भोपाल-एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर Airport इंदौर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे केंद्रीय मंत्रीगण वर्चुअली सम्मलित होंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने आज Airport इन्दौर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से प्रदेश को aviation sector में अनेक सुविधाएँ मिली हैं, इन नवीन सुविधाओं का लाभ इंदौर के साथ प्रदेश के नागरिकों को मिलना भी प्रारंभ हो गया है।Airport Director प्रबोध शर्मा और एयर इंडिया के Airport Manager सचिन चिटनीस और विकास साह इस मौक़े पर उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री और सांसद इंदौर को आवश्यक जानकारी प्रदान की।
मंत्री सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से हैदराबाद, ग्वालियर, जयपुर नागपुर और जबलपुर की Flight सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। साथ ही केंद्रीय विमानन मंत्री से इंदौर से अमृतसर, जम्मू और सूरत के लिए भी Flight प्रारंभ करने के लिए निवेदन भी किया है।
बलौदाबाजार-खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदा बाजार-भाटापारा के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कसडोल नगर में सद्भावना Football Match का आयोजन किया गया। जिसमें कसडोल की टीम ने बलौदाबाजार की टीम को 5-2 से हराया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख रुप से जिला फुटबॉल संघ,जिला खोखो संघ,जिला वुसु संघ, जिला एथलेटिक संघ,जिला फेंसिंग संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल नीलू चंदन साहू पार्षद खिलावन डहरिया जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर एवं के.आर.कैवार्ट उपस्थित रहे। सभीअतिथियों के द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए,उनकी उपलब्धियों को बताएं।
मुख्यअतिथि नीलूचंदन साहून ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को जिला,राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए प्रेरित किया और साथ में सभी अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सद्भावना मैच के विजेता रहे कसडोल की टीम एवं उपविजेता रहे बलौदाबाजार की टीम प्रतियोगिता के बेस्ट फॉरवर्ड राकेश साहू कसडोल, गोलकीपर कोमल साहू कसडोल, डिफेंडर व्यासनारायण बलौदाबाजार और
मैन ऑफ द मैच बलराम राव कसडोल को दिया गया ।
प्रतियोगिता के संचालन में प्रमुख रूप से रमेश ध्रुव,कमलेश कश्यप,राजेंद्र पटेल
भगवान सिंह,रूप कुमार साहू,दिलीप साहू, सुरेश साहू,एवं हरिराम कैवर्त
मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मंच का संचालन संतोष कुमार साहू
एवं संतोष वर्मा ने किया। Football Match के लिए
आभार प्रर्दशन आलोक मिश्रा कसडोल के द्वारा किया गया।
बलौदाबाजार- उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा ने बताया कि जिलें में खाद्य कारोबारकर्ताओं से कुछ निजी संस्थाओं,व्यक्तियों द्वारा स्वयं को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर Online-Offline ट्रेनिंग के नाम पर रसीद काट कर अवैध उगाही की शिकायत प्राप्त हुई है।
इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में किसी भी संस्था को ट्रेनिंग के लिए अधिकार प्रदान नही कि गई है। ना ही वर्तमान समय में किसी भी तरह ट्रेनिंग आयोजन किया जा रहा है। यदि आवश्यकता अनरूप खाद्य विभाग से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाएगी तो इस संबंध में जानकारी व निर्देश कार्यालय द्वारा पृथक रूप से जारी किया जायेगा।
उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा ने कहा कि जिलें के सभी व्यापारियों,चेम्बर्स ऑफ कार्मस एवं खाद्य कारोबारियों से कोई भी व्यक्ति या संस्था Online-Offline ट्रेनिंग के नाम पर अवैध रसीद काटता हैं
तो इसकी शिकायत एवं सूचना तत्काल जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के
सम्बंधित अधिकारी उमेश कुमार वर्मा 94077-19770 व संध्या महिलांग
महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से रेलवे मालधक्का हमाल संघ श्रमिक सहकारी समिति बेलसोंडा के पदाधिकारियों ने कोयला की डंपिंग बेलसोंडा साइडिंग में नहीं किए जाने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
रविवार को जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर के नेतृत्व में रेलवे मालधक्का हमाल श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित बेलसोंडा के पदाधिकारी संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव को बताया कि बेलसोंडा साइडिंग में कोयला वैगन का कार्य होने की जानकारी मिली है। जिससे उनके रोजगार पर असर पड़ सकता है। रेलवे साइडिंग के प्रारंभ से चावल, खाद, मक्का, सीमेंट बोरी का कार्य ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग या डंपिंग का कार्य करते आ रहे हैं। वैगन लोडिंग-अनलोडिंग से 230 सदस्यों हमाल-रेजा का परिवार निर्भर है।
महीने में 18 से 20 दिन यहां चावल और खाद की रेक लगती है। जिससे उन्हें रोजगार मिल रहा है। कोयला वैगन बेलसोंडा साइडिंग में आने से प्रदूषण की संभावना बनी रहेगी। साथ ही मजदूरों का लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य बंद हो जाएगा। जिससे 230 सदस्य बेरोजगार हो जाएंगे।
लिहाजा कोयला वैगन की डंपिंग लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य बेलसोंडा साइडिंग में
न कराई जाए। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने उचित पहल करने का
आश्वासन दिया। इस अवसर पर जगमोहन कोसरे, प्रहलाद निराला, गणेश साहू
सहित रेलवे मालधक्का हमाल संघ श्रमिक सहकारी समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
महासमुंद-आम आदमी पार्टी बसना के संगठन प्रभारी गोपाल दास वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत रंग मटिया के पंचायत सचिव देवेंद्र चौधरी की अनियमितता एवं मनमानी से त्रस्त होकर ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच एवं ग्रामवासियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन,विधानसभा प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को शिकायत पत्र सौंपा है ।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रंगमटिया के पंचायत सचिव देवेन्द्र चौधरी गांव में पंचायत भवन में महीने में केवल एक बार उपस्थिति दर्ज कराते हैं, किसी भी विकास कार्य या वस्तु खरीदी में पंच ,सरपंच से चर्चा तक नहीं की जाती है, अभी हाल ही में रंगमटिया पंचायत के आश्रित ग्राम स्वरूपपुर में गोठान निर्माण के लिए 402000 की राशि स्वीकृति हुआ था जिसमें से 348000 रुपया का आहरण किया जा चुका है लेकिन अभी तक गोठान में तार घेरा एवं गेट निर्माण का कार्य अपूर्ण है,जिसमें भारी गड़बड़ी है, मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है ।
उपरोक्त गोठान के निर्माण में भारी गोलमोल और अनियमितता किया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत भवन में स्ट्रीट लाइट लगाने का बिल दिखाया गया है जबकि भवन में किसी भी प्रकार की स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है, गांव में राशन कार्ड बनाने के नाम से ग्रामीणों से पैसे की उगाही की जा रही है,जिससे ग्रामीण भारी परेशान हैं, शिकायत करने पर अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंच का हवाला दिया जाता है जिससे त्रस्त होकर आज ग्रामीण कलेक्टर को आवेदन देने जिला मुख्यालय पहुचे थे।
महासमुंद- जिले के ख्यातिप्राप्त लघुकथाकार महेश राजा की लघु कथाए सिलसिला,कटघरे,टेढ़ी पूँछ,मध्यमवर्ग सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है
सिलसिला “क्या सोच रही हो?”-“सोचने के लिये अब कुछ नहीं है।”-इतनी चुप क्यों हो?कुछ कहती क्यों नहीं।”
-“कहने सुनने को अब कुछ बाकी नहीं बचा।”-“इतनी तल्खी?आखिर क्यों?” -“सोचो,शायद!कुछ याद आ जाये।”-“इस तरह से कैसे चलेगा?”
-जैसा पहले चलते आया है।फिक्र मत करो,तुम्हारी गृहस्थी वैसे ही चलती रहेगी।तुम्हारा खाना,पीना,कपड़े,सोना और बच्चों की जिम्मेदारी।सब करती रहूँगी। और हाँ ,मैं पहली नारी नहीं जिसके साथ यह सब हो रहा है।यह तो सदा से ही चलता आया है।सो जाओ।” दोनों मुँह फेर कर लेट गये।कमरें में एक अजीब सी खामोशी पसरी पड़ी थी।
sanketik fail foto
कटघरे
लगभग दोनों साथ ही दुकान से बाहर आये।उन्होंने पहचान लिया,वह माया थी। हाय हल्लो के बाद उन्होंने पूछा,-माया,दुकान पर जो लड़का बैठा था,वह किसी बहाने से तुम्हें छू रहा था।कँधों पर हाथ रख रहा था।तुमने एतराज नहीं किया।
माया खोखली हँसी से बोली-,अँकल, हम सब समझते हैं।इश्वर ने हम लड़कियों को अद्भुत शक्ति दी है।आँखें देख कर पहचान लेते हैं। परंतु यह तो रोज की बात है।किस किस को रोके।अजब भेड़िये हैं।घर से निकले नहीं कि आँखों से नोचने लगते हैं।वह तो युवक ठहरा,हमें तो आपकी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लोग टटोलते हैं।अब तो आदत पड़ गयी।
वे सँभल गये।वे माया के माथे पर हाथ रखने ही जा रहे थे,जाने वह क्या सोचती।भूखे भेड़ियों के कारण अब पुरूष वर्ग हमेंशा कटघरे में ही रहेगा। -कभी घर आना।तुम्हारी चाची बहुत याद करती है,कह कर वे आगे बढ़ गये।
sanketik fail foto
टेढ़ी पूँछ
एक टेढी पूंँछ वाले कुत्ते ने सीधी पूंँछ वाले कुत्ते से पूछा,”क्यों पार्टनर!तुम्हारी दूम सीधी कैसे हो गयी?क्या तुम्हारे मालिक ने इसे पोंगली मे डाल दिया था”?
sanketik fail foto
सीधी पूंँछ वाला कुत्ता पहले हीन भावना से ग्रसित हुआ फिर साहस बटोर कर उसने कहा,”बात दरअसल यह है कि मैं अपनी पूंछ सीधी करने का अभ्यास कर रहा हूं।”
sanketik fail foto
टेढी पूंछ वाला कुता बोला,” कुत्ते की पहचान को क्यों संकट में डाल रहे हो?अभी हम कुत्ते इतने स्थापित नहीं हुए है कि चुनाव मे खडे हो सके।जब तक हमारी पूंँछ टेढ़ी रहेगी,आदमी हमेशा हम कुत्तों से डरेगा।”
मध्यमवर्ग
तालाबँदी के दौरान कुछ लोग कवि बन गये।आनलाईन कवि सम्मेलन का चलन बढ़ गया।कुछ गद्य लिखने लगे।और काफी सारे कापी पेस्ट से ही अपना काम चलाने लगे। एक प्रबुद्ध समूह थाःवे सारे वाट्सअप या वीडियो कालिंग के द्बारा चेट कर लेते।आज शाम को भी वे सब तात्कालिक विकट समय की बात कर रहे थे।
तभी मुसद्दी लाल ने कहा-“भाईयों इस महामारी ने तो तंग कर के रख दिया है।समझ में ही नहीं आता ,हम क्या करें,अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गयी है,करे तो क्या करें।” दूसरे ने कहा-“ठीक कहते हो मित्र।सबसे ज्यादा तकलीफ़ तो हम मध्यम वर्गीय लोगों की है,न सह सकते न कुछ कह सकते।शासन ने भी हमारे लिये कुछ नहीं किया।”
sanketik fail foto
एक व्यंग्य कार कवि मित्र ने कुछ इस तरह से कहा।ज्यों का त्यों प्रस्तुत-
“गरीबों को सब्सिडी मिली,अमीरों को मिली रिबेट।
मिड़ल क्लास तुम टी.वी. देखो,तुमको मिली ड़िबेट।
बात सच थी,सब देर तक हँसते रहे।तभी मुसद्दी लाल कह उठे-“चलिये मैं फोन रखता हूँ, टी.वी. पर महाभारत आने.वाली है।” सब मित्र एक बार फिर हँस पड़े।।
परिचय
महेश राजा
जन्म:26 फरवरी
शिक्षा:बी.एस.सी.एम.ए. साहित्य.एम.ए.मनोविज्ञान
जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय संचार लिमिटेड।
1983से पहले कविता,कहानियाँ लिखी।फिर लघुकथा और लघुव्यंग्य पर कार्य।
दो पुस्तकें1/बगुलाभगत एवम2/नमस्कार प्रजातंत्र प्रकाशित।
कागज की नाव,संकलन प्रकाशनाधीन।
दस साझा संकलन में लघुकथाऐं प्रकाशित
रचनाएं गुजराती, छतीसगढ़ी, पंजाबी, अंग्रेजी,मलयालम और मराठी,उडिय़ा में अनुदित।
पचपन लघुकथाऐं रविशंकर विश्व विद्यालय के शोध प्रबंध में शामिल।
कनाडा से वसुधा में निरंतर प्रकाशन।
भारत की हर छोटी,बड़ी पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लेखन और प्रकाशन।
आकाशवाणी रायपुर और दूरदर्शन से प्रसारण।
पता: महेश राजा वसंत /51,कालेज रोड़।महासमुंद।छत्तीसगढ़।
493445
मो.नं.9425201544
महासमुंद-केंद्र सरकार की कॉरपोरेट हितैषी, किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानून को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करने की मांग को दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन देश के अलग कोने में तेज होते जा रहा है। 26-27 अगस्त को दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के नौ महीना पूरा होने पर सिंघू बॉर्डर में आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन में इस बात पर जोर दिया गया है कि सभी राज्यों में किसान आंदोलन को तीव्र तीव्र किया जाएगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर 2021 को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के किसान नेता सम्मिलित होंगे।
शांतिपूर्ण ऐतिहासिक किसान आंदोलन के नौ महीने पूरे होने पर सिंघू बॉर्डर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधी के रूप में शामिल अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव एवं छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, गोविंद चंद्राकार, पंकज चंद्राकर ने भाग लिया ।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल,
योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम से मिलकर छत्तीसगढ़ के
राजिम में होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होने आमंत्रित
किया जिस पर किसान नेताओं ने छत्तीसगढ़ आने अपनी सहमति दी है।
बलौदाबाजार- कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा खाद एवं कृषि दवाई दुकानों पर आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। उन्होंने लाईसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद भी उर्वरक बेच रहे सहकारी समिति के 560 बोरी खाद को सीज कर लिया। वहीं दो उर्वरक दुकानों को अनियमिता के चलते शो काॅज नोटिस जारी किया है।
उप संचालक संतराम पैकरा ने बताया कि कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने आज कसडोल, गिधौरी एवं लवन में कई राशन दुकानों में दबिश दी। उन्होंने बताया कि कसडोल स्थित उत्तम विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित को जारी उर्वरक प्राधिकार पत्र समाप्त हो चुका है। बावजूद उनके द्वारा यूरिया खाद का विक्रय किया जा रहा था।
उनके भण्डार में 560 बोरी यूरिया पाया गया, जिसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही विक्रय पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बलौदाबाजार के लवन स्थित पाण्डेय ट्रेडर्स एवं गिधौरी के अग्रवाल ब्रदर्स के दुकान में अनियमिता पाई गई है।
उप संचालक पैकरा ने कहा कि उर्वरक का विक्रय पाॅस मशीनों के
माध्यम से ही किया जाना है। सहकारी और निजी दुकानों दोनों को
इस निर्देश का पालन करना होगा। उन्हें अपने दुकान में आसानी
से प्रदर्शित उपलब्ध स्टाॅक एवं मूल्य सूची दिखाना होगा।
महासमुंद- बिन्नी बाई सब्जी मार्केट के आम लोगों के लिए आवागमन मार्ग को बाधित करने वाले ऐसे 6 थोक सब्जी मंडी विक्रेताओं के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश निर्देश पर नोटिस जारी किया गया है। वहीं पालिका अध्यक्ष के मौखिक आदेश के बावजूद चबूतरे से बाहर सब्जी बेचने वाले को दो टूक अब आबंटन रद्द के साथ जब्ती की कार्रवाई भी होगी।
बिन्नी बाई सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को दुकान और चबूतरा आबंटन के बावजूद विक्रेताओं द्वारा आम रास्ते को 12-15 घेर कर थोक सब्जी बेचा जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने एक सप्ताह पूर्व मौके का निरीक्षण किया था।
शिकायत सही पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने थोक व्यापारियों को मौखिक रूप से आम रास्ता से सभी को हटने को कहा गया था। लेकिन थोक सब्जी विक्रेताओं ने गंभीरता से नहीं लेने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने सभी थोक व्यापारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को नोटिस के बाद थोक सब्जी व्यापारी नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की।
पालिका अध्यक्ष ने सब्जी व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा मौखिक रूप से कहने पर भी आम रास्ते पर सब्जी बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मार्केट आने जाने वालों के लिए 25 फीट का सड़क है। लेकिन थोक विक्रेताओं ने 25 सड़क को 5 फीट में समेट कर रख दिया है। जिसे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान के क्षेत्र में हो रही नवीनतम खोजों और विकसित हो रही तकनीक को किसान के खेत से जोड़ना जरूरी है। एग्री जीनोमिक्स ऐसा वैज्ञानिक क्षेत्र है, जिससे अधिक उपज, कीट प्रतिरोधक क्षमता और फसल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है। किसानों को अद्यतन वैज्ञानिक जानकारियाँ उपलब्ध कराने में नंदकुमार सिंह चौहान (NKC) सेंटर फॉर जीनोमिक्स रिसर्च मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स द्वारा हैदराबाद में स्थापित सेंटर का मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद अजय प्रताप सिंह तथा राजेन्द्र गेहलोत, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के.विजयराघवन, केन्द्रीय पशुपालन सचिव अतुल चतुर्वेदी भी कार्यक्रम में वुर्चअली शामिल हुए।
न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स के प्रबंध संचालक दुष्यंत सिंह बघेल ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा इंदौर में एशिया की सबसे बड़ी जीनोमिक्स लेब 165 करोड़ की लागत से स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लेब की स्थापना में राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने निमाड़ क्षेत्र में स्व. नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा कृषि के उन्नयन के लिए किए गए प्रयासों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा संसद में डीएनए विधेयक को पारित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके परिवार द्वारा कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में देश के किसानों को वैश्विक स्तर की वैज्ञानिक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन की फसल लगातार खराब हो रही है। इससे किसान बहुत अधिक प्रभावित हैं। एग्री जीनोमिक्स के उपयोग से सोयाबीन की फसल में सुधार के प्रयोग किए जा सकते हैं। इससे प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।