकास्ट चल रहा था।विषय था,सरकार का फैसला शराब दुकान को खोलने बाबत,उचित या अनुचित। पक्ष-विपक्ष के नेताओं के अलावा वरिष्ठ पत्रकार,एक धर्म गुरु साथ ही एक प्रसिद्ध राजनैतिक विशलेष्क महोदय को भी आमंत्रित किया गया है।वे मानव मन के भी जानकार थे।
डिबेट सफल रही।खासकर विश्लेषक महोदय ने शराब की बुराइयों का जोरदार वर्णन किया।सब उनकी वाक प्रतिभा का लोहा मान गये। काफी आदि की औपचारिकता के बाद विश्लेषक महोदय रवाना हुए।बाहर स्टुडियो के गेट पर एक पुराने मीडिया कर्मी से उनकी मुलाकात हो गयी। मीडिया कर्मी ने विश्लेषक महोदय को साधुवाद देते हुए कहा-“आज आपने खूब खरी खरी सुनायी।सबकी बोलती बंँद हो गयी।” विश्लेषक महोदय ने मीडिया कर्मी के कंँधे पर हाथ रखा,-वो तो भाई जोश जोश में सब कह गया।”
फिर धीमे स्वर में बोले-“राज की बात बताऊँ।बिना हलक में उतारे ज्ञान की बात निकलती ही नहीं।सच कहूँ,एक माह से ज्यादा हो गया था,गला तर किये हुये।घर में एक बूँद भी न थी।जैसे ही सरकार ने खोलने का एलान किया, वैसे ही सहायक को भेज कर चार पांच अच्छे ब्रांड की बाटल मंगवा कर रख ली।जाने कब बंद करने का आदेश आ जाये।”
थोडी़ देर रूकने के बाद बोले,”–चलता हूँ।रूचि रखते हो तो शाम को बंगले पर आ जाना।तुम्हारी भाभी प्याज के पकौड़े बढ़िया बनाती है।”फिर फुसफसाते हुए बोले,-” मिल बैंठेगे दो यार…पर हाँ सोशल डिस्टेंशन मेंटेन करते हुए।फिर ढ़ेर सारी बातें करेंगे,समाज की,शासन की और शराब की।” उन्होंने जोर का ठहाका लगाया और बढ़ गये अपनी कार की तरफ।
परिंदे-
अचानक अरूपा का फोन आया तो अन्विति आश्चर्य मिश्रित भाव से उछल पड़ी। वे दोनों कालेज के दिनों की सहेलियाँ थी।फिर विवाह और बाद में बच्चे हो गये।धीरे धीरे सम्पर्क टूटता गया। औपचारिक बातों के दौरान अरूपा ने बताया कि बेटी डाक्टर है,और वेलसेट है।बेटा एक्सपोर्ट इंपोर्ट बिजनेस में है,बहु हाउस वाइफ है,एक पोता भी है।
अचानक अरूपा के स्वर में तल्खी आ गयी।पूछने पर बोली,-“आज बहु ने पहली बार उनका विरोध किया।सामने से जवाब दिया।” अन्विति समझ गयी।वह पढ़ीलिखी सफल गृहिणी थी।आजकल तो लगभग हर घर की यही कहानी है।सांत्वना आदि देकर पूछा तो अरूपा खुल कर बोली-“अब तक तो सब ठीक चला।पर,आज बहु कह रही थी,-‘बारह बरसों से आपको सुनते चली आ रही हूँ, अब नहीं… अब मैं भी कहूंगी.. मेरा बच्चा भी अब बड़ा हो गया है।इस घर पर मेरा भी बराबरी का हक है’।बेटा भी आजकल बहु का होकर रह गया है।शिकायत करो तो हँस कर टाल जाता है।शायद अब वे अलग रहना चाहते है।पर,मेरे मोह का क्या करूं,मेरा तो इकलौता बेटा है।उससे अलग कैसे रह पाऊंगी।”
अन्विति ने अपनी बात कही कि मेरे भी दोबेटे है,बहुएं है,एक प्यारा सा पोता है।वे अपनी अपनी जाब के सिलसिले में बड़े शहरों में रच-बस गये है।हम दोनों साल में दो बार उन सबके यहाँ जाते है।साल में दो तीन बार वे सब यहाँ आजाते है।और पारिवारिक कार्यक्रमों में तब एक साथ आ जुटते है।कोई दखल नहीं।सब स्वतंत्र,समझदार।ऐसे में प्रेम भी बना रहता है।
आगे वे बोली-“शादी से पहले तुम ही कहती थी न कि सबको अपने ढ़ंग से जीने का हक है।बस यही बात फालो करे।साथ रहो तो प्रेमपूर्वक और अलग रहो तो भी मतभेद रहे पर,मनभेद नहीं हो।”
” -सारे मोह त्याग दो।यही मोह जीवन में हमें बहुत तकलीफ़ देता है।”” -एक बात और बहु को बेटी समझ कर व्यवहार करो,फिर देखो वह तुम्हारे कदमों में आ बिछेगी।”-“अरुपा,बच्चे अब बड़े है गये है, उन्हें अपनी उड़ान उड़ने दो।नहीं तो आगे पछतावे के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं आयेगा।” अरुपा ने फोन रख दिया था।
अन्विति सोच रही थी कि निजी संबंधों में हमारे “ईगो” ही आड़े आते है।वरना प्यार और स्नेह के बीच पारस्परिक मतभेद के लिये तो जगह ही शेष नहीं रह जाती।वे अरूपा को जानती थी।मन ही मन ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि उनके बीच सब ठीक हो जाये।।
बलौदाबाजार- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ 2021सहित सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजें जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पार्षद रूपेश ठाकुर कलेक्टर सुनील कुमार जैन सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर,नगर पंचायत पलारी के पूर्व अध्यक्ष गोपी साहू,वकील आलोक अग्रवाल,गंभीर सिंह ठाकुर,उत्तम जायसवाल उपस्थित रहें।
जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दौड़ एवं आपसी सद्भावना को बढाने हेतु खेल का आयोजन किया जाता हैं। इस तारतम्य में फ्रेंड्स क्लब एवं जूनियर क्लब के बीच मे फुटबॉल मैच का खेल खेला गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भी ग्राउंड में जोर आजमाइश किया उन्होंने फुटबॉल खेल कर खूब आनंद उठाया।
खेले गये मैच में फ्रेंड्स क्लब विजेता एवं जूनियर क्लब उपविजेता रहा। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव,तहसीलदार मयंक अग्रवाल,
नायब तहसीलदार नीलिमा भोई,सीएमओ राजेश्वरी पटेल, खेल विभाग से
शिवकुमार बांधे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने किया।
दिल्ली-एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं की वजह से होने वाला प्रदूषण सभी देशों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौती बन गया है। भारत एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के कचरे से होने वाले प्रदूषण को कम करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्ष 2019 में आयोजित चौथे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में, वैश्विक समुदाय के सामने एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के प्रदूषण से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केन्द्रित करने की तत्काल जरूरत को स्वीकार करते हुए भारत ने इस प्रदूषण से निपटने से संबंधित एक प्रस्ताव पेश किया था। यूएनईए-4 में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 तक एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के आह्वान के अनुरूप, भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्थलीय एवं जलीय इकोसिस्टम पर बिखरे हुए प्लास्टिक के कचरे के प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 को अधिसूचित कर दिया है। यह नियम वर्ष 2022 तक कम उपयोगिता और कचरे के रूप में बिखरने की अधिक क्षमता रखने वाली एकल उपयोग की प्लास्टिक वस्तुओं को प्रतिबंधित करता है।
1 जुलाई, 2022 से पॉलीस्टीरीन और विस्तारित पॉलीस्टीरीन समेत निम्नलिखित एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित किया जाएगा: -प्लास्टिक की छड़ियों से लैस ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की छड़ियां, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ियां, आइसक्रीम की छड़ियां, सजावट के लिए पॉलीस्टीरीन (थर्मोकोल) प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसी कटलरी, मिठाई के डिब्बों के चारों ओर लपेटी जाने या पैकिंग करने वाली फिल्म, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिरर।
हल्के वजन वाले प्लास्टिक कैरी बैग की वजह से फैलने वाले कचरे को रोकने के लिए 30 सितंबर, 2021 से प्लास्टिक कैरी बैग की मोटाई 50 माइक्रोन से बढ़ाकर 75 माइक्रोन और 31 दिसंबर, 2022 से 120 माइक्रोन कर दी गई है। मोटाई में इस वृद्धि के कारण प्लास्टिक कैरी का दोबारा उपयोग भी संभव होगा।
महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर धमतरी जिले में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में स्वतंत्रतता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया गया है।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रगान होगा और फिर राज्य गीत गाया जाएगा। सुबह 9.05 बजे सलामी और सवा 9 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
समारोह में नक्सल मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से
सम्मानित किया जाएगा। बाद इसके कोरोना वारियर्स, उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों
को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
महासमुंद-पूरे भारत देश में कल रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा । इस मौक़े पर जिला मुख्यालय में शनिवार को ज़िला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी, खेल प्रेमी व शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक व मीडिया प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। तहसील कार्यालय के सामने बच्चों द्वारा योगा एवं जुंबा और कराटे का रोचक प्रदर्शन किया ।
संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर और कलेक्टर डोमन सिंह ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई।स्वतंत्रता की दौड़ जिला मुख्यालय यातायात थाना की पास बरोंडा चौक से प्रातः 07.30 बजे शुरू हुई । संसदीय सचिव एवं विधायकविनोद चंद्राकर कलेक्टर डोमन सिंह ध्रुव , पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत आकाश छिकारा,संयुक्त कलेक्टर सुनील चन्द्रवंशी,एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल, ज़िला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे सहित लगभग 300 नागरिकों ने इस स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लिया ।कोरोना -19 नियमों का पालन किया गया । प्रतिभागियों को सेनेटाइजर उपयोग करते हुए मास्क वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया।
महासमुंद-सिंघोडा पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से 40 किलो गांजा, एक सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो कार बिना नंबर जप्त किया है, जप्त गांजा की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत कार्यवाही की गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवम थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर NH 53 रोड रवाना होकर NH 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी कर ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था ।
ओडिशा की ओर से आ रही टाटा इंडिगो जो बिना नंबर की वाहन थी वाहन की तलाशी ली गई पिछले सीट के पीछे बना विशेष चेंबर में 20 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला उसको बिक्री के उत्तरप्रदेश ले जाना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी अवधेश मिश्रा पिता रविंद्र प्रसाद मिश्रा (25) निवासी ग्राम रामपुर सोइरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफतार किया गया है ।
महासमुंद-भारतीय लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद के उच्च सदन राज्यसभा में केंद्र सरकार के इशारों में मार्शलों द्वारा महिला सांसदों के साथ अपमानजन बर्ताव धक्का मुक्की की घटना, अत्यंत निंदनीय है..यह घटना सदन की गरिमा को कलंक लगाने जैसा है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने जारी प्रेस-नोट में कही है।
प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने कहा कि सदन के मार्शलों द्वारा सत्ता में आसीन लोगो के इशारे में महिला सांसदों को धक्का मुक्की व चोट पहुचाना उनके तानाशाही रवैयों को प्रदर्शित करता है । एक तरफ इसी सरकार में बैठे लोग और उनका दल मातृ शक्ति स्वरूपा महिलाओं को माँ कौशल्या, देवकी ,यशोदा कहकर उनकी महत्त्वता का गुणगान करते थकता नही वही दूसरी ओर लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में इन्ही शक्ति स्वरूपा महिलाओं के साथ अपमान जनक घटनाओं को अघोषित रूप से अंजाम देने का कार्य किया जाता है ।
ऐसी घटनाओं ने इनके असली चेहरे की पहचान भारतीय जनमानस को करा दी है l महिला सांसदों के साथ घटना देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को शर्मसार व तार तार करने वाला है । लोकतंत्र में संसद को मंदिर की तरह परिभाषित किया गया है आज की यह घटना..से स्पष्ट हो गया है कि लोकतंत्र के मंदिर में पुजारी की जगह पाखंडी विराजमान है जो पवित्र मंदिर की गरिमा के विपरीत आचरण करने में तुले है।
प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने घटना की कठोर शब्दो मे निंदा करते हुए कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों की निर्मम हत्या करने जैसे प्रतीत हुआ है व सत्ता में
आसीन सरकार की कार्यशैली हिटलरशाही की भांति है जो लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने
वालों को देशद्रोही का खिताब देती है और अपने नित हिटलरशाही फरमान रूपी
योजनाओ को जनता के सिर पर अनावश्यक थोप कर उनके जीवन के