Home Blog Page 19

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने, प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने बाढ़ क्षेत्र का अवलोकन किया ,प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,अधिकारियों को लगातर फील्ड एवं सतर्क रहने की दी हिदायत,48 घंटे के भीतर क्षति आंकलन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

जिलें में लगातार हो रही बारिश एवं सिमगा विकासखंड अंतर्गत देवरीडीह जलाशय के टूटने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने आज सुबह ही कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम दरचूरा पहुंचे। उन्होंने टूटे हुए जलाशय स्थल का अवलोकन कर एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इसके भराव तथा सुधार कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए है।

इस दाैरान कलेक्टर ग्राम गणेशपुर भी पहुंचे उन्होंने सामुदायिक भवन में बनाएं गए अस्थायी राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने सभी से कहा की घबराने की कोई जरूरत नही है जिला प्रशासन आप सब के मदद के 24 घंटे तैयार.आपके रहने,खाने और स्वास्थ्य की पूरी देखरेख हमारी टीम द्वारा की जाएगी।

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

इस दाैरान एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के आला अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृत बचाव संबधित विस्तृत जानकारी लिए है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को लगातर फील्ड एवं सतर्क रहने की हिदायत दी है। राजस्व अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर क्षति आंकलन रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। साथ ही इस कार्य में ग्राम सचिव एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को भी मदद करने के निर्देश दिए है।

प्रभावित क्षेत्र का दौरा

कलेक्टर ने ग्राम विश्रामपुर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल का जायजा लिया। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक गणेशपुर गावों के कुल 36 लोगों को सुरक्षित जगह में शिफ्ट कराया गया है। जिसमें 15 लोग राहत शिविर में एवं अन्य बाकी लोग अपने रिश्तेदारो के यहां ठहरे हैं. जिला प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखी हुई है। सभी राजस्व अधिकारी फील्ड में ही रहकर हालत का जायजा ले रहे है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंशुल वर्मा, सीईओ अमित दुबे,नायब तहसीलदार हरीश यादव,अनिरुद्ध मिश्रा,बीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें.

जिला अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अधिकारियों को अलग से निर्देश दिए है जिसके तहत जहां पर भी जलभराव होने के कारण लोगों को शिफ्ट करने की आवश्यकता वहा पर तत्काल शिफ्ट कराएं इस कार्य में लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए है। जहां पर भी शिफ्टिंग हो रही है वहां स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखें और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाए ताकि लोगों में कोई बीमारी ना फैले इसका विशेष ध्यान रखने कहा है।

जनपद सीईओ को चलित शौचालय,खाद्य विभाग को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिन क्षेत्रों अधिक जलभराव हो रहा है उसके समीपस्थ नगरी निकाय से पानी के टैंकर उपलब्ध कराने सभी सीएमओ को दिए है। इसके साथ ही आश्रय स्थल पर सभी लोग पेयजल हेतु पानी उबालकर ही पीने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पशु विभाग की टीम तैनात कर पशुओं की स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए है। उक्त प्रभावित क्षेत्र की स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी तीन दिवस तक बंद करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

मौसम केंद्र रायपुर के मुताबिक प्रदेश के इन स्थानों पर हो सकती है भारी वर्षा

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

महासमुंद:- भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र रायपुर के मुताबिक रविवार 28 जुलाई के लिए प्रदेश के लिए मौसम का पूर्व अनुमान जारी किया है । मौसम केंद्र रायपुर के अनुसार प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की सी मध्यम वर्षा वह एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है । इसके अलावा प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है ।

मौसम केंद्र रायपुर के मुताबिक प्रदेश के इन स्थानों पर हो सकती है भारी वर्षा

आसमान मे सिनॉप्टिक सिस्टम बनने की वजह से उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे हुए बांग्लादेश के तटीय इलाकों और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है संबंध चक्रवर्ती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है अगले दो दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

जिले में अब तक 381.5 मिलीमीटर औसत वर्षा

महासमुंद :- महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से 26 जुलाई तक 381.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 462.3 मिलीमीटर, पिथौरा में 422.8 मिलीमीटर, बसना में 411.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 369.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 332.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 290.7 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

26 जुलाई को 10.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 18.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 16.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 14.5 मिलीमीटर, बसना में 10.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 1.2 मिलीमीटर एवं सबसे कम वर्षा कोमाखान में 0.3 मिलीमीटर दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

अब तक राज्य में 479.7 मिमी हुई औसत वर्षा,बीजापुर जिला में हुई सर्वाधिक वर्षा

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

रायपुर:- एक जून 2024 से अब तक राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 26 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

अब तक राज्य में 479.7 मिमी हुई औसत वर्षा,बीजापुर जिला में हुई सर्वाधिक वर्षा

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

राज्य में 479.7 मिमी हुई औसत वर्षा,बीजापुर जिला में हुई सर्वाधिक वर्षा

कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई। इस तरह से राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का,महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक से

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का,महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक से

महासमुंद :-सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान किसानों का हुआ यह राशि  महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के अचल संपत्ति की नीलामी से राशि मिली थी।

ज्ञात हो कि संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने के बाद 57 किसानों को 15586770 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

पांच साल तक चले लंबे संघर्षो एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन तथा कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में तेजप्रकाश चन्द्राकर द्वारा संचालित महामाया एग्रोटेक एवं ग्राम बनसिवनी स्थित भू स्वामी की कृषि भूमि की नीलामी से कुल एकम 23430000 रुपये प्राप्त हुई थी जिसमें मूल राशि एक करोड़ पचपन लाख छियासी हजार सात सौ सत्तर रुपये का भुगतान किसानों को हुआ था। आज किसानों की बकाया पर किसानों को सात लाख उन्यासी हजार तीन सौ उनचालीस रुपये का भुगतान किया गया।

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का

उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत महासमुन्द सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर एवं भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि किसानों की एकजुटता, मंडी प्रशासन की सहयोग तथा पांच साल तक चले मैदानी एवं कानूनी संघर्षों का सुखद परिणाम आज मिला है जो संभवत भारत में यह पहला एवं ऐतिहासिक मामला है जिसमें किसानों के बकाया भुगतान के लिए राइस मीलर की संपत्ति कुर्क कर भुगतान किया गया।

किसानों को ब्याज राशि की भुगतान रामलाल साहू सचिव कृषि उपज मंडी महासमुन्द द्वारा किया गया इस अवसर पर भारत साहू, पवन चन्द्राकर, बिसहत चन्द्राकर, घनश्याम चन्द्राकर, कौतुकमणि चन्द्राकर, आशाराम टंडन, खेलावन यादव, ओमप्रकाश साहू, महावीर धीवर, दिलीप चन्द्राकर, रूपन चन्द्राकर, बलदाऊ चन्द्राकर, व्यासनारायण चन्द्राकर, नरोत्तम चन्द्राकर, मिलाऊ चन्द्राकर, पीताम्बर साहू सहित किसान एवं कृषि उपज मंडी महासमुन्द के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग की दबिश,सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की गुणवत्ता में शंका

phainsee va kosmetik dukaanon mein aushadhi vibhaag kee dabish

बलौदाबाजार:-आम नागरिकों द्वारा फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बिकने की शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी से की गई थी। इस पर कलेक्टर ने औषधि विभाग को जांच के निर्देश दिए । औषधि विभाग कि टीम के द्वारा भाटापारा शहर मे स्थित विभिन्न कॉस्मेटिक रिटेलर एजेंसी व फैंसी स्टोर्स में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

भाटापारा शहर के हुसैनी सेल्स एजेंसी,ओमीका कॉस्मेटिक एजेंसी, वंश कॉस्मेटिक स्टोर्स, बाबा गरीब दास जनरल स्टोर्स, मदीना बैगल्स एवं फैंसी स्टोर्स, सुहागन फैंसी स्टोर्स, में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद की जांच की गई। जांच के दाैरान संदिग्ध सभी कॉस्मेटिक स्टोर्स से सौंदर्य प्रसाधन समाग्री का गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया गया। जिसमें फेस पावडर,फेस क्रीम, एलफेयर नेस क्रीम, बॉडी लोशन, टेल्क पाउडर,हेयर पाउडर एवं क्रीम का नमूना ले कर राज्य जांच प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया।

फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग की दबिश

phainsee va kosmetik dukaanon mein aushadhi vibhaag kee dabish

निरीक्षण के दाैरान सभी कोसमेटिक स्टोर्स से क्रय विक्रय का रिकॉर्ड लिया गया। प्रयोगशला में जाँच के पश्चात् नमूना आवमनक या स्टैण्डर्ड क्वालिटी की नहीं पाए जाने पर दुकानों के मालिकों व निर्माता कंपनीयो पर औषधि एवं प्रसाधन समाग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही किया जाइएगा। निरीक्षण के समय सभी कॉस्मेटिक दुकानों के प्रोपाइटर को पक्के बिल में सामान खरीदने के निर्देश दिया गया। औषधि विभाग द्वारा नकली कॉस्मेटिक उत्पाद पर सतत निगरानी रखा जा रहा है जिसके लिए निरंतर नमूना जांच जिला में किया जायेगा। निरीक्षण मे किशोर ठाकुर औषधि निरीक्षण महेन्द्र साहू व ईश्वर यादव पुलिस आरक्षक शामिल थे।

जलाशय जल भराव में वृद्धि

बलौदाबाजार:-दो दिनों से जिले में अच्छी बारिश होने से जलाशय जल भराव में वृद्धि हुई है। जिले की सिंचाई जलाशयों में आज दिनांक तक औसत 30 प्रतिशत जलभराव हुआ है। जिसमें बलार जलाशय में 24 प्रतिशत एवं साबर और चरौदा जलाशय में सौ-सौ फ़ीसदी जल भराव हो चुका है। इसके साथ मुख्य रूप से मखुरहा में 85, देवरीडीह 69,बैजनाथ 67,कसडोल एवं हटोद 48-48 बालसमुंद जलाशय में 35 प्रतिशत जलभराव हुआ है। उक्त जानकारी जल संसाधन विभाग से प्राप्त हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी साहित्य में शोध की है अपार संभावनाएं – डा अनुसुइया अग्रवाल

chhatteesagadhee saahity mein shodh kee hai apaar sambhaavanaen - da anusuiya agravaal

महासमुंद :-छत्तीसगढ़ी साहित्य में शोध की अपार संभावनाएं है प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी साहित्यकार एवम शोध निर्देशक डा अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शास महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्देशन में उनके महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत सीमा रानी प्रधान को बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध के छत्तीसगढ़ी काव्य में राष्ट्रीय चेतना विषय पर शोध उपाधि प्राप्त होने के दौरान कही ।

इन्होंने अपना शोध कार्य शोध – निर्देशक, डॉ. अनुसुइया अग्रवाल, – डी. लिट् प्राचार्य, शास महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एवं सहायक शोध निर्देशक डॉ. शीला दानी सहायक प्राध्यापक शास. कला एवम् वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र – नगर, रायपुर के निर्देशन में पूरा – किया। इनका शोध केंद्र, शा. कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर रहा है। साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध सीमारानी का जन्म फूलझर अंचल के ग्राम मोहका में प्रेमलाल साहू व मालती साहू के घर हुआ था। बचपन से ही मेधावी रही प्रधान की प्रारंभिक शिक्षा गांव की स्कूल में हुई।

छत्तीसगढ़ी साहित्य में शोध की है अपार संभावनाएं – डा अनुसुइया अग्रवाल

कुछ समय मीडिल स्कूल भूकेल में शिक्षिका के पद पर र भी पदस्थ रही। उन्होंने बताया कि घर गृहस्थी का काम के साथ-साथ पीएचडी की डिग्री हासिल करना एक बड़ी चुनौती भरा काम था। एक ग्रामीण परिवेश से निकलकर डॉक्टरेट की डिग्री हासिलकरना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है ।

प्रधान लेखन कला के क्षेत्र में भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं। इनके द्वारा लिखा शिव भजन रिलीज हो चुका है जिसको फ़िल्मी गायक सुरेश वाडेकर ने अपना स्वर दिया है। इनका साझा कविता संग्रह कुसुम, छत्तीस रागनियां, नई मंजिले, प्रथमा, भारत रत्न प्राप्त विभूतियों पर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों, भारतीय संस्कृति पर आधारित साझा संग्रह, शहीद वीर नारायण सिंह, थर्ड जेंडर आधारित लघु कथा का प्रकाशन हो चुका है।

इसके अतिरिक्त नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान विविध विषयों पर शोध परक व विमर्श आधारित साझा संग्रह प्रकाशित हो चुका है। हिंदी, ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, लरिया में लेखन कार्य एवं सामाजिक गतिविधि में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए वर्तमान में बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज के आंचलिक सभा रायपुर के उपाध्यक्ष हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बरसात के दिनों में नदी-नाले व पुराने पुल-पुलिया पार करते समय बरतें एहतियात

बरसात के दिनों में नदी-नाले व पुराने पुल-पुलिया पार करते समय बरतें एहतियात

महासमुंद:- मानसून के चलते जिले में चार पांच दिन से बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले और पुराने पुल-पुलियों में जलस्तर बढ़ गया है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनता के नाम जारी संदेश में कहा कि वे किसी भी हालत में जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार न करें।

कलेक्टर ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने पुल-पुलियों पर पानी का बहाव तेज है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस मौसम में अत्यंत सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

बरसात के दिनों में नदी-नाले व पुराने पुल-पुलिया पार करते समय बरतें एहतियात

 

कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने सभी आवश्यक उपाय किए हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। इसलिए किसी भी स्थिति में जोखिम न लें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों से कहा है कि वे भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और जलमग्न सड़कों पर ड्राइविंग न करें। साथ ही, पैदल यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार राहत कार्यों को सुनिश्चित करें। आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि किसी भी जरूरतमंद को त्वरित सहायता मिल सके। आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07723-223305 तथा ई-मेल [email protected] है।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है,इसलिए सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मांगें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग का किया घेराव

तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के नागरिकों ने बिजली विभाग का किया घेराव

महासमुंद :-तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के आम नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग का घेराव किया। आम जनता तुमगांव बिजली विभाग सब स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही पूर्ण रवैया और नगर पंचायत तुमगांव समेत पूरे आस पास इलाके में लगातार बिजली कटौती को लेकर परेशान है।

बढ़ती गर्मी में लाइट का बंद होना और कई दिनों तक लाइट बंद रहने से सारी व्यवस्था चौपट हो रही है । किसान खेत मे सिंचाई नही कर पा रहे है आज पास सिरपुर क्षेत्र में तो लोगो को लाइट बंद के कारण पीने के लिए पानी उपलब्ध नही हो पाया है वही गांवों में लगे नल जल योजना लाइट के कारण बंद पडी है ।

ज्ञात हो सिरपुर क्षेत्र हाथियों के बसेरा है और बंद लाइट के कारण गावो में हाथियों का खतरा बना हुवा है जिससे आम जनता को जान मान का खतरा बना हुवा है बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी बिजली विभाग में अपना मनमानी चला रहे है और आम जनता के परेशानी पर कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही देते है ।

तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के नागरिकों ने बिजली विभाग का किया घेराव

तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के नागरिकों ने बिजली विभाग का किया घेराव

बिजली विभाग में भ्रष्टाचार भरा हुवा है नगर पंचायत तुमगांव को शहरी क्षेत्र के कारण भी घण्टो तक लाइट बंद का सामना करना पड़ता है जिससे आम जनता बहुत परेशान है सिरपुर अंचल से आये लोगो से बिजली विभाग के अधिकारी ज्ञापन लेने भी नही आये इस प्रकार अनदेखी की जा रही है बिजली विभाग का जिसके कारण आम जनता और जनप्रतिनिधियो ने अपना विरोध प्रदर्शन रोड में ही बैठ कर नारे बाजी की गई। लाइट की व्यवस्था को सुधार कराने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।

बिजली की लचर व्यवस्था व लापरवाही को लेकर “आप” ने किया विद्युत आफिस का घेराव

बिजली विभाग के घेराव के दौरान में मुख्य रूप से नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल सभापति धर्मेन्द्र यादव द्रोणाचार्य साहू भुनेश्वर साहू डोमार पटेल नरेंद्र साहू पप्पू शर्मा राजू शर्मा कार्तिक सेन राकेश तिवारी राकेश धीवर गिरजादास सविता धीवर तलझार के सरपंच सुरेश कुमार यादव नंदलाल पटेल इंद्र कुमार साहू गेंदलाल पुष्पाकर रवि सोनकर मानिकराम सोनवानी संतोष साहू मिथलेश साहू ललित निषाद दामोदर पटेल गोपी ध्रुव देवेन्द्र सेन गुलसन धीवर योगेश कुमार सूर्या जोसी मनीष मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पांच साल चले लंबे संघर्ष के बाद किसानों को हुआ बकाया राशि का पूर्ण भुगतान

पांच साल चले लंबे संघर्ष के बाद किसानों को हुआ बकाया राशि का पूर्ण भुगतान

महासमुंद :-पांच साल चले लंबे संघर्ष के बाद किसानों को बकाया राशि का पूर्ण भुगतान हुआ,मिलर तेजप्रकाश चन्द्राकर की अचल संपत्ति की नीलामी शासन के द्वारा किया गया जिससे पीड़ित किसानों को बेचे गए फसल का पूरी राशि मिली।

महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने के बाद 57 किसानों को 15586770 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

पांच साल चले लंबे संघर्षो एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन तथा कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में तेजप्रकाश चन्द्राकर द्वारा संचालित महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में हुई थी जिसमें से 12313548 रुपये अर्थात 79 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों को किया गया तथा बाकी राशि के लिए 28 फरवरी 2024 को तेजप्रकाश चंद्राकर की स्वामित्व वाली ग्राम बनसिवनी प.ह.न.29 स्थित 11 एकड़ कृषि भूमि की नीलामी एक करोड़ पांच लाख रुपये में हुई है जिससे किसानों को 21 प्रतिशत बकाया राशि बत्तीस लाख तिरहत्तर हजार दो सौ बाईस रुपये का भुगतान सम्पूर्ण रूप से किया गया।

पांच साल चले लंबे संघर्ष के बाद किसानों को हुआ बकाया राशि का पूर्ण भुगतान

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि किसानों को बाकी राशि की भुगतान के लिए कृषि उपज मंडी सभागार महासमुंद में 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक रखी गई थी जिसमे समस्त भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की उपस्थिति में रामलाल साहू मंडी सचिव महासमुन्द द्वारा किसानों को बकाया राशि का चेक भुगतान किया गया।

यह राशि किसानों की एकजुट संघर्ष के कारण तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली अचल संपत्ति की नीलामी कर मिली है। बैठक में भारतीय किसान यूनियन जिला गरियाबंद के संयोजक मदनलाल साहू, पवन चन्द्राकर, बिसहत चन्द्राकर, शंकर चन्द्राकर, घनश्याम चन्द्राकर, रूपन चन्द्राकर, खुम्मन सिन्हा, त्रिभुवन साहू, भरत चन्द्राकर, कौतिक मणि चन्द्राकर, जवाहर चन्द्राकर, ओमप्रकाश साहू आदि सहित किसान एवं कृषि उपज मंडी महासमुन्द के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण अंतर्गत “स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का हुआ आयोजन

महासमुंद :-आस्था वूमेन सोशल संस्था द्वारा एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण अंतर्गत “स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल खान ने महिलाओं को स्वरोजगार से किस तरह स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं तथा शासन के सहयोग और संगठन के माध्यम से सशक्त हो सकते हैं उसे अवगत कराया गया ।

महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे गतिविधियों से हुए प्रभावित कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

संस्था अध्यक्ष विपिन मोहती द्वारा महिलाओं के प्रशिक्षण पश्चात मार्केटिंग की व्यवस्थाओ से अवगत कराया गया समाजसेवी तारिणी चंद्राकर द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण से अवगत कराते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया व संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।

“स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गिरी गोस्वामी व आभार निरंजना चंद्राकर द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  उत्तरा विदानी सरिता साहू सबिता मोहती आरती मोहंती शबनम धनवानी अदिति चंद्राकर व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़