Home Blog Page 260

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भुनेश्वर- केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को सम्बलपुर डिविजन के स्टेशन बलांगीर का दौरा किया उन्होंने अपने दौरे में बताया कि राज्य में चल रही रेल परियोजनाओं को तेजी से निर्माण कार्य और जल्द पूरा करने को प्राथमिकता दी जा रही है।परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए खुर्दा रोड-बलांगीर रेल लाइन के लिए दोनों ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। बिछुपल्ली से सोनपुर और महिपुर से नौगांव/दसापल्ला तक निर्माण कार्य जोरों पर है।

इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परियोजना को पूरा करने के लिए हमें सभी एजेंसियों के सहयोग की आवश्यकता है। बलांगीर-नुआपाड़ा रेल लाइन की मांग पर वैष्णव ने कहा कि इसकी उचित स्तर पर समीक्षा की जाएगी और इस पर व्यवहार्यता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी कहा कि नोरला में लोको ओवरहालिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। रेल मंत्री ने बलांगीर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन से भी बातचीत की और हर विषम परिस्थितियों में उनके कार्यों की प्रशंसा की। रेल मंत्री ने महिला प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया, स्टेशन मास्टर से बातचीत की, पीएफ3 के दूसरी ओर की जमीन की जानकारी ली और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की।

भारतीय रेलवे में आधुनिक ट्रेन नियंत्रण प्रणाली सुनिश्चित की जाएगी

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालयों का निरीक्षण और स्टेशन पर सफाई की समीक्षा करते हुए, मंत्री ने स्वच्छता के लिए स्टेशन अधिकारियों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर टी स्टॉल व अन्य स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

रेल मंत्री ने बताया कि स्टेशन पर अपने इलाके को साफ-सुथरा रखना उनकी जिम्मेदारी है।

रेल मंत्री ने स्टेशन के बेंच पर बैठकर लोगों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक भी लिया.

क्षेत्र के दौरे के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए,रेल मंत्री ने कहा कि,

उन्होंने केबीके क्षेत्र का भ्रमण किया और समस्याओं और मुद्दों को देखा और क्षेत्र

के विकास की दिशा में काम करने का वादा किया।

उक्ताशय की जानकारी भुनेश्वर डिविजन के जनसम्पर्क अधिकारी बी.तपन कुमार द्वारा दी गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

दिल्ली-नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना की शुरूआत की है। यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचित फ्लेक्सिबिलाइजेशन योजना के तहत स्थापित की जाने वाली पहली सौर परियोजना भी है। सौर पीवी परियोजना का उद्घाटन आज एनटीपीसी के आरईडी संजय मदान के द्वारा किया गया।

जलाशय में स्थापित किये गए इस तैरते हुए सोलर इंस्टॉलेशन को अद्वितीय एंकरिंग डिज़ाइन (Unique Anchoring Design) में बनाया गया है और यह एक आरडब्ल्यू जलाशय में करीब 75 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस फ्लोटिंग सोलर परियोजना के जरिये 1 लाख से अधिक सोलर पीवी मॉड्यूल (Solar PV Module) से बिजली पैदा करने की क्षमता है। इससे न केवल लगभग 7,000 घरों को रोशन करने में सहायता मिलेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 1,3640 लाख लीटर पानी की बचत होने की भी उम्मीद है। इतना पानी 6,700 घरों की वार्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

विश्व के सबसे बड़े ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट से 2022-23 में मिलेगी सौर ऊर्जा

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

2000 मेगावाट का कोयला आधारित सिम्हाद्री स्टेशन परियोजना बंगाल की खाड़ी से सीडब्ल्यू सिस्टम (CWSystem) के लिए समुद्री जल प्राप्त करने वाली पहली बिजली परियोजना है, जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से कार्य कर रही है। एनटीपीसी ने सिम्हाद्री में पायलट आधार पर हाइड्रोजन आधारित माइक्रो-ग्रिड प्रणाली (Hydrogen Based Micro-Grid System ) स्थापित करने की भी योजना बनाई है।

आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य प्रगति पर है- BIS महानिदेशक

66900 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ, एनटीपीसी समूह के पास 29 नवीकरणीय परियोजनाओं सहित 71 पावर स्टेशन हैं। एनटीपीसी ने वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट (जीडब्ल्यू) अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। एनटीपीसी भारत की ऐसी पहली ऊर्जा कंपनी भी है

जिसने ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता (United Nations high level talks)

के हिस्से के रूप में अपने ऊर्जा समझौता लक्ष्यों को घोषित किया हुआ है।

एनटीपीसी समूह के पास 17 गीगावाट से अधिक ऊर्जा क्षमता निर्माणाधीन है,

जिसमें 5 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं।

पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से सस्ती कीमतों

पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति एनटीपीसी की पहचान रही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य प्रगति पर है- BIS महानिदेशक

आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य प्रगति पर है- BIS महानिदेशक
fail foto

दिल्ली-भारत में आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने के कार्य में हो रही प्रगति के विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीआईएस के महानिदेशक ने कहा कि हॉलमार्किंग योजना को बड़ी सफलता मिल रही है और अल्प अवधि में ही 1 करोड़ से अधिक आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी अवधि के दौरान, 90,000 से अधिक आभूषण-निर्माताओं ने पंजीकरण भी कराया है।

उन्होंने कहा कि आभूषण-निर्माताओं के समर्थन और सहयोग के कारण इस योजना को बड़ी सफलता मिली है, जो इस तथ्य से परिलक्षित होती है कि पंजीकृत आभूषण-निर्माताओं की संख्या बढ़कर 91,603 हो गई है। 1 जुलाई, 2021 से 20 अगस्त तक हॉलमार्क के लिए प्राप्त एवं हॉलमार्क अंकित किए गए आभूषणों की संख्या क्रमशः एक करोड़ सत्रह लाख और एक करोड़ दो लाख हो गयी है। हॉलमार्क के लिए अपने आभूषण भेजने वाले आभूषण-निर्माताओं की संख्या 1 जुलाई से 15 जुलाई के दौरान 5,145 से बढ़कर 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2021 के दौरान 14,349 हो गई है और 861 एएचसी ने एचयूआईडी- आधारित प्रणाली के तहत हॉलमार्क अंकित करने का कार्य शुरू कर दिया है।

देश के 256 जिलों में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य,40 लाख रुपये के ज्वैलर्स को छुट

आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य प्रगति पर है- BIS महानिदेशक
fail foto

हॉलमार्क अंकित करने की गति के मुद्दे पर विचार करते हुए बीआईएस के महानिदेशक ने कहा कि हॉलमार्क अंकित करने की गति में धीरे-धीरे और संतोषजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2021 तक के पखवाड़े के दौरान 14.28 आभूषणों का हॉलमार्क किया गया, लेकिन 1 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 41.81 लाख हो गया। 20 अगस्त 2021 को किसी एक दिन में 3 लाख 90 हजार आभूषणों का हॉलमार्क किया गया। उन्होंने कहा कि एक साल में 10 करोड़ आभूषणों की हॉलमार्किंग में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि देश में हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाए तो यह आभूषणों की संख्या का एक अनुमानित आंकड़ा है।

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा

बीआईएस के महानिदेशक ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया कि मांग पूरी करने के लिए 256 जिलों में एएचसी की क्षमता पर्याप्त नहीं है। उन्होंने डाटा साझा करते हुए कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2021 तक आभूषण प्राप्त करने वाले 853 एएचसी में से सिर्फ 161 एएचसी ऐसे थे, जिन्हें प्रति दिन 500 से ज्यादा आभूषण प्राप्त हुए और 300 से एएचसी को प्रति दिन 100 से कम आभूषण प्राप्त हुए।

आभूषणों पर हॉलमार्क अंकित करने का कार्य प्रगति पर है- BIS महानिदेशक

प्रदेश में अब तक 744.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,सुकमा जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा

उन्होंने कहा कि सरकार आभूषण उद्योग की मांग के प्रति सुलभ और संवेदनशील रही है,

साथ ही उनकी वास्तविक मांगों के प्रति सराहना और समायोजन की अनुकरणीय भावना दिखाई है।

अनिवार्य हॉलमार्किंग की योजना शुरू करने से

पहले एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था और इस समिति की तीन बैठक हो चुकी हैं।

अनिवार्य हॉलमार्किंग की शुरुआत के बाद, अनिवार्य हॉलमार्किंग के

सुगम कार्यान्वयन के उद्देश्य से उपाय सुझाने के लिए एक परामर्श समिति

का गठन किया गया था। इस समिति की छह बैठक हो चुकी हैं और

कुछ दिन पहले उसने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

225लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 01आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

225लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 01आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद- पुलिस चौकी बलौदा में पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ के बिक्री मामले बड़ी कार्यवाही करते हुए 225 लीटर  महुआ शराब के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार  20अगस्त को मुखबीर की सूचना मिली की ग्राम खोखेपुर में बुलु नाम के व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिये अपने, घर,बाढ़ी, कोठा में रखा हुआ है इस जानकारी पर पुलिस की टीम मौके में जाकर निरीक्षण करने पर बुलु उर्फ किर्तन पिता धर्मदास साहु (32)ग्राम खोखेपुर चौकी बलौदा थाना सरायपाली के पास से अवैध रूप से 4 नीले रंग के 50-50लीटर वाली प्लास्टिक के जरीकेन  व 01नीले रंग के 30 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन सहित कुल 225 लीटर अवैध महुआ शराब जिसका बाजार मूल्य लगभग 45000 रुपये को ग्राहक की तलाश करते हुए मिला ।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई करीब डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद

225लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 01आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर न्यायीक रीमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान,वीरेंद्र सेठ,

वीरेंद्र कर,महिला आरक्षक सरोज टेकाम शामिल रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रदेश में अब तक 744.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,सुकमा जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा

प्रदेश में अब तक 744.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,सुकमा जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा

रायपुर- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक प्रदेश में 744.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1087.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 501.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 620.9 मिमी, सूरजपुर में 943.9 मिमी, बलरामपुर में 775.8 मिमी, जशपुर में 765.5 मिमी, कोरिया में 793.1 मिमी, रायपुर में 620.0 मिमी, बलौदाबाजार में 729.6 मिमी, गरियाबंद में 631.5 मिमी, महासमुंद में 588.9 मिमी दर्ज की गई है।

बलौदाबाजार जिला में चिटफण्ड से रकम वापसी के लिए मिले 1.68 लाख आवेदन

इसी तरह से धमतरी में 639.6 मिमी, बिलासपुर में 799.6 मिमी, मुंगेली में 742.3 मिमी, रायगढ़ में 647.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 779.6 मिमी, कोरबा में 1085.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 865.1 दुर्ग में 683.7 मिमी, कबीरधाम में 609.4 मिमी,

राजनांदगांव में 561.0 मिमी, बेमेतरा में 856.8 मिमी, बस्तर में 735.2 मिमी,

कोण्डागांव में 725.1 मिमी, कांकेर में 634.6 मिमी, नारायणपुर में 824.5 मिमी,

दंतेवाड़ा में 788.4 मिमी और बीजापुर में 809.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा

महेश राजा की लघुकथा कान्वेंट कल्चर ,टेढ़ी पूँछ वाला कुत्ता ,उदाहरण व् ए.टी.एम

महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए आलोचक मित्र,कार्य  कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है

आलोचक मित्र- मित्र ने मेरी एक सामयिक रचना पर त्वरित टिप्पणी की,-“आजकल खूब अच्छा लिख रहे हो।कथ्य भी अच्छा है,पर संस्मरण उस पर हावी हो रहे है।इससे सावधान रहना होगा।यू नो,अंग्रेज़ी शब्दों कै प्रयोग के मोह से बचना होगा।बाकी सब लगभग ठीक है।प्लीज,टेक केअर एन्डकीप ईट अप।”

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा
fail foto

कार्य कुशलता

सेवानिवृत्ति के समय किसी ने उनसे पूछा,-“सरकारी विभाग मे इतने अच्छे ढंग से पैंतीस साल,सफलतापूर्वक गुजारने का राज?” वे मूंछों मे मुस्कुराये,-“मैं किसी भी कार्य को पैन्डिंग नहीं रखता था।जो भी फाईल मेरी मेज तक आती थी,कोई न कोई आब्जेक्शन लगाकर दूसरे प्रभाग मे भेज देता था।मेरी सफलता का राज है कि मैंने अपने सेवाकाल मे हर कार्य मे केवल ‘”आब्जेक्शन”ही लगाये है।

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा
fail foto

पोस्टर

सरकार भंग होते ही दुकानदार ने अपनी दुकान पर लगे पार्टी के पोस्टर निकाल दिये। मैंने कहा,-“आप तो इस पार्टी के समर्थक रहे है…फिर…आपने पोस्टर क्योँ निकाल दिये?” वह बोले,-‘आजादी के बाद हम पोस्टर बदल बदल कर ही तो अपनी दुकान चला रहे है।’

 चुनाव

बारिश हो रही थी।तालाब मे पानी भरने लगा था।शाम होते ही मेढ़कों ने टर्राना शुरु कर दिया था। मेंढ़की ने अपने मेंढ़क से कहा-“,क्यों जी।यदि अपने तालाब में चुनाव होने लगे तो क्या तुम चुनाव लडोगे?” मेंढ़क संँयत स्वर मे बोला -“डियर?साँपों के रहते हुए मुझे कौन टिकट देगा?”

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा
fail foto

कुत्ता और ईंसान

सनी जब छोटा था,तब उसके पापा रोज सुबह -शाम आंँगन में उसे लेकर बैठते।किचन से रोटी मंँगवाते।फिर मुहल्ले के कुत्ते मोती को आवाज लगाते,तू…तू…तू…।मोती दौड़ा चला आता,सनी के हाथ से उछल उछल कर रोटी के टुकड़े खाता,इधर उधर दौड़ता,खेलता कूदता।

नन्हा सनी दोनों हाथोँ से ताली बजाता खुश होता। समय बदला।दिन फिरे।सनी के पापा को बिजनेस में बडा लाभ मिला।उन्होंने तीन मंझिला बंगला बनवा लिया। सनी बड़ा हो गया।स्कूल जाने लगा।पर जब भी घर पर होता,मोती को अवश्य बुलाता।,तू…तू..तू…। मोती भी बचपन के मित्र की आवाज सुन दौड़ा चला आता।

आलोचक मित्र,कार्य कुशलता,पोस्टर,चुनाव,कुत्ता और ईंसान:- महेश राजा की लघु कथा
fail foto

दोनों साथ खूब खेलते। एक दिन सनी के पापा शाँप से जल्दी लौट आये।सनी को मोती के साथ खेलते देख कर बहुत नाराज हुए।उन्होंने मोती को भगाया।सनी को भीतर ले गये।मोती निरीह नेत्रों से सनी को देखता,भाग खड़ाहुआ। पापा ने सनी को डांँटते हुए कहा-,गंदी बात है बेटा,अच्छे बच्चे मुहल्ले के गंदे कुत्तों के साथ नहीं खेलते।सनी रोने लगा।खिड़की पर जा खड़ा हुआ।दूर मोती ड़बड़बाई आंखो से उसे देखता रहा फिर उसके पापा की आवाज सुन कर कोने मे दुबक गया।

सनी के पापा उसे समझा रहे थे,-बेटा ये गंदे है,इनको छूने से ईंन्फेक्शन हो जाता है। सनी का अबोध मन यह मानने को तैयार न था।बचपन से ही तो वह मोती के साथ खेलता चला आ रहा था।वह जोर जोर से रोने लगा। उसके पापा ने उसे गोदी मे उठा लिया।दुलारा,-थोडा बडा हो जाओ फिर तुम्हारे लिये अच्छी नस्ल का डाँगी लाकर देंगे।

परिचय

महेश राजा
जन्म:26 फरवरी
शिक्षा:बी.एस.सी.एम.ए. साहित्य.एम.ए.मनोविज्ञान
जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय संचार लिमिटेड।
1983से पहले कविता,कहानियाँ लिखी।फिर लघुकथा और लघुव्यंग्य पर कार्य।
दो पुस्तकें1/बगुलाभगत एवम2/नमस्कार प्रजातंत्र प्रकाशित।
कागज की नाव,संकलन प्रकाशनाधीन।
दस साझा संकलन में लघुकथाऐं प्रकाशित
रचनाएं गुजराती, छतीसगढ़ी, पंजाबी, अंग्रेजी,मलयालम और मराठी,उडिय़ा में अनुदित।
पचपन लघुकथाऐं रविशंकर विश्व विद्यालय के शोध प्रबंध में शामिल।
कनाडा से वसुधा में निरंतर प्रकाशन।
भारत की हर छोटी,बड़ी पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लेखन और प्रकाशन।
आकाशवाणी रायपुर और दूरदर्शन से प्रसारण।
पता: महेश राजा वसंत /51,कालेज रोड़।महासमुंद।छत्तीसगढ़।
493445
मो.नं.9425201544

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

महासमुन्द- बस स्टैंड स्थित चांडक पेट्रोल पम्प के गोडाउन से एचपीसीएल कम्पनी का रेसर 4  आयल का 170 डिब्बा कीमत 52,700 रूपयें की है, गोडाउन के दरवाजे का स्क्रू निकालकर चोरी करने के मामले में थाना सिटी कोतवाली द्वारा 03 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ भादवि की धारा 457,380,34,411  के तहत् कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 19अगस्त को चांडक पेट्रोल पम्प के ओनर विठठ्ल दास चांडक पिता गुलाकी दास चांडक तुमगांव रोड़ महासमुंद द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके पेट्रोल पम्प जो विगत चार माह से बंद है के गोडाउन से एचपीसीएल कम्पनी का रेसर 4  आयल का 170 डिब्बा जिसकी कीमत  52,700 रूपयें की है, गोडाउन के दरवाजे का स्क्रू निकालकर कोई अज्ञात चोरी कर लिया है।

तेंदुआ शिकार मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ Arms Act के तहत FIR दर्ज

रिपोर्ट पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम को चोरो को पकड़ने के लिए  निर्देशित किया। पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली  कि इदगाह भाठा देवार डेरा निवासी नागेश देवार एवं लीलाधर साहू द्वारा इंजन आयल किसी के पास बेचे है। इस सूचना पर से नागेश देवार एवं लीलाधर साहू को लाकर पुछताछ करने पर बताये कि लीलाधर साहू पूर्व में चांडक पेट्रोल पम्प में नौकरी करता था। पेट्रोल पम्प बंद होने के बाद भी उसका पेट्रोल पम्प में आना जाना लगा रहता था। गोड़ाउन में रखे इंजन आयल के बारे में जानकारी थी।

रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

जिसे चुराने हेतु नागेश देवार से साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाकर थोड़ी थोड़ी मात्रा में चोरी करते रहे। ये दोनो कार्टून में रखे इंजन आॅयल के डब्बे को निकालकर बोरी में रखे लेते थे एवं कार्टून को उसी स्थान पर यथावत् रख देते थे। उक्त सभी चोरी के इंजन आयल को गुलशन चैक स्थित मनोज आटो सेंटर के मालिक मनोज सोनबेर के पास 100 रूपयें के दर से बेच दिया था।

बिक्री के पैसे को दोनो आपस में बराकर बांटकर जुआ, शराब आदि मेें खर्च कर दिये थे।

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 2024 व् 2028 ओलिंपिक के लिए

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु)

महासमुंद नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी शेरसिंह बंदे,

सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, श्रवण दास, प्रकाश नंद,

मिनेश ध्रुव छत्रपाल सिन्हा, शुभम पांडे, पियूष शर्मा, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बलौदाबाजार जिला में चिटफण्ड से रकम वापसी के लिए मिले 1.68 लाख आवेदन

बलौदाबाजार में जिला स्तर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का हुआ गठन

बलौदाबाजार- चिटफण्ड कम्पनियों से रकम वापसी के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कुल 1 लाख 68 हज़ार 435 आवेदन प्राप्त हुये हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार निवेशकों से आवेदन प्राप्ति के लिए 20 अगस्त 2021अंतिम दिन निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में आवेदन लेने के लिए जिले की सभी पांचों अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालयों में माकूल व्यवस्था की गई थी।

प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए लिए हैं कई निर्णय-विनोद चंद्राकर

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि अंतिम तिथि 20 अगस्त तक जिले में कुल 1 लाख 68 हज़ार 435 आवेदन मिले हैं। इनमें से 82 हज़ार 286 आवेदनों के ऑनलाइन एण्ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में सबसे ज्यादा 65 हज़ार 357 आवेदन बलौदाबाजार अनुविभाग से मिले हैं। इसमें बलौदाबाजार और पलारी दोनों तहसील के निवेशकों के आवेदन शामिल हैं।

इसी प्रकार सिमगा अनुविभाग से 29 हज़ार 971 आवेदन, बिलाईगढ़ अनुविभाग से 28 हज़ार 185 आवेदन, भाटापारा अनुविभाग से 23 हज़ार 670 आवेदन और कसडोल अनुविभाग से 21 हज़ार 252 आवेदन पत्र सम्बन्धित कम्पनियों से रकम वापसी के लिए शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए लिए हैं कई निर्णय-विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के किसानों के चेहरे पर भूपेश सरकार ने मुस्कान ला दी है। बीते ढाई सालों में किसानों को करीब 59 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कई निर्णय लिए हैं।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रदेश के 21 लाख धान तथा गन्ना उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूप्ए आदान सहायता की दूसरी किश्त की राशि उनके खातों में डाली गई है। कोरोना महामारी के इस आपदा के दौर के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को यह राशि देकर उनका जीवन सुखमय बनाने में लगातार प्रयासरत है। इसके पूर्व बीते ढाई सालों में धान के समर्थन मूल्य के रूप में किसानों को अब तक 46 हजार 640 करोड़ रूपए तथा फसल उत्पादकता आदान सहायता के रूप में 12 हजार 500 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।

प्रदेश सरकार ने संग्राहकों को दी राहत, 17 रुपए के बजाय 30 रुपए में होगी महुआ फूल की खरीदी-

प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए लिए हैं कई निर्णय
fail foto

उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि किसान खुशहाल होगा, तभी प्रदेश खुशहाल होगा। विकास की इसी दूरगामी सोच के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है। यह योजना भूपेश सरकार की कृषक हितैषी सोच को साफ-साफ दर्शाती है। इससे छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 2024 व् 2028 ओलिंपिक के लिए

संसदीय सचिव ने भूपेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि

राज्य सरकार किसानों की धान 25 सौ रूपए में खरीदी है।

प्रदेश में गौ पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए गोबर दो रूपए किलो में

खरीदा जा रहा है और इसी गोबर से खाद बनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार

लगातार किसानों, आम गरीब जनता को उनका हक व सम्मान दिलाकर उनका जीवन स्तर सुधारने में लगी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तेंदुआ शिकार मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ Arms Act के तहत FIR दर्ज

तेंदुआ शिकार मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ Arms Act के तहत FIR दर्ज
fail foto

भोपाल-वन मण्डल इंदौर की बीट नयापुरा में वन कक्ष-222 में घायल एक तेंदुआ प्रकरण में लिप्त 4 आरोपियों के पास से जीवित वन्य-प्राणी कछुआ और वन्य-प्राणी जंगली सुअर के 6 जबड़े जब्त किये गये थे। इन आरोपियों के पास से शिकार में प्रयुक्त जब्त की गई 2 बंदूक को फॉरेंसिक लैब में हुए परीक्षण से इन वन्य-जीवों के शिकार में प्रयोग करने की पुष्टि हुई है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है कि वे पिछले कई वर्ष से लगातार वन्य-प्राणियों का शिकार करते आ रहे थे। इसी के साथ इंदौर पुलिस ने भी इन आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट-1959 के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

वन्य पशु बायसन शिकार मामले में वन विभाग ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 9-10 जुलाई के दरम्यान नयापुरा में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था। सीटी स्केन रिपोर्ट में तेंदुए के सिर में गनशॉट से लोहे के 46 छर्रे पाये जाने से तेंदुआ का शिकार किये जाने के आरोप में 13 सितम्बर, 2020 को वन अपराध प्रकरण 413/15 कायम किया गया था।

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 2024 व् 2028 ओलिंपिक के लिए

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वन्य-प्राणी मुख्यालय से

यह प्रकरण स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की इंदौर इकाई को अंतरित किया गया।

एसटीएसएफ की जाँच और वैज्ञानिक साक्ष्य के

आधार पर इंदौर जिले के थाना खुड़ेल निवासी इन आरोपियों को उच्च न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

उच्च न्यायालय इंदौर और जिला न्यायालय द्वारा आरोपियों की जमानत

निरस्त की जा चुकी है। घायल तेंदुए का उपचार विशेषज्ञों की निगरानी में

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में इलाज किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/