Home Blog Page 12

कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने

कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा कोमाखान क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया है। फिरौती के इरादे से अपहरण कर दिया गया हत्या के अपराध को अंजाम दिया गया इस मामले मे नाबालिक सहित 4 आरोपी को व सनबहली के मृतिका सनमेत कश्यप की हत्या उसके नाती द्वारा किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

09 मई को कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी के पास सुनसान स्थान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके मुंह चेहरे एवं हाथों को प्लास्टिक के सेलो टेप से लपेटा गया था। शव का पीएम मे मृत्यु का कारण दम घुटना एवं हत्या प्रकृति का होना लेख किया गया।

विवेचना के दौरान हत्या के सभी संभावित बिंदुओं की जांच करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की पता साजी प्रारंभ की गई एवं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जुटाया जाने लगा, शव कि शिनाख्त मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी निवासी शक्तिनगर नुआपड़ा के रूप में हुआ l

ग्राम वासियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक अंतिम बार परसू डडसेना के साथ देखा गया था।विवेचना के दौरान संदेही परसू डडसेना निवासी मौहाभाटा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को बरगलाने का प्रयास करता रहा परन्तु लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों सरोज कुमार, गणपत डडसेना एवं एक नाबालिक के साथ मिलकर फिरौती लेने के उद्देश्य से मृतक को नुआपड़ा के सुख सागर रेस्टोरेंट के पास से अपहरण कर गणपत के तवेरा वाहन से ले जाना एवं हत्या कर देना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी अभिरक्षा में ले कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए।

कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने

कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने

दूसरी घटना ग्राम सनबहली का

भगवा दास मानिकपुरी पिता प्रसाद दास मानिकपुरी उम्र 55 वर्ष सा. सनबहाली चौकी भंवरपुर थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मई को रात्रि 8.30 बजे आरोपी संतोष माझी अपने रिश्तेदार दादी सनमेत कश्यप को जादू टोना के शक में टगिया से सिर में मारकर हत्या कर दिया है मृतिका का शव घर के बड़ी में पड़ा है आंगन व बड़ी में खून बिखरा हुआ है।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पर जाकर निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी संतोष माझी पिता भगत राम माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतिका की हत्या कर अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उसकी पत्नी की 6-7 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा बच्चों की तबियत भी खराब रहती है जिस कारण मृतिका सनमेत कश्यप पर जादू टोना करने का शक करता था। रात्रि में मृतिका घर में अकेले तब आरोपी द्वारा टांगिया से सर में मार कर उसकी हत्या कर दिया l

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई किया गया वाहन जप्त

बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई,वाहन जप्त

बलौदाबाजार:- बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई करते हुए एक बोर वाहन जप्त किया गया है । बिना अनुमति के बोर खनन करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को किसान द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य बंद कराया और मौक़े से बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लकडिया में किसान सहदेव पिता धनसिंग बघेल के खेत पर बिना अनुमति के बोर खनन वाहन क्रमांक KA 01NV6599 वाहन चालक जिला मुंगेली निवासी रमेश कुमार एवं सहायक वाहन क्रमांक CG04NZ9891 चालक राहुल सिंह के द्वारा किया जा रहा था।

बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई किया गया वाहन जप्त

मौक़े पर एसडीएम पलारी दीपक निकुंज एवं तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने बोर खनन अनुमति सम्बंधित दस्तावेज की मांग की लेकिन कोई दास्तावेज पेश नहीं करने पर बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी पलारी के सुपुर्द किया गया।

गौऱतलब है कि कलेक्टर दीपक सोने ने जिले में 30 जून 2025 तक बोर खनन पर प्रतिबन्ध लगाया है। इस अवधि में बोर खनन के लिए एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना होगा। बिना अनुमति के बोर खनन पर कार्रवाई होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

आयु पूर्ण नही होने पर जिला प्रशासन ने रोका गया बाल विवाह

जिला प्रशासन द्वारा रोका गया बाल विवाह

बलौदाबाजार:- प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा विकाखण्ड अंतर्गत विवाह की आयु पूर्ण नही किए बालक का शादी किए जाने एवं शनिवार को बारात निकलने की जानकारी मिली। जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेन्द्र जाटवर के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिसके अनुक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई,एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा तथा निपनिया पुलिस चैकी की संयुक्त टीम ग्राम सिंगारपुर पहुची। परिजनों से बालक की आयु संबंधित दस्तावेज की मांग की गई।

आयु पूर्ण नही होने पर जिला प्रशासन ने रोका गया बाल विवाह

परिवार में एक साथ दो विवाह होने के कारण दोनो बालकों (भाई- बहन) की आयु संबंधित दस्तावेज का परीक्षण किया गया जिसमें बालक की आयु 20 वर्ष मिली तथा बालिका की आयु 18 वर्ष पायी गई। बालिका से विवाह हेतु ग्राम बहेरा जिला बेमेतरा से आ रहे बालक की आयु संबंधित पूछताछ करने पर वाट्सएप पर दस्तावेज प्रेषित किये गए। जिसमें बेमेतरा निवासी वर की आयु 20 वर्ष 6 माह निर्धारित हुई।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में परिजनों को जानकारी दी गई कि 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 से कम आयु की लड़की का विवाह करने से दो वर्ष की सजा एवं एक लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है।

कार्यवाही में जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रकाश दास, अर्चना वैष्णव, विवेकानंद वैष्णव , एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा से पर्यवेक्षक ललिता मिश्रा, प्रमिला वर्मा, वंदना बड़ा, तारिणी साहू तथा निपनिया चैकी की पुलिस टीम सम्मिलित हुए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

भाजपा शहर मण्डल कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा शहर मण्डल कार्यालय का उद्घाटन

महासमुन्द.  10 मई को जिला भाजपा कार्यालय परिसर महासमुन्द के भूतल में शहर मण्डल कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ,विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ,बीज एवम कृषि विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर,प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,प्रदेश सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी ,महेंद्र सिका सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजाअर्चना कर शुभारभ किया गया |

CM साय सुशासन तिहार के तहत जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

10 मई को शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया | शहर मण्डल कार्यालय के उद्घाटन अवसर प्रमुख रूप से भाजपा पदाधिकारी निरंजना शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवचंद राठी जी जनपद उपाध्यक्ष हूलसी चंद्राकर जी जनपद सदस्य निधि चंद्राकर सतपाल सिंघ पाली,सुधा साहू, प्रकाश शर्मा मोहन साहू पवन साहू पार्षद गण शुभ्रा शर्मा भारती चंद्राकर सीता डोडेकर कल्पना सूर्यवंशी माधुरी यदू पीयूष साहू माखन पटेल सोनाधर सोनवानी हाफिज कुरैशी चंद्रशेखर बेलदार पप्पू ठाकुर नारेंद्र गिरी मौजूद थे।

भाजपा शहर मण्डल कार्यालय का उद्घाटन

इसके अलावा मीना वर्मा,सुजाता विश्वनाथन कौशल्या बंसल ,प्रभा साहू ,गोपाल वर्मा प्रशांत श्रीवास्तव शंकर चंद्राकर राहुल चंद्राकर,मुन्ना साहू – संदीप घोष ऋषभ बाफना आनंद साहू आनंद गिरि मनीष शर्मा मनीष बंसल अग्रज शर्मा अमन वर्मा नंदू जल छत्रि अभिषेक पांडे आकाश पांडे हनीश बग्गा हिमांशु चन्दकार राकेश श्रीवास्तव शरद राव अजय चोपड़ा- चुनेश्वरी साहू मधु यादव भगवती करकेसे उषा पाल दुर्गा चंद्राकर ज्योति चंद्राकर महेश चौहान जगन्नाथ छुरा हमेकांति देवांगन हरिश देवांगन- गौरव राठी रोशन बग्गा सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

मीना बाजार का शुभारंभ व सीसी रोड का किया भूमिपूजन नपाध्यक्ष ने

मीना बाजार का शुभारंभ व सीसी रोड का किया भूमिपूजन नपाध्यक्ष ने

महासमुंद। स्थानीय दादा बाड़ा मैदान में आज नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने मीना बाजार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने कहा कि एक ही स्थान पर जरूरत की सारी चीजें तथा बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन मीना बाजार में उपलब्ध रहेगा। तथा लोगों को परिवार सहित एक बेहतर वातावरण मिलेगा।

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति जय देवांगन , सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, सभापति जितेंद्र ध्रुव , सभापति ईश्वरी भोई , पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, पार्षद भऊराम साहू, पार्षद पीयूष साहू, पार्षद शेखर बेलदार, हाफिज कुरैशी, अक्षय सकारकर, सभापति जय देवांगन आदि उपस्थित थे।

मीना बाजार का शुभारंभ व सीसी रोड का किया भूमिपूजन नपाध्यक्ष ने

मीना बाजार का शुभारंभ व सीसी रोड का किया भूमिपूजन नपाध्यक्ष ने

वार्ड 28 में सीसी रोड

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज वार्ड क्रमांक 28 में कलेक्टर निवास मुख्य मार्ग से यामिनी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड वासियों द्वारा सीसी रोड की लंबे समय से मांग किया जा रहा था। नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सड़क बनने से यहां होने वाले जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। शहर विकास का संकल्प लेकर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष  साहू के साथ पार्षद विजय साव, सभापति जय देवांगन, गुलशन साहू, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण

जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण

महासमुंद :-राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही, निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।

जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार महासमुंद जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एम.आर. सावंत को उनके पद से हटाकर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) के पद पर कार्यरत प्राचार्य  विजय कुमार लहरे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद नियुक्त किया गया है। वहीं भूपेंद्र कुमार कौशिक को जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड का विकासखंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

यह निर्णय उस समीक्षा बैठक के बाद सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिले की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणामों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महासमुंद में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कहा था कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया था। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई दर्शाती है कि मुख्यमंत्री साय की सरकार परिणाम आधारित कार्यशैली में विश्वास रखती है और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

CM साय सुशासन तिहार के तहत जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

CM साय सुशासन तिहार के के तहत जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

महासमुंद :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने यहां मेल वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान वे मेल वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय मरीज गंगाराम से भी मिले और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे,लेकिन चार दिन के उपचार के पश्चात अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यहां की व्यवस्था,उपचार और चिकित्सकों के व्यवहार की भी सराहना की।

CM साय सुशासन तिहार के के तहत जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

CM साय सुशासन तिहार के के तहत जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री साय ने डायलिसिस वार्ड में किडनी पीड़ित मरीजों से मुलाक़ात की और उनके इलाज व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किडनी पीड़ित मरीज अतुल चंद्राकर से आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछा। जब अतुल चंद्राकर ने किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में मदद मांगी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि डोनर की व्यवस्था होने के बाद सारा खर्च हम उठाएंगे।उन्होंने भरती सभी 6 मरीजों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक  आशुतोष सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल स्टॉफ व विभिन्न मरीज मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष ने संजय कानन के समीप संचालित चखना सेंटरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर वासियों की ओर से अध्यक्ष से चखना सेंटरों को हटाने की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नपाध्यक्ष ने केवल शाम संजय कानन उद्यान का औचक निरीक्षण किया।

उद्यान के प्रवेश द्वार पर ही अनेक चखना ठेला संचालित हो रहे थे। वहीं शराबियों की जमघट भी लगी थी। शराबियों के कारण उद्यान आने वाले नागरिक काफी असहज व भयभीत महसूस करते थे। उन्होंने चखना ठेला संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल ठेला हटाने कहा। वहीं, समझाइश के बाद भी यदि कोई उद्यान के समीप चखना ठेला लगाएगा तो ठेला जब्ती की बात कही। नपाध्यक्ष की समझाइश पर ठेला संचालकों ने चखना दुकान अन्यत्र लगाने हामी भरी। इस दौरान नपा के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

सीसी रोड व नाली निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष नि​खिलकांत साहू ने आज शहर के वार्ड 25 ​स्थित श्रीराम काॅलोनी में नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने निर्माण कार्य के निगरानी में लगे अ​धिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तय समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने तथा जनसुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही। श्री साहू ने कहा कि सीसी रोड व नाली बनने के बाद स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। तथा गंदे पानी की निकासी हेतु व्यव​स्थित साधन बनेगा।

स्वच्छता दीदियों ने बताई नपाध्यक्ष को समस्या

महासमुंद। आज मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदियों ने नगर में ई-रिक्शा से जुड़ी तकनीकी और संचालन संबंधी समस्याओं से नगर पालिका अध्यक्ष नि​खिलकांत साहू को अवगत कराया। स्वच्छता दीदियों ने ई-रिक्शा की खराबी व मरम्मत की मांग की। जिस पर नपाध्यक्ष ने संबं​धित अ​धिकारियों को तत्काल स्वच्छता दीदियों को हो रही परेशानियों का समाधान के लिए निर्दे​शित किया। जिससे स्वच्छता कार्यों में कोई बाधा न आए और शहर की सफाई व्यवस्था सुचारु बनी रहे। नपाध्यक्ष ने स्वच्छता दीदियों को आश्वस्त ​करते हुए कहा कि पालिका स्वच्छता कर्मियों के हितों और शहर की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है। समस्या आने पर समाधान किया जाएगा।

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

महासमुन्द :-शहर के सर्वागींण विकास को लेकर लगभग 50 करोड का मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को सौप कर चर्चा की गई।
आवास एवं शहरी विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के उड़ीसा प्रवास से वापसी पर महासमुन्द रेल्वे स्टेशन में भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, शहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन किया गया।

शहर के विकास पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने लगभग 50 करोड की मांग ज्ञापन देकर की। जिसमें प्रमुख मांग में पिटियाझर से मौहारीभाठा तक मृत नहर लिंक रोड निर्माण 3200 लाख रूपये जो की वर्षो से लंबित मांग है। रोड निर्माण से आवागमन सुलभ होगा नवीन एवं आधुनिक बस स्टैण्ड खैरा में निर्माण के लिए 650 लाख रूपये संजय कानन में सौन्दर्यकरण, उन्नयन एवं स्वीमिंग पुल निर्माण के लिए 500 लाख रूपये शहर के हृदय स्थल नेहरू चौक के ट्रेफिक सिग्नल के चारो रास्ते में उंची हाईट का शेड निर्माण लाइटिंग के लिए 100 लाख रूपये ओव्हर ब्रीज के नीचे दोनो तरफ व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स एवं सौन्दर्यकरण के लिए 200 लाख रूपये एवं तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यकरण, पचरी निर्माण के लिए राशि मांगी गई।

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के नियमों में गरीब जनता के लिए सिथिलता बरतने हेतु मंत्री से मांग की गई कि संयुक्त स्वामी के जमीन पर सहमति देने पर आवास की अनुमति दी जावे, भूमिहीन परिवारों के लिए शासकीय भूमी में मल्टी स्टोरी आवास बनाया जावे। नगरीय क्षेत्रों मे कालोनाइजर से प्राप्त डब्ल्यु,ई.एस. की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास मल्टी स्टोरी में बनाकर तालाब किनारे रेल्वे किनारे बसे लागों को बसाया जावे।

शहर का विकास कराया जाएगा

शासकीय जमीन में वर्षो से निवासरत गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों को नजूल पट्टा जारी कर आवास योजना का लाभ दिया जावे। इसी तरह शहरी आजीविका मिशन में वर्षों से कार्यरत महिला संगठकांे को नियमितिकरण व वेतन वृद्धि किया जावे। वर्तमान में आजीविका मिशन योजना 1 अपै्रल से बन्द कर दिया गया पुनः चालू कराया जावे। इन सभी मांगों को भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने भी अनुमोदित किया तथा मंत्री महोदय से शहर विकास के लिए राशि जारी करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान देकर शहर का विकास कराया जावेगा।

स्वागत में प्रमुख रूप से पार्षदगण – भाऊराम साहू, पियूष साहू, धनेश्वरी सोनवानी, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी, मोहन साहू, पवन साहू, पूर्व पार्षद मीना वर्मा, जितेन्द्र साहू, जिला मिडिया प्रभारी गोपाल वर्मा, राहूल चन्द्राकर, राकेश सचदेव, फगवा पटेल,मनीष बंसल, हनीष बग्गा, रमेश साहू, पंकज चन्द्राकर, सोनाधर सोनवानी, आनन्द साहू, अभिषेक पाण्डेय, सूर्यप्रताप सिंग, रोशन बग्गा, गौरव राठी, गुलशन राठी, हरेन्द्र जांगड़े उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद। जिस तरह से ओड़िशा की सरकार किसानों से रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है। उसी तरह छत्तीसगढ़ के किसानों से भी रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया जाए। ओड़िशा में 1 मई से रबी धान की खरीदी किसानों से की जा रही है। वहां समर्थन मूल्य पर किसानों को रबी धान का 3100 रु. मिलेगा। उक्त मांग पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने प्रदेश की साय सरकार से की है।

चंद्राकर ने कहा कि स्थानीय पिटियाझर मंडी में कल 5 मई से रबी धान की खरीदी की तैयारी की जा रही है। इसकी सूचना मंडी सचिव द्वारा अखबारों के माध्यम से दी गई है। जिसमें किसानों की धान व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदी की जाएगी। इस तरह से किसानों को उनके उपज का सही दाम नहीं मिल पाएगा। पिछले वर्ष मंडी में बोली लगाकर किसानों से धान खरीदी की गई थी, जिसमें न्यूनतम 1931 रु. तथा अधिकतम 1952 रु. की दर से किसानों की धान की बिक्री हुई थी। इस प्रक्रिया से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, अनेक किसानों ऐसे हैं, जिन्हें मजबूरी में कोचियों या बिचाैलियों को कम दर पर धान बेचना पड़ता है।

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद चंद्राकर
file foto

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा रबी धान कटाई के बाद किसान खरीफ की तैयारी करते हैं। अनेक किसान ऐसे हैं जो कर्ज लेकर फसल लगाते हैं। वाजिब दाम नहीं मिलने से किसानों को कर्ज अदा करने तथा लागत राशि भी नहीं निकलने से परेशानी उठाना पड़ता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओड़िशा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान घोषणा किया था कि ओड़िशा में रबी धान की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर किया जाएगा। वहां खरीदी शुरू भी हो गई है। लेकिन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने प्रदेश के किसानों की कोई चिंता नहीं है। बारिश, ओलावृष्टि से हजारों हेक्टेयर में लगे धान फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान पहले ही काफी परेशान हैं, ऐसे में किसानों को राहत प्रदान करने तत्काल रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की घोषणा सरकार करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU