महासमुंद:- गुरुवार को स्थानीय आयोध्या नगर, महासमुंद में वाहन क्रमांक CG 04 PL2244 माडल DI, YODHA व्हीकल माउंटेड डीजे द्वारा समय 9 बजे रात्रि में सड़क मार्ग में डीजे बजाया जाना मौके पर पाया गया।
माउंटेन व्हीकल DJ को किया गया जप्त
निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया जिसकी विडियोग्राफी भी की गई, उक्त वाहन को डीजे सहित जप्त किया गया। वाहन चालक के रूप में बलदाऊ साहू महासमुंद उपस्थित थे । उक्त पंचनामा तैयार कर थाना के सुपुर्द किया गया।
यह कारवाई अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैकरा के निर्देश पर तहसीलदार मोहित अमिला द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा समय सीमा की बैठक में माननीय हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत माउंटेड व्हीकल डीजे प्रतिबंधित है।
महासमुंद । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि इकाई (इन्टेक) द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन अध्याय के संयोजक दाऊलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में की गई ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरोहर का एक इतिहास होता है जो आने वाली पीढ़ी की नींव है । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर देश के धरोहरों का जिक्र करते हुये कहा कि देश का प्राचीन भवन इमारत आज भी भारत की पहचान है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सिरपुर स्थित ऐतिहासिक शब्द विनष्ट होने की कगार पर है जिसे संरक्षित किया जा सकता है।
वरिष्ठ सदस्य माधव राव टांकसाले ने कहा कि समाज अतीत से सीखता है और हमारा अतीत अत्यंत समृद्घशाली रहा है उनके द्वारा सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर के जोड़ के बेजोड़ बताया गया ।
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर इन्टेक ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
विचार गोष्ठी में सहभागिता दर्ज कराते हुये डॉ. रामगोपाल यादव, रघुनाथ सिन्हा, बंधु राजेश्वर खरे, टेकराम सेन, मानक नामदेव ने कहा कि वर्तमान औद्योगीकरण के युग में ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण बेहद जरुरी है । इस ओर समाज को चिंतन करते हुये आगे आना चाहिये । सभी ने एक स्वर में कहा कि धरोहरों के संरक्षण से ही हम आने वाली पीढ़ी को कुछ हस्तांतरित कर सकते हैं । प्राकृतिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिये चिंतन समय समय पर होनी चाहिये ।
अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान समाज सेवी दाऊलाल चंद्राकर ने कहा कि भावी समय में महासमुंद में इस क्षेत्र में कार्य किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन अध्याय के सह संयोजक बंधु राजेश्वर खरे एवं आभार प्रदर्शन साहित्यकार टेकराम सेन चमक ने किया ।
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के फलस्वरूप गिरफ्तार होने एवं पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक निरूद्ध रहने पर संतोष कुमार चन्द्रसेन, राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा तहसील पेण्ड्रारोड को निलंबत कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत् जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
राजस्व निरीक्षक निलंबित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर केम्प गौरेला द्वारा प्राप्त सूचना पत्र के अनुसार संतोष कुमार चन्द्रसेन राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेण्ड्रारोड जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 0/2025, धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 के तहत् दिनांक 15 अप्रैल 2025 को 50000/- रूपये (पच्चास हजार रूपये) की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के फलस्वरूप गिरफ्तार होने एवं पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक निरूद्ध रहने से उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 दो (ख) में निहित प्रावधान अनुसार दिनांक 15 अप्रैल 2025 से निलंबित किया जाता है।
रायपुर :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल 126 दिनों से लगातार आंदोलनरत था और आज की आत्मीय मुलाकात और चर्चा के बाद उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की।
बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की
मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। आपकी समस्याओं को समझते हुए सरकार सहानुभूति के साथ इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले के समाधान के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट के पश्चात बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने सरकार की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस मौजूद रहे।
महासमुंद:- महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगो में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसमें गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई और नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन संस्कार जैसे कार्यक्रम हुए ।
महात्मा गांधी वार्ड सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम मे उपस्तिथ अतिथियों ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पोषण संबंधी जानकारी एवं आहार संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। आयोजन के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी टीम की सराहना की गई। महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद ईश्वरी भाई ने कहा कि सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कुंती यादव के अलावा पत्रकार मनीष सरवैया, क्षेत्रीय निवासी, बच्चे, किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संजय भोई एवं कादीर चौहान के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुमलता नामदेव एवं देवकी साहू का विशेष योगदान रहा।
महासमुंद:- स्वर्गीय किशोररणधीर सिंह गौर के स्मृति में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जय हिंद कॉलेज परिसर महासमुंद में आयोजित किया गया जिसे जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में गंभीर मरीजों के लिए दान किया गया ।
शिविर का आयोजन कर्ता डॉ एकता लहगे समाज सेविका के मार्गदर्शन में किया गया रक्तदान शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू हुलसी चंद्राकर समाज सेवी सौरव बाफना उपस्थित हुए । रक्तदान शिविर के पूर्व रक्तदान दाताओं का वजन रक्त परीक्षण के पश्चात रक्त को जिला ब्लड बैंक में जमा किया गया । शिविर आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में आस्था वेलफेयर सोसाइटी लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ जय हिंद कॉलेज महासमुंद का विशेष सहयोग रहा।
प्रेरणा और विचारों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजनकर्ता डॉ एकता लगेह ने अपने पिता स्वर्गीय किशोररणधीर सिंह को का स्मरण करते हुए कहा कि पापा के द्वारा समाज के जरुरतमंद विशेषकर गरीब मरीज जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है उन मरीज को मदद करने की प्रेरणा दी गई थी उन्हें के द्वारा दिए प्रेरणा और विचारों के द्वारा रक्तदान महा शिविर का आयोजन किया गया ।
स्वर्गीय गौर के स्मृति में एक दिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न
रक्तदान शिविर से प्राप्त दान रक्त को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा कराया गया है । जिसे मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । स्वर्गीय किशोर रणधीर सिंह जी की स्मृति में प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई रक्तदान नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहु ने शिविर की सराहना करते हुए कहां की दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले आयोजन कर्ता को बधाई दी तथा इस प्रकार के पुनीत कार्य में सहयोग करने की बात कही ।
रक्तदान शिविर में जिला महासमुंद को समाज सेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया जिसमें मुख्य रूप से श्याम बालाजी शिक्षण संस्थान अल्पसंख्यक सोसाइटी छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,अपराजिता क्लब, वैभवी वेलफेयर के पदाधिकारी व समाज सेवी तारिणी चंद्राकर, स्माइल खान, निरंजना चंद्राकर मधु शर्मा लीना कमल शबनम धनवानी, सविता मोहंती, फैजान, शीबा खान, मोहसिन,शबाना रागिनी सुधा रात्रि सुरेखा शर्मा,अदिति चंद्राकर सविता निषाद रामू पटेल , प्राचार्य पुष्पलता देशमुख प्राचार्य शुभ्रा सोलोमन सहित कॉलेज की छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा रक्तदान शिविर में जिला ब्लड बैंक जिला प्रभारी डॉ दलजीत कोर टेक्नीशियन सुनील साहू , कमलेश चंद्राकर व पैथालॉजीकल टीम का विशेष सहयोग रहा।
महासमुंद :-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला महासमुन्द के अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा द्वारा कर्मचारियों की 02 महत्वपूर्ण एवं लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार द्वारा जुलाई 2019 से जनवरी 2021 तक शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को पेंडिंग रखा गया जिसके कारण किसी प्रकार एरियर्स राशि भुगतान भी नहीं की गई जिससे कर्मचारियों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। चुनाव के दौरान केन्द्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा को मोदी की गारण्टी बताया गया जिसके कारण कर्मचारियों ने विश्वास किया परंतु सरकार बनने के बाद वर्तमान सरकार भी मोदी जी की गारण्टी पूरी करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है।
इसके साथ ही शासकीय सेवकों की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर अधिकतम 50 हजार रुपये प्रदान करने की योजना काफी पुरानी है जबकि वर्तमान में महंगाई की दर काफी बढ़ चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार ने वर्तमान महंगाई दर के अनुरूप अनुग्रह राशि की सीमा 1 लाख 25 हजार कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार से भी अनुग्रह राशि की सीमा में वृद्धि करने की मांग की गई है।
अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन क्रमांक 25544612900011 के अंतर्गत महंगाई भत्ते को निर्धारित दर के अनुसार एरियर्स सहित भुगतान करने तथा आवेदन क्रमांक 25544612900012 के अंतर्गत अनुग्रह राशि में वृद्धि की मांग की गई है।
महासमुंद :- 14 अप्रैल को भारत रत्न सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर राजीव काग्रेंस भवन मे ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाया गया। सविधान निर्माता बाबा अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई । इसके पश्चात बौद्ध विहार पहुंचकर काग्रेसजनो ने बौद्ध समाज के लोगों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी व अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण
जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डा.रश्मि चंद्राकर,पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक चन्दाकर, पूर्व उपाध्यक्ष.न.पा मनोजकांत साहू,भरत सिंह ठाकुर, संजय शर्मा, लक्ष्मी देवागंन, सोनम रामटेके, सोमेश दवे,हुलास गिरी, शाहबाज राजवानी,गुरमीत चावला,प्रदीप चन्दाकर, तुलसी साहू,जावेद चौहान, नितिन बैनर्जी, मिंदर चावला हर्षित चन्दाकर, बसंत चन्दाकर, तबरेज खान, रवि साहू,टोमन सिंह कागजी,एजाज नकवी, गोपी तारक,आरिफ बेग,सुनिल चन्दाकर,भानू सोनी, आदि उपस्थित थे।
बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : निखिलकांत
महासमुंद। आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। अज़ाक्स महासमुंद तथा बौद्ध महासभा के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर नपाध्यक्ष ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष साहू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण किया, जो आज कई देशों के लिए आदर्श बना हुआ है। विदेशों से भी अध्यापक और छात्र इस संविधान का अध्ययन करने आते हैं। बाबा साहेब ने शोषित वर्ग सहित सभी की समानता के लिए कार्य किया। उनके बनाए संविधान के बदौलत ही आज समाज में सभी को बराबरी का अधिकार मिला है। बाबा साहेब के तीन प्रमुख सिद्धांत – शिक्षा, संघर्ष और संगठित होना, आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
महासमुंद। कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर आदिवासियों के जमीन को खरीद-फरोख्त मामले मेंं विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद पुन: आदिवासियों के नाम पर उक्त जमीनों को हस्तांतरित करने के आदेश को लगभग 13 वर्ष बीतने के बाद भी आदेश का पालन नहीं होने के पर पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने प्रमुख सचिव छ.ग. शासन को पत्र प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
छ.ग. शासन को प्रेषित पत्र
पूर्व संसदीय सचिव ने प्रमुख सचिव छ.ग. शासन को प्रेषित पत्र में बताया है कि जिला महासमुन्द अंतर्गत भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (6) एवं 165 (7) के तहत कलेक्टर महासमुन्द के फर्जी हस्ताक्षर से अनुमति प्राप्त कर आदिवासी / काबिजकास्त जमीनों का क्रय-विक्रय किया गया है। शिकायत पश्चात छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग के आदेशानुसार जांच की गई। जिसमें 108 प्रकरण कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से अनुमति आदेश होना पाये जाने के बाद, इसमें वैधानिक कार्यवाही की गई।
108 प्रकरणों से भिन्न 23 प्रकरण जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा छिपाया गया था, शिकायतकर्ताओं द्वारा पुनः 23 प्रकरण मय दस्तावेज के सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्मरण पत्र भी कलेक्टर महासमुन्द को दिये गये एवं विधानसभा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद / पिथौरा द्वारा कार्रवाई आदेश आदिवासी भू-स्वामी के हक में दर्ज करने पारित किया गया।
आदेश का पालन नहीं
पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि आज आदेश पारित हुये लगभग 12-13 वर्ष हो गये हैं। लेकिन उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया है। आज भी फर्जी आदेश से विक्रयशुदा भूमि क्रय करने वाले व्यक्ति के नाम पर ही भू-रिकाडों में दर्ज है। उक्त जमीनों को आदिवासियों के नाम पर दर्ज नहीं किया गया है। जिससे भू-राजस्व संहिता की धारा 170 (ख) के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन परिलक्षित हो रहा है।
पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (6) एवं 165 (7) के तहत फर्जी आदेश बनाने एवं इस कृत्य में संलग्न व्यक्ति के विरूध्द अपराधिक प्रकरण भी दर्ज नहीं कराया गया। कार्रवाई के लिए छग विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन के ध्यान में लाया गया। जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा में भी गलत जानकारी दी गई, कि इस मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन पर संदेह
जबकि, कलेक्टर महासमुन्द के उस समय के कार्यरत रीडर स्व. भावगत रात्रे एवं उनके परिवार के विरूध्द इस प्रकरण से भिन्न अन्य प्रकृति के प्रकार के अपराध पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था, जो कि इस प्रकरण से भिन्न है। इस तरह छत्तीसगढ़ विधान सभा में भी अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देकर गुमराह किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुन्द / पिथौरा द्वारा पारित आदेशों का पालन अभी तक न किया जाना जिला प्रशासन पर संदेह प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि भू-राजस्व संहिता की धारा 170 (ख) के तहत दिये गये आदेशों का पालन करते हुये आदिवासियों के नाम से भू-राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किया जाना एवं ऐसे कूटरचित आदेशों को बनाने वालों के विरूध्द जनहित में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना आवश्यक है, ताकि, छग के आदिवासियों के हक व अधिकारों से कुठाराघात करने वाले भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के माध्यम से एक सबक मिल सके। अत: इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है। जिससे जमीन के असली मालिक आदिवासियों को उनका अधिकार मिल सके।
महासमुंद :- पुलिस के द्वारा 02 प्रकरण में 03 तस्कर के पास से 28.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,20,000 रूपये का गाँजा जप्त किया है । आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 20(B) NDPS act के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।
प्रकरण 01
थाना बसना क्षेत्र में 12अप्रेल को दौरान वाहन चेकिंग के दौरान परसकोल चौक बंसुला में आरोपी (01) मो0 यासीन पिता मो0 रिजवान (32) नेहरू नगर पुलिस लाईन के पास रायपुर के पास से 01 दो प्लास्टिक बोरी में गांजा 20 किलो 400 ग्राम बोरी सहित कीमती 4,00,000 रूपये 02 घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक CG07M0929 कीमती 2,00,000 रूपये , 03 नगदी रकम 200 रूपये। 04 एक नग वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये कुल कीमत 6,05,200 रूपये को जप्त किया गया ।
गांजा की तस्करी करते 03 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
प्रकरण 02
थाना सिंघोडा क्षेत्र में 12अप्रेल को महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम उक्त वाहन को रोका गया जिसमे आरोपी (01) बसंत कुमार जांगडे पिता विजय कुमार जांगडे (36) रघुनाथपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम 02- सुकदेव डिंडोरे पिता राजकुमार डिंडोरे (21) मिनीमाता चौक वार्ड नंबर 17 कवर्धा थाना से एक प्लास्टिक बोरी में कुल 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 08 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 कीमती 4,00,000 रूपये तथा 02 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 11000 रूपये कुल जुमला कीमती 5,31,000 रूपये जप्त किया गया ।