Home Blog Page 11

02 नग चैन माउंटेन मशीन व नाव मशीन को किया गया जप्त

महासमुंद:-राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के अमले द्वारा बड़गांव तहसील महासमुंद में स्वीकृत रेत खदान का औचक निरीक्षण कर 02 नग चैन माउंटेन मशीन एवं नाव मशीन को जप्त किया गया।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने निर्देशन में रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा ग्राम बड़गांव तहसील महासमुंद में स्वीकृत रेत खदान का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया।

टीम को जांच के दौरान पट्टेदार द्वारा रेत घाट में नाव से मशीन लगा कर रेत निकालना एवं मशीनों का उपयोग करते पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। मौके पर 02 नग चैन माउंटेन मशीन को सील बंद कर जप्त किया गया। रेत घाट में नदी पर लगे नाव मशीन को जप्त किया गया। पर्यावरण नियमों एवं पट्टा शर्तों के उल्लंघन पर पट्टा धारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा पट्टा धारक को पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए रेत खदान संचालित करने के निर्देश दिए गए।

02 नग चैन माउंटेन मशीन व नाव मशीन को किया गया जप्त

लम्बर में 700 बारदाना अवैध धान जब्त

लम्बर में 700 बारदाना अवैध धान जब्त

महासमुंद:- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत महासमुंद जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। वहीं, जिले में अवैध रूप से धान का परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज बसना विकासखंड के ग्राम लम्बर मे एसडीएम मनोज खांडे के नेतृत्व मे मंडी सचिव बसना और राजस्व की संयुक्त टीम ने अवैद्य धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की।

अधिकारियों को अवैध धान संग्रहण की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।ग्राम लम्बर के व्यापारी दिनेश चौरसिया के यहाँ से बगैर दस्तावेज के लगभग 700 प्लास्टिक बारदाना रबी फसल धान जब्त किया है। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।.जब्त किया गया धान व्यापारी के सुपुर्द में दिया गया है। वहीं, जिले की सीमा सटे दूसरे राज्यों व ज़िलों की सीमा पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगाए गए, जहां प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती की है. ये लगातार निगरानी कर रहे है। आपको बता दे कि इस बार 01 लाख 62 हजार से अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :-जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

महासमुंद:-प्रदेश की साय सरकार धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाय व राजीव गांधी किसान न्याय योजना का बकाया एक क़िस्त प्रदेश के किसानों को मिलना चाहिए। उक्त बाते पिथौरा सांकरा क्षेत्र के किसानों का गौरिया में किसान बइठका के आयोजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता जागेश्वर चन्द्राकर ने कही है ।

पिथौरा सांकरा क्षेत्र के किसानों का गौरिया में किसान बइठका का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर तथा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, पवन चन्द्राकर, प्रवीण चन्द्राकर एवं पंकज चन्द्राकर की विशेष उपस्थित एवं अजय साहू किसान गौरिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।

किसानों मे नाराजगी

बैठक में राज्य सरकार की कलेक्टरों के माध्यम से रबी फसल में धान बोने को लेकर गुमराह करने वाली आदेश के विरोध में खासी नाराजगी किसानों के बीच मे बना हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी पंद्रह दिन देरी के साथ 14 नवम्बर से शुरू हुई है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी को किसानों के देने भाजपा सरकार की नियत में खोट दिखाई दे रही है।

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत किसान हितैषी दिखाई नहीं दे रही है । वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी 14 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी लेकिन इस बीच 15 दिन देरी हुई है जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में असुविधा होगी और दो व तीन टोकन में बेचने का दबाव भी रहेगा इसलिए टोकन की संख्या और खरीदी की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार की 3100 रुपये और केन्द्र सरकार की बढ़ी हुई कीमत 117 रुपये जोड़कर 3217 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और एकमुश्त भुगतान होगी यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।

बकाया एक क़िस्त का भी हो भुगतान

पिछले सरकार की कैबिनेट में पारित राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया एक क़िस्त को किसानों को दिया जाना चाहिए। बैठक में सात सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें कहा है कि रबी फसल धान बोनी पर प्रतिबंध हटाया जाए, रबी फसल धान न बोने वाले किसानों को बीस हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दिया जाए। सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी लागू किया जाए। जोंक नदी परियोजना चालू किया जाए। सिकासार जलाशय से महासमुंद क्षेत्र में सिंचाई सुनिश्चित किया जाए।

ये रहे मौजूद

बैठक में सांकरा, बसना, पिथौरा, सरायपाली क्षेत्र से सुरेश रेवता , कलेक्शन पटेल, नरोत्तम साहू, टिकेश्वर प्रधान, ब्रजेश, मोतीलाल भोई, मुरलीधर, मदन प्रधान, महेंद्र बांक, राजेश पटेल, परमजीत सिंह, हरिशंकर नायक, मेघनाथ पटेल, सुमेन पटेल, प्रशांत प्रधान, उत्तर कुमार प्रधान, जगुनलाल नागेश,मिथलेश सहित गौरिया, सांकरा, खम्हारी, साजपाली, दुमरपाली, सहूदीपा, बामरादिह, लारिपुर, कोडाडिपा, बिछिया, बड़े लोरम, छतामोहा, बिजेपुर, बगारदारहा, नानकसागर, मतिदारहा, रिखादादार, लमकसा, जमहर, भगत देवरी, सपोस,रेमडा, बेल्डीह, कुरमा डीह, पडकीपाली, सलडीह, सल्हेतराई, लिमगॉव, नारायणपुर, लाटा दादर,श्रीराम पुर, जादामुडा, भतकुंडा, लीलेसर, सिंगारपुर, ढाबखार, देवलगढ़, पिपरौद, बरगॉव, राजपुर, टुडुमचुवा, भिखापली,मोहगांव, गोपालपुर से हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

संदीप दीवान बने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति

संदीप दीवान बने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति

महासमुंद:- रेड क्रॉस सोसाइटी के संदीप दीवान सभापति बने वही राज्य प्रतिनिधि के लिए डा अशोक गिरि गोस्वामी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

जिला पंचायत के सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा महासमुंद के लिए विभिन्न पदों पर निर्वाचन हुआ। डॉ रवि राज ठाकुर अपर कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन कराया गया। निर्वाचन हेतु सभापति के लिए संदीप दीवान एवं दाऊ लाल चंद्रकार प्रत्याशी रहे, गुप्त मतदान द्वारा संदीप दीवान विजयी हुए, निर्वाचन अधिकारी ने संदीप दीवान को सभापति नियुक्त किया, शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उपसभापति हेतु डॉ राकेश कुमार परदल, कोषाध्यक्ष हेतु पारस चोपड़ा एवं राज्य प्रतिनिधि हेतु डा अशोक गिरि गोस्वामी को रविराज ठाकुर अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

संदीप दीवान बने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति

संदीप दीवान बने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति

कोमाखान के ग्राम बोइरगांव में 300 कट्टा धान जप्त

इस अवसर पर इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा के पदेन अध्यक्ष एवं कलेक्टर विनय कुमार लगेह एवं निर्वाचन अधिकारी रवि राज ठाकुर पी कुरेशिया सचिव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पूर्व सभापति अनीता जी रावटे, दाऊलाल चंद्राकर, अरुणा शुक्ला, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, एचआर बघेल, डॉ एमवाय मेमन, माधव टांकसाले, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही अर्शी अनवर, प्रमोद तिवारी, प्रेम चंद्राकार, अभिषेक पांडे, आकाश पांडे, राजेश्वर खरे, यशवंत चौधरी, संजय शर्मा, सुनील शर्मा, येतराम साहू, हीरा बंजारे. संरक्षक महेंद्र श्रीमाल सहित कार्यलायीन कर्मचारी सागर सिंह ठाकुर, झलेश वर्मा, निर्मलकर, मुरली मनोहर देहारी, कुंदन थानेकर, आदि उपस्थित रहे। समिति के पदेन अध्यक्ष विनय कुमार लंगेह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

महासमुन्द:-आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर में धान खरीदी केंद्र का 14 नवम्बर को हेमकुमार निषाद लहंगर के किसान का धान को तौल कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रितम पटेल पूर्व अध्यक्ष , अध्यक्षता राधेलाल सिन्हा पूर्व अध्यक्ष, विशेष अतिथि रमाकांत ध्रुव सभापति जनपद पंचायत,गौतम राम ध्रुव, हंस कुमार ध्रुव,मनराखन ठाकुर,दौवा राम ध्रुव,अवध राम ध्रुव,रेख लाल चन्द्राकर,चुनू लाल यादव, रुपसिंह नेताम, एवं अन्य कृषक गण तथा लहंगर, मोहकम, पीढ़ी,परसाडीह,गुडरुडीह के पंजिकृत किसान उपस्थित थे ।

फड प्रभारी के. आर. साहू, कम्प्यूटर आपरेटर कुश कुमार पटेल एवं संस्था के कर्मचारी तथा हेमालो की उपस्थिति में आमंत्रित अतिथियो ने धान एवं कांटा का विधी,विधान से पूजा अर्चना कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा से एक बोरी धान तौल कर शुभारंभ किया।

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर फड प्रभारी ने किसानों से निवेदन करते हुए साफ सुथरा धान लाने एवं अपने गांव की पारी में टोकन काटने की सलाह दिया ‌जिससे सुविधा पूर्वक समर्थन मुल्य में धान खरीदी संचालित हो सके। जिले मे कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो रहा है जिससे जिले के किसानों में धान खरीदी को लेकर उत्साह का माहौल है। उक्त आशय की जानकारी राधेलाल सिन्हा ने दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कोमाखान के ग्राम बोइरगांव में 300 कट्टा धान जप्त

कोमाखान के ग्राम बोइरगांव में 300 कट्टा धान जप्त

महासमुंद:- ग्राम बोइरगांव, तहसील कोमाखान निवासी टियन साहू के घर से बिना दस्तावेजों के लगभग 300 कट्टा धान जब्त किया गया। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में अवैध धान भंडारण के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टियन साहू द्वारा लगभग 300 कट्टा धान का अवैध भंडारण किया गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने जांच की, जिसमें धान भंडारण के वैध दस्तावेज न मिलने पर इसे जब्त कर लिया गया।
इसके अतिरिक्त, कोमाखान शराब दुकान के पास स्थित एक गोदाम की भी जांच की गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में धान पाया गया, लेकिन मालिक की अनुपस्थिति के कारण गोदाम को सील कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि अवैध धान भंडारण और अन्य अनियमित गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

अंकोरी में 879 कट्टा धान जप्त,मंडी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही

मनरेगा और PM आवास (ग्रामीण) से जुड़ी शिकायतें कर सकते है लोकपाल से

महासमुंद :-छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में संभावित शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल की व्यवस्था की गई है। लोकपाल की यह व्यवस्था योजनाओं के पारदर्शी और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

सराईपाली के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से 188 क्विंटल धान व 6 क्विंटल महुआ जप्त

जिले में लोकपाल का कार्यालय जिला पंचायत महासमुन्द के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 28 में स्थापित किया गया है। जिले के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राही या नागरिक, जिन्हें मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन से संबंधित कोई समस्या, अनियमितता या शिकायत है, वे लोकपाल के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं:विनोद चंद्राकर

आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं:विनोद
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद:-आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं,जल, जंगल, जमीन बचाने लड़ रहे आदिवासियों पर अत्याचार कर भगवान बिरसा मुण्डा का अपमान किया जा रहा है धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें प्रणाम करते हुए पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार जनजातीय दिवस मनाने का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे, उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी।

साय सरकार बरसा रही है लाठियां

अपने अधिकार व हक की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासियों पर भाजपा की साय सरकार लाठियां बरसा रही है। पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार करना भाजपा की नीति बन गई है। जो आदिवासी सदियों से जंगलों के मालिक हैं, उन्हें बेदखल किया जा रहा है, ताकि अडानी की खदानें चल सकें।

छत्तीसगढ़ में संविधान की पांचवी अनुसूची के क्षेत्र समाप्त कर दिये गये हैं? इसके तहत संरक्षित क्षेत्र से आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। आदिवादियों के जल, जंगल और जमीन के अधिकार और पुरखों की विरासत का नष्ट करने का काम भाजपा कर रही है। ऐसे में जनजातीय गाैरव दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं। पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है। जंगल बचाने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने वालों को पुलिस बल के माध्यम से खदेड़ा जा रहा है।

आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं:विनोद

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों द्वारा थोपी गई ज़मींदारी प्रथा, जबरन धर्म परिवर्तन और आदिवासी लोगों के पारंपरिक जीवन पर अत्याचारों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी। धरती आबा बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन और उनके अत्याचारों के खिलाफ “उलगुलान” आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया।

भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलने वाला समाज है। उन्हीं की प्रेरणा से अपने अधिकार व हक की लड़ाई आदिवासी लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने आदिवासियों की सम्मान व उनके अधिकार को सुरक्षित रखने विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ नहीं काटे जाएंगे। भाजपा ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था, लेकिन आज आदिवासियों के विरोध के बावजूद जंगल खाली करने को कहा जा रहा है और विरोध करने पर आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अंकोरी में 879 कट्टा धान जप्त,मंडी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही

अंकोरी में 879 कट्टा धान जप्त,मंडी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही

महासमुंद:-बसना के ग्राम अंकोरी में 879 कट्टा धान जिला प्रशासन की टीम के द्वारा जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। ।

बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार घर मे क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।

इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई कर जब्त किया गया। ज्ञात है कि कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अवैध परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे। उल्लेखित है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कारवाई की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया।

सराईपाली के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से 188 क्विंटल धान व 6 क्विंटल महुआ जप्त

सरायपाली में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई

महासमुंद:-सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (IAS) नम्रता चौबे के निर्देशन में 14 नवंबर को सरायपाली क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने बिना दस्तावेजों के धान ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर मंडी के सुपुर्द कर दिया।

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन कर रहा है। तत्पश्चात, जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और दस्तावेज मांगे, परंतु चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस मामले में प्रशासन द्वारा ट्रक को जब्त कर मंडी में सुरक्षित रखा गया। प्रशासन का कहना है कि अवैध परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

गीदम ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक संपन्न हुआ, विजेताएं जिला स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा

ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक संपन्न , विजेताएं जिला स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा

गीदम/दंतेवाड़ा :- गीदम ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक संपन्न हुआ, विजेताएं जिला स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा,जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के लिए 11 विधाओं में कुल 4588 प्रतिभागी हिस्सा लिए। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक के तर्ज पर फुटबॉल, खोखो, बैडमिंटन, कराते, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स एवं रस्साखींच आदि सम्मिलित है।

दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई एजुकेशन सिटी जावंगा में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के तत्वावधान में 4 दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता जनपद पंचायत गीदम द्वारा पुलिस प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा नोडल सहयोग से 9 से 12 नवंबर 2024 तक भव्य रूप से आयोजित किया गया।

जूनियर वर्ग 14 से 17 आयु वर्ष में बालिका व बालिकाएं एवं सीनियर वर्ग 17 आयु वर्ष उपर पुरुष व महिलाओं के लिए इस प्रतियोगिता शामिल किया गया। पहले व दूसरे दिन जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिता एवं तीसरे व चौथे दिन सीनियर वर्ग विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन पर बस्तर क्षेत्र के युवाओं एवं नागरिककों ओलंपिक खेल में सम्मिलित करने उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर एकलव्य खेल परिसर जावांगा में बैडमिंटन, कराते, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स एवं रस्साखींच एवं आस्था विद्या मंदिर जावंगा में फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

जनपद पंचायत गीदम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं विकासखंड शिक्षा विभाग गीदम के अधिकारियों ने विजेताओं को मोमेंटो, गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल, ब्रोंज मेडल एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। विजेताएं जिला स्तर पर होने वाले बस्तर ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

इस चार दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृपेंद्र तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम के मार्गदर्शन पर सर्व अधिकारीगण, सर्व सचिव जनपद पंचायत, सर्व संकुल समन्वयक शिक्षा विभाग, सर्व पीटीआई, शिक्षक शिक्षिकाएं अहम भूमिका निभाकर प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संपन्न किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

शादी कर सोने चांदी के गहना व नगदी रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,महिला सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

शादी कर सोने चांदी के गहना व रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महासमुन्द:- फर्जी तरीके से शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है इस मामले मे महिला सहित 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चौकी भवरपुर थाना बसना में 419,420,406,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया गया। प्रकरण मे विवेचना के दौरान अन्य 02 साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा सभी आरोपीयों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे है ।

घटना का विवरण इस प्रकार है

पैसा लुटने के नियत से दुल्हन और उसके साथियों के द्वारा साजिस के तहत ममता पटेल छद्म नाम के साथ प्रार्थी के साथ विवाह तय कराकर आरोपियों के द्वारा प्लानिंग के तहत 25 फरवरी 2024 को राधा स्वामी मंदिर सुहेला उडीसा मे प्रार्थी एवं ममता पटेल का फर्जी शादी कराया गया।

शादी कराने के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रूपये लिया गया। शादी के पश्चात आरोपिया, ममता पटेल नाम की दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आयी और मौका देखकर उपहार स्वरूप मिले सोने का लाकेट एवं चांदी का मंगलसुत्र , चांदी का पायल , एक मोबाईल फोन, कुल कीमत 70,000 रूपये को लेकर भाग जाने का आवेदन पर चौकी भंवरपुर में थाना बसना में दिया गया ।

शादी कर सोने चांदी के गहना व रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

विवेचना दौरान पुलिस टीम के द्वारा उडीसा एवं छत्तीसगढ के कई संभावित जगहों पर छापे मारी कि गई । मास्टर माइंड आरोपी (01) गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी साकिन ग्राम डुगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा (02) दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पुर्णा बाघ (30) साकिन डोंगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा को 12 नवंबर को खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छुपे हुये थे। 

उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर चौकी भंवरपुर लाया गया पूछताछ उपरांत आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश से मोबाईल फोन एवं ममता बाघ उर्फ ममता पटेल के द्वारा पेश करने पर पहने हुये सोने एवं चांदी के गहनों को जप्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

अवैध धान परिवहन पर हुई कार्रवाई एक ट्रक जप्त

अवैध धान परिवहन पर हुई कार्रवाई एक ट्रक जप्त

महासमुंद :-सरायपाली में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई किया गया, ट्रक को जब्त कर मंडी के सुपुर्द किया गया । सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (IAS) नम्रता चौबे के निर्देशन में आज सरायपाली क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने बिना दस्तावेजों के धान ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर मंडी के सुपुर्द कर दिया।

अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन कर रहा है। तत्पश्चात, जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और दस्तावेज मांगे, परंतु चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस मामले में प्रशासन द्वारा ट्रक को जब्त कर मंडी में सुरक्षित रखा गया। प्रशासन का कहना है कि अवैध परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध धान परिवहन पर हुई कार्रवाई एक ट्रक जप्त

अवैध धान परिवहन पर हुई कार्रवाई एक ट्रक जप्त

ज्ञात हो कि जिले मे कलेक्टर विनय लंगेह के मार्गदर्शन मे धान खरीदी की सभी तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।
खाद्य अधिकारी अजय यादव के अनुसार जिले में 130 समिति के माध्यम से 182 उपार्जन केन्द्रो मे धान खरीदी की जाएगी । उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्धारित अनुमानित खरीदी 9,96,248 मे.टन के विरुद्ध 11,28,540 मे.टन की खरीदी की गई थी। इस वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा 12,45,963 मे.टन अनुमानित धान उपार्जन का लक्ष्य प्रदान किया गया ।

धान खरीदी हेतु 6 विशेष जांच दल का गठन तहसीलवार किया गया है। जिसमे (तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, मंडी निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक होंगे ) इसी तरह 16 चेक पोस्ट अंतर्राज्यीय एवं अतिरिक्त पुलिस 05, वन जांच चौकी 02 के माध्यम से भी निगरानी किया जाएगा। जिले मे कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़