Home Blog Page 259

ऑगनबाड़ी केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने

ऑगनबाड़ी केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने

महासमुन्द- कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय महासमुन्द के समीप ग्राम पंचायत बेमचा के मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र और शहर केे नगरपालिका वार्ड 26 में स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्रों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं और पात्र हितग्राहियों से शुरू किए गए गरम भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली।

उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाला नास्ता, मध्याह्न भोजन, बच्चों का वजन, ऊॅचाई, कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिला एवं शिशुवती को प्रदाय किए जाने वाले रेडी-टू-ईट और भोजन के गुणवत्ता के बारें में ऑगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं से बातचीत की।

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

ऑगनबाड़ी केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की एनीमिक पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन के बारें में मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें सप्ताह में तीन दिन गरम भोजन दिया जाता है। मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य जॉच उपरांत ईलाज किया जाता है। एनीमिक महिलाओं को नियमित रूप से उपचार कराने पर उनके ब्लड में सुधार हो रहा है।

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जिले की सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को ऑगनबाड़ी परिसर के साफ-सफाई कराने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जिले की आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन

उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत की गई है।

जिससे रंगाई-पोताई, पेंटिंग, टाईल्स, किचन में प्लेटफॉर्म, रनिंग वाटर,

टॉयलेट सहित अन्य प्रकार की व्यवस्थाए की जा सके। इस अवसर पर

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे,

सीडीपीओ विजय सरल, सहित संबंधित ऑगनबाड़ी के सुपरवाईजर, कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

ई-श्रम पोर्टल के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री ने

ई-श्रम पोर्टल के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री ने

दिल्ली-श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने ई-श्रम पोर्टल के लोगो का अनावरण करते हुए आज कहा कि असंगठित श्रमिकों की लक्षित पहचान एक बहुत ही आवश्यक कदम है और पोर्टल जो हमारे राष्ट्र निर्माताओं का राष्ट्रीय डेटाबेस होगा। हमारे ‘श्रम योगियों’ के द्वार तक सभी कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना इस पोर्टल का लक्ष्य होगा।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जिसमें सभी प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान मंत्री ने सभा को सूचित किया कि पोर्टल गुरुवार यानी 26 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। “लक्षित डिलिवरी और घर तक डिलिवरी’ प्रधान मंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार की योजनाओं का एक प्रमुख फोकस रहा है। असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस (ई-श्रम पोर्टल) उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। श्रम मंत्री ने कहा कि यह लाखों असंगठित कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए यह बड़े बदलाव का वाहक साबित होगा।

36 गढ़ राज्य गठन के 19 साल 7 माह बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिला

ई-श्रम पोर्टल के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री ने

बैठक में असम के डिब्रूगढ़ से श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि पोर्टल का शुभारंभ असंगठित श्रमिकों, घरेलू श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा। प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स आदि और यह सुनिश्चित करेंगे कि कल्याणकारी योजनाएं देश भर में सही समय पर सही लाभार्थी तक पहुंचें।

कोसम नाला पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव से मिला

बैठक में बीएमएस, आईएलटीयूसी, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू और एलएफआईटीयू-डीएचएन के

केंद्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ एक मैराथन और व्यापक चर्चा हुई।

सभी ट्रेड यूनियन नेताओं ने ई-श्रम पोर्टल के सफल लॉन्च और कार्यान्वयन के

लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया और केंद्रीय मंत्री ने यूनियन नेताओं को उनके

मूल्यवान और रचनात्मक सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और जोर दिया

कि तेजी से पंजीकरण, फील्ड स्तर पर कार्यान्वयन की दिशा में और

पोर्टल को असंगठित कामगारों तक ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

कोसम नाला पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव से मिला

कोसम नाला पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव से मिला

महासमुंद-परसाडीह से लहंगर के बीच कोसम नाला पर पुल बनाने की मांग को लेकर आज मंगलवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पुल निर्माण के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।

लहंगर व परसाडीह के मनराखन ठाकुर, रूपसिंग नेताम, गौतम राम ध्रुव, सदाराम ध्रुव, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र धु्रव, डोमार ध्रुव, पंचराम धु्रव, खिलावन यादव, परमेश्वर ध्रुव, हीरालाल धु्रव, जतीराम ध्रुव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।

36गढ़ प्रदेश साहू संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री भूपेश से जताया आभार

कोसम नाला पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव से मिला

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को बताया कि ग्राम परसाडीह से लहंगर की दूरी तीन किमी है लेकिन बीच में कोसम नाला होने के कारण यहां के लोगों को पीढ़ी होते हुए जाना पड़ता है। जिसमे करीब दस किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि ग्राम परसाडीह के लिए धान खरीदी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम लहंगर में स्थापित है। लिहाजा यहां ग्रामीणों का अक्सर आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए कोसम नाला पर पुल निर्माण की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने जल्द ही पुल निर्माण के लिए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराने की बात कही।

नहर पार में सर्विस रोड की जरूरत

मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को बताया कि परसाडीह से गुड़रूडीह नहर पार में सर्विस रोड बनाए जाने की जरूरत है।

गुडरूडीह और परसाडीह की दूरी तीन किमी है और आने-जाने का एकमात्र रास्ता नहर पार ही है।

बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिससे मालीडीह-खैरझिटी होते आना जाना करना पड़ता है जिसमें करीब दस

किमी की दूरी पड़ती है। नहर पार में पक्की सर्विस रोड बनाए जाने की मांग की।

जिस पर संसदीय सचिवने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

महासमुंद-छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला महासमुंद द्वारा आज पटवारी कार्यालय के पास संघ की विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

ज्ञापन में लेख है कि प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों में 50,000 से अधिक स्कूल सफाई कर्मचारी वर्ष 2011 से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं जो बहुत ही न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं जिससे की आर्थिक एवं मानसिक रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक कलेक्टर दर पर भुगतान एवं नियमित करने का वादा किया गया था जो आज तक नहीं किया गया है छ ग अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की मांगइस तरह से है।

पूर्णकालिक कलेक्टर दर पर भुगतान एवं नियमित करना, शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करना,प्रधान पाठक द्वारा एवं शाला प्रबंधन समिति द्वारा दबाव पूर्वक हटाए गए सफाई कर्मचारियों को पुनः वापस रखा जाए,सफाई कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय भुगतान किया जाए,सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक माह के 5 तारीख तक भुगतान किया जाए ।

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

छ.ग. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला महासमुंद ने कहा है

कि यदि 20 सितंबर 2021 तक हमारी मांग मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार

कर हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में हम

सभी अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य

होंगे जिसकी समस्त जारी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बसों का अब नया परमानेंट Permit Accepted Only Online

Demo pic

रायपुर-परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार बसों के परमिट संबंधी कार्याें का सुचारू रूप से संचालन और सरलीकरण करते हुए विभागीय वेबसाईट parivahan.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे लोगों को कार्यालय आना नहीं पड़ेगा और अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं बढ़ने से कोविड-19 (कोरोना) वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा।

बस परमिट संबंधी आवेदन लोगों द्वारा ऑनलाईन किसी भी समय किया जा सकता है, जिससे समय की बचत भी होगी। अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में नवीन स्थायी अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन 24 अगस्त से केवल ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित की गई प्रक्रिया से नवीन अनुज्ञापत्र के आवेदकगण कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के बजाय सीधे ऑनलाईन अपलोड कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक रूप से कार्यालय-आने-जाने से बचत होगी।

2 दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण 11 बसें जप्त, 6 के फिटनेस प्रमाण-पत्र निरस्त

बसों का अब नया परमानेंट Permit Accepted Only Online
santekit fail foto

बसों के परमिट के लिए आवेदन करते समय संबंधित मार्ग एवं वाहन का कर प्रमाण पत्र, मार्ग का नक्शा एवं दूरी प्रमाण पत्र, वाहन स्वामी द्वारा धारित अनुज्ञापत्रों एवं वाहनों की जानकारी, वाहन स्पेयर में होने का शपथ पत्र, जीपीएस सर्टिफिकेट और स्पीड लिमिट डिवाइस सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा विभागीय वेबसाईट में दी गई है। आवेदन के बाद आवेदक द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई पेमेंट गेट-वे के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। सभी दस्तावेज आवेदक को स्व-प्रमाणित करने होंगे।

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

बसों से संबंधित नवीन मंजिली गाड़ी अनुज्ञापत्र के ऑनलाईन आवेदन किए जाने की प्रोसेस भी निर्धारित की गई है। आवेदक को इसमें आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाईट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा। ऑनलाईन सर्विस में व्हीकल रिलेटेड सर्विस चुनकर अदर सर्विस में परमिट लिमिटेड सर्विस में गाड़ी नंबर एवं चेचीस नंबर डालना होगा।

दिल्ली के किसान नेताओं को न्योता देने प्रतिनिधि मण्डल हुआ रवाना

इस प्रोसेस के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट होगा।

फिर एप्लाई फ्रेस परमिट विन्डो खुलेगा, जिसमें परमिट डिटेल भरना होगा।

संबंधित संभाग के चेक बॉक्स को सलेक्ट करना पड़ेगा।

आवेदक द्वारा वेबसाईट पर मौजूद रूट का चयन करके समयचक्र डाला जा सकेगा।

वेबसाईट पर यदि रूट एन्ट्री नहीं है

तो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, नवा रायपुर के कार्यालय में आवेदन करके

या [email protected] में ई-मेल करके रूट एन्ट्री करवाया जा सकता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

दिल्ली के किसान नेताओं को न्योता देने प्रतिनिधि मण्डल हुआ रवाना

दिल्ली के किसान नेताओं को न्योता देने प्रतिनिधि मण्डल हुआ रवाना

महासमुंद-8 सितंबर को छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत के लिए दिल्ली के किसान नेताओं को न्योता देने के लिए छत्तीसगढ़ से किसानों का प्रतिनिधि मण्डल सिंघू बॉर्डर के लिए समता ट्रेन से 24 अगस्त को रवाना हुआ प्रतिनिधि मंडल 26-27 अगस्त को सिंघू बॉर्डर में संयुक्त किसान मोर्चा के आयोजित कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की कॉरपोरेट हितैषी, किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानून को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करने की मांग को दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 26 अगस्त को नौ माह पूरा हो रहा है।

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

दिल्ली के किसान नेताओं को न्योता देने प्रतिनिधि मण्डल हुआ रवाना

26 नवंबर 2020 को देश के किसान अलग अलग राज्यों से राजधानी दिल्ली के लिए निकले हुए थे जिन्हें 27 नवंबर को दिल्ली सीमाओं जैसे सिंघू-कुंडली, गाजीपुर, टिकरी, शाहजहांपुर में केंद्र सरकार द्वारा रोक दिया गया जहां पर किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। इस शांतिपूर्ण ऐतिहासिक किसान आंदोलन के नौ महीने पूरे होने पर सिंघू बॉर्डर में दो दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश भर से किसान, मजदूर व नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

उक्त आशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही बेलटुकरी राजिम, जागेश्वर (जुगनू) चंद्राकर बकमा महासमुंद, गोविंद चंद्राकार मोखा बागबाहरा,

पंकज चंद्राकर पीढ़ी महासमुंद ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के

देशव्यापी आह्वान पर छत्तीसगढ़ में लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन करते आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए

आगामी 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ के राजिम में किसान महापंचायत

आयोजित किया जा रहा है जिसमे दिल्ली किसान आंदोलन के किसान नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत

महासमुंद- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा केे नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। नदी चौक पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अगुवानी करते हुए स्वागत किया।
आज मंगलवार को दोपहर अध्यक्ष शर्मा नदी चौक घोड़ारी पहुंचे। जहां संसदीय सचिव के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मोहित ध्रुव, दाउलाल चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, हीरा बंजारे, शिव यादव, विजय बांधे, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, गौरव जानी, हितेश साहू, सीटू सलूजा, सोनू राज, रेखराज साहू, मानिक साहू आदि मौजूद थे।

इसके बाद संसदीय सचिव व अध्यक्ष शर्मा के काफिले का बेलसोंडा के पास स्वागत किया गया। बस स्टैंड के सामने अमन चंद्राकर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अक्षय साकरकर, आकाश निषाद, चमन कुर्रे, साहिल सरफराज, देवेंद्र चंद्राकर, कुणाल मेश्राम, हर्षवर्धन साहू, हर्ष सोनी, गजेंद्र राजपुत, राहुल साहू, मोहित साहू, ओम साहू, विजय यादव, नमन, कृष्णा सूर्यवंशी, केशव साहू आदि ने स्वागत किया।

रायपुर जिला को मिला 04 राष्ट्रीय पुरस्कार,भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय से

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

अंबेडकर चौक के पास पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर, सुखदेव साहू, दिलीप जैन, चमनलाल चंद्राकर, कपिल साहू, गोविंद साहू, प्रकाश साकरकर, परमानंद साहू, रेवाराम साहू, अशोक गुप्ता रहीम खान आदि ने स्वागत किया। इसके पश्चात सर्किट हाउस में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष व संसदीय सचिव ने कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की।

शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आज मंगलवार को शाखा प्रबंधकों

की बैठक लेकर शासन की मंशानुरूप कार्य करने के साथ ही ऑनलाइन सुविधाओं

का उपयोग के अलावा पारदर्शिता व तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ऋण वितरण के लक्ष्य व पूर्ति की जानकारी लेने के साथ ही खाद,

बीज भंडारण, वितरण, आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

महासमुंन्द- न्याय न मिलने पर अर्ध समाधि लेने की बात 76 वर्षीय बीपी बिसाई वार्ड क्रमांक 6 नयापारा निवासी ने की है उनका कहना है कि विद्युत विभाग की मनमानी और जिला प्रशासन पर हाईकोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए और सवैधानिक कार्यवाही जरूरी बताते हुए राहत प्रद न्याय दिलाए जाने की मांग की है। 24 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में बीपी बिसाई ने बताया है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित मुख्यमंत्री गृह मंत्री क्षेत्रीय सांसद विधायक व् जिले के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को लिखित में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बताया है कि महासमुंद के नयापारा वार्ड में उनके इकलौते पुत्र मनोज कुमार बिसाई के नाम पर भूमि खसरा 925/3 क्षेत्रफल 18040 वर्गफीट भूमि स्थित है।

अतिरिक्त न्यायाधीश बने नरेंद्र व्यास व् नरेश चंद्रवंशी 36 गढ़ उच्च न्यायालय के

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

वर्ष 2004 में विद्युत विभाग द्वारा उक्त भूखंड पर विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित कर हाईटेंशन तार बिछा दिया है विद्युत विभाग ने इसके लिए न तो भूमिस्वामी से सहमति-अनुमति लिया गया है और ना ही पटवारी अथवा राजस्व विभाग से भूमि की जांच कराई गई तथा नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना भी गैर जरूरी नहीं समझा । विद्युत विभाग के अधिकारियों से भूमि खसरा नंबर 925/3 से जबरिया स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाए जाने की लगातार मांग करता रहा लेकिन इस मामले में विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया । अंत में मुझे जबलपुर बिलासपुर हाई कोर्ट के शरण में जाना पड़ा ।

उच्च न्यायालय द्वारा भूमि स्वामी मनोज कुमार बिसाई को मुआवजा भुगतान के लिए दिनांक 4 मई 2016 को आदेश पारित किया गया तब विद्युत विभाग द्वारा 43,533 रुपए भूमि राशि को प्रदाय किए जाने भू अर्जन शाखा कलेक्टरेट महासमुंद को सौंप दिया गया । यह राशि भूमि स्वामी को ना देकर कलेक्टर के खाते में समायोजित कर दी गई करीब साढे 4 साल का अंतराल व्यतीत हो जाने पर लिखित मांग के बाद  11 जनवरी 2021 को उक्त राशि 43,533 भूमि स्वामी मनोज कुमार विषय के बैंक खाते में जमा करा दी गई और ठीक करीब 6 महीने बाद मनोज कुमार बिसाई का बैंक खाता सीज कर दिया गया इसकी कोई वजह नहीं बताई गई ।

नगरीय क्षेत्र में घुम रहे सुअरों को हटाने के लिए मुहिम प्रारंभ किया पालिका ने

76 वर्षीय बीपी बिसाई आज से 15 दिन बाद लेगे अर्ध समाधि ! या मिलेगा न्याय

बीपी बिसाई ने बताया कि मनोज कुमार बिसाई दूसरे प्रांत में नौकरी पर है और उसके खाते में उसका वेतन जमा होता है खाता सीज होने के कारण उसे आर्थिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है ।

एनएमसी टीम के सदस्यों से मुलाकात, मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी मान्यता-विनोद

बिसाई का कहना है कि  इस प्रकार से विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग के मिलीभगत के चलते बीते 17 साल से हम अनावश्यक भागदौड़ कर रहे हैं और हम एक और मानसिक शारीरिक और आर्थिक उत्पीड़न की यातना भोगने पड़ रही है
अब तक का नतीजा शुन्य हैं ।100 फीट जमीन का मुआवजा का भी उपयोग नही हुआ है

साथ ही 17940 वर्ग फीट जमीन को भी अन्यत्र के स्वत्व की

बताया जाना सुनियोजित षड्यंत्र प्रतीत होता है ।

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही है चर्चा

प्रेसवार्ता में बीपी बिसाई ने बताया कि आज 24 अगस्त 2021 से लेकर

15 दिनों के भीतर उसे उचित न्याय नहीं मिला तो मैं अन्न जल त्याग कर

अर्ध समाधि लेने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन

और विद्युत विभाग की होगी अर्ध समाधि लेने की जानकारी पुलिस प्रशासन

और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

एनएमसी टीम के सदस्यों से मुलाकात, मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी मान्यता-विनोद

NMC टीम के सदस्यों से मुलाकात, मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी मान्यता-विनोद

महासमुंद- महासमुंद मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल के नार्म्स मुताबिक तैयारियों का जायजा लेने आज सोमवार को एनएमसी की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने एनएमसी की टीम के सदस्यों से रूबरू होकर आवश्यक जानकारी ली। संसदीय सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में महासमुंद मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से मान्यता मिलने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को महासमुंद मेडिकल कॉलेज में नार्म्स के मुताबिक तैयारियों का जायजा लेने एनएमसी की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों डॉ गुरूदत्त कर्नाटक, डॉ शैलेष एम पटेल गुजरात, डॉ शैलेष गोयल दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज में बेडों की संख्या, लाइब्रेरी, फैकल्टी, लैब, लेक्चरर हॉल सहित कॉलेज बिल्डिंग का निरीक्षण किया। एनएमसी की टीम के आने की खबर मिलने के बाद संसदीय सचिवने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर टीम के सदस्यों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पीके निगम से मुलाकात की और आवश्यक जानकारी ली।

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही है चर्चा

NMC टीम के सदस्यों से मुलाकात, मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी मान्यता-विनोद

मेडिकल-डेंटल कालेज में OBC को 27% व् आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10%आरक्षण

इस दौरान प्रमुख रूप से डीन डा पीके निगम, सीएमओ डॉ एनके मंडपे, प्रो डॉ एआर वर्मा, प्रो डॉ योगेंद्र मलहोत्रा, डॉ संतोष सोनकर सहित मेडिकल कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे। संसदीय सचिव ने बताया कि एनएमसी की टीम ने आज सोमवार को कॉलेज का निरीक्षण किया है और मंगलवार को भी टीम यहां विजीट पर रहेंगीं।

इसके बाद इसके रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कमियों को

शासन स्तर पर प्रयास कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है

कि आने वाले दिनों में एनएमसी से यहां मेडिकल कॉलेज के लिए मान्यता मिलने की संभावना है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही है चर्चा

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही चर्चा

जगदलपुर-राष्ट्रीय स्तर पर आमतौर पर बस्तर की चर्चा नक्सली घटनाओं के कारण ही होती है लेकिन देश की राजधानी में चर्चा का विषय नक्सली दहशत नहीं बल्कि यहां के पपीते की मिठास थी। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित फ्रेश इंडिया शो में हाईटेक तरीके से की जा रही इस खेती की जमकर सराहना हुई। पपीते की हाईटेक खेती उस इलाके में हो रही है।

यंहा के किसान पारंपरिक पेंदा खेती के सहारे ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पेंदा खेती के कारण यहां बड़े पैमाने पर जंगलों को भी नुकसान पहुंचा और यहां के ग्रामीणों को भी किसी प्रकार की आय नहीं बढ़ी। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में उन्नत कृषि को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया और तीरथगढ़, मुनगा और मामड़पाल में तीस एकड़ क्षेत्रफल में हाईटेक ढंग से पपीते की खेती का प्रयास किया गया। इसके लिए बस्तर किसान कल्याण संघ से तकनीकी सहायता ली गई।

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही चर्चा

तीरथगढ़ में मां दंतेश्वरी पपीता उत्पादक समिति की सचिव हेमा कश्यप बताती हैं कि यहां 8 स्वसहायता समूह की महिलाओं ने पपीते की खेती में रुचि दिखाई और अब 43 महिलाएं सक्रिय रुप से कार्य कर रही हैं। यहां चट्टानी जमीन में पपीते की खेती एक नया प्रयोग था। महिला स्वसहायता समूह की कुछ महिलाओं ने इस प्रयोग की असफलता की आशंका को देखते हुए कार्य छोड़ दिया, मगर 43 महिलाएं पूरी रुचि और चट्टानी इरादों के साथ अपने काम में डटी रहीं। इसका परिणाम आज उन्हें दिख रहा है, जब उन्हें अच्छी फसल मिल रही है और उनकी कीमत भी अच्छी है।

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

हेमा ने बताया कि बस्तर जिला प्रशासन द्वारा इसकी पहल करते हुए यहां की महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को प्रेरित करते हुए जोड़ा गया, वहीं उद्यानिकी विभाग एवं बस्तर किसान कल्याण संघ द्वारा भी आधुनिक तरीके से की जाने वाली इस खेती के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के साथ-साथ अधोसंरचनाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

देश की राजधानी में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही चर्चा

हाईटेक खेती से पूरी तरह अनजान स्वसहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर मिले प्रशिक्षण ने काम आसान कर दिया। वहीं अच्छी उत्पादन क्षमता वाली अमीना किस्म की पपीते के

पेड़ों में लगे फलों ने स्वसहायता समूह की सदस्यों का उत्साह और बढ़ा दिया।

NTPC ने सबसे बड़ी floating solar पीवी परियोजना की शुरूआत की

खास बात यह है कि यहां पौधों को रोपने से पहले इनकी टेस्टिंग करते हुए

द्विलिंगी पौधों को ही लगाया जाए, जिनमें उत्पादन अधिक होने के साथ

ही गुणवत्ता भी अच्छी होती है। डेढ़ वर्ष की इस फसल में प्रति एकड़

70 से 80 टन उत्पादन की संभावना है। इससे इनके अच्छे दाम मिलने की

संभावना और भी बढ़ जाती है। पिछले महीने की 6 तारीख को हुई पहली

तुड़ाई के बाद अब तक सात-आठ तुड़ाई की

जा चुकी है और दस टन से अधिक फल बेचे जा चुके हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/