Home Blog Page 10

शहर के मार्गों पर अब निर्माण सामग्री रखना पड़ेगा महंगा,पालिका ने की कार्यवाही

मार्गों पर अब निर्माण सामग्री रखना पड़ेगा महंगा,पालिका ने की कार्यवाही

महासमुंद। शहर के मार्गों पर निर्माण सामग्री रखना अब नागरिकों महंगा पड़ेगा। पालिका ने ऐसा करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय ने पालिका टीम के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में निरीक्षण किया। इस दौरान तुमगांव ओवरब्रिज के नीचे मार्ग में निर्माण सामाग्री फैलाकर रखने वाले भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पालिका ने 1000 का जुर्माना लगाया और उक्त निर्माण सामाग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया है कि नगर पालिका अब सड़क किनारे निर्माण सामाग्री रखने वालो पर जुर्माना की कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही सड़क पर पड़े निर्माण सामाग्री को जब्ती कर भवन मालिक के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई भी की जाऐगी।

मार्गों पर अब निर्माण सामग्री रखना पड़ेगा महंगा,पालिका ने की कार्यवाही

बता दें कि शहर में भवन निर्माण करते समय भवन मालिकों द्वारा किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री मार्ग के किनारे रख दी जाती है, जिससे जाम की समस्या निर्मित होती है और हादसे की भी संभावना बनी रहती है। बावजूद, नागरिक फिर भी सड़क के किनारे निर्माण सामाग्री रख देते हैं। जिसमे ईट, गिट्टी, सरिया और रेत आदि चीज शामिल हैं।

शहर के मार्ग के किनारे निर्माण सामाग्री रखे जाने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को निरीक्षण किया गया और मिलने पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय के साथ कार्यापालन अभियंता एस डी शर्मा, स्वच्छता प्रभारी निरीक्षक दिलीप चन्द्राकर शामिल रहें।

 मिनी खेल कोर्ट का शुभारंभ

मिनी खेल कोर्ट का शुभारंभ

महासमुंद। शहर के तुमगांव ओव्हरब्रिज के नीचे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद दुबे के नाम से पालिका द्वारा निर्मित मिनी बास्केट बॉल खेल कोर्ट का सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद दीपक बैज ने शुभारंभ कर शहर के खेलप्रेमियों को बड़ी सौगात दी।

दोपहर 1 बजे अम्बेडकर में उनके आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इस दौरान अमरजीत चांवला, विनोद चंद्राकर, त्रिभुवन महिलांग, गोलू मदनकार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

8 माह से विचरण कर रहे बाघ को किया ट्रैक्यूलाईज वन विभाग ने

8 माह से विचरण कर रहे बाघ को किया गया ट्रैक्यूलाईज

बलौदाबाजार:-जिला के कसडोल तहसील अंतर्गत पिछले 8 माह से विचरण कर रहे बाघ को ट्रैक्यूलाईज कर काबू किया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोट में बाघ के विचरण होने की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वन विभाग एवं वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर डॉ.पी.के.चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी नंदन वन जू एवं जंगल सफारी नवा रायपुर डॉ. राकेश वर्मा तथा डॉ रश्मिलता राकेश पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल के टीम द्वारा तत्काल ग्राम कोट पहुंचे ।

ग्रामीण धीराजी के बाड़ी में रखे पैरा के ढेर में  8 माह से विचरण कर रहा बाघ छुपा हुआ था । जिसको ट्रैक्यूलाईज करने की प्रयास किया गया। जिसमें बाघ ग्राम कोट से निकल कर कसडोल के पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ आ गया। डॉ.पी.के. चंदन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेण्डारी चिड़ियाघर बिलासपुर द्वारा दुबारा प्रयास किया गया और बाघ को ट्रैक्यूलाईज करने में सफल हुए।

8 माह से विचरण कर रहे बाघ को किया गया ट्रैक्यूलाईज

8 माह से विचरण कर रहे बाघ को किया गया ट्रैक्यूलाईज

बाघ का परीक्षण हेतु तत्काल रक्त का नमुना एवं बाघ के मॉनिटरिंग हेतु रेडियो कॉलर लगाकर बाघ को रिवाइवल किया गया। इस अभियान के दौरान बाघ को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुँची। पशु चिकित्सक अनुसार बाघ स्वस्थ अवस्था में चिकित्सकों की निगरानी में है।

इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रायपुर व्ही श्रीनिवास राव प्रधान,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.) प्रेम कुमार,मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर राजु अगसिमनी,मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.)एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर सतोविशा समाजदार,वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य तथा वन मण्डल बलौदाबाजार के समस्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

नपाध्यक्ष राशि से बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने की मुलाकात

नपाध्यक्ष राशि से बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने की मुलाकात

महासमुंद। बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से सौजन्य मुलाकात की। ओडिशा के भुवनेश्वर में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित जूनियर बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्पर्धा में महासमुंद जिला बास्केटबॉल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर और जिले का गौरव बढ़ाया है।

स्पर्धा से लौटे खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से सौजन्य मुलाकात की। राशि महिलांग ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुलाकात करने वालो में टीम के कोच अभिषेक अम्बिलकर, शुभम तिवारी और खिलाड़ियों में महासमुंद जिला बास्केटबॉल संघ के आयुष्मान कनौजिया, दीपक सोनकर, हर्षित गुप्ता आदित्य पटेल शामिल रहे।

चयनित खिलाड़ियों ने की मुलाकात

28 से 5 दिसंबर तक बंगाल में आयोजित 39 वीं युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए महासमुंद जिले से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें बालक वर्ग में 2 खिलाड़ी व बालिका वर्ग में 5 खिलाड़ी शामिल है। चयनित खिलाड़ियों हिमांशु सिंह, संदीप व बालिका वर्ग में दिव्या रंगारी, स्वाति यादव, पूजिता, रायमा दास शामिल है। चयनित खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से मुलाकात की। नपाध्यक्ष ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और स्पर्धा जीतने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को नपाध्यक्ष ने गुड टच और बेड टच के विषय में भी जानकारी दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक मिनी स्टेडियम महासमुंद में

शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक मिनी स्टेडियम महासमुंद में

महासमुंद:- मिनी स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में हैण्डबॉल खेल शामिल किए गए है। जिसमें 14 वर्ष के 404 बालक एवं 392 बालिका भाग लेंगे। साथ ही 30 राज्यों से 127 कोच व मैनेजर तथा जिले के 125 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष आयोजन समिति विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत को संगठन सचिव एवं सहायक संचालक शिक्षा सतीश नायर एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ 25 नवंबर को प्रातः 12.00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 29 नवंबर को होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल, भोजन, आवास, अनुशासन एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

बालकों के रूकने के लिए 5 संस्थाओं में तथा बालिकाओं के लिए 2 संस्थाओं में आवास की व्यवस्था की गई है। वही आवास स्थल से क्रीड़ागन तक लाने ले जाने तथा बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए 8 परिवहन की व्यवस्था की गई है। ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

60 क्विंटल पुराना धान जप्त,धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

60 क्विंटल पुराना धान जप्त,धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

महासमुन्द:- जंगलबेड़ा धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान लगभग 60 क्विंटल पुराना धान जप्त, कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया । धान खरीदी प्रभारी भोजराज प्रधान को धान खरीदी कार्य से तत्काल हटाने के निर्देश दिए ।

सतत मॉनिटरिंग

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिला अंतर्गत 182 धान उपार्जन केन्द्रों में से 176 खरीदी केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रारंभ हो चुका है।जिसके पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्र स्तर पर तथा जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा नोडल अधिकारियों द्वारा उन्हें आबंटित धान उपार्जन केन्द्रो की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

बुधवार को कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा धान खरीदी केन्द्र सांकरा, गढ़फुलझर, सागरपाली एवं जंगलबेड़ा एवं सीमावर्ती धान उपार्जन केन्द्र हेतु स्थापित अंतर्राज्यीय जांच चौकी बंजारी नाका, सिरपुर नाका एवं राजाडीह नाका तथा सरायपाली संग्रहण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य एवं राजस्व के अधिकारी मौजूद थे।

बंजारी नाका में मंडी कर्मचारी पंकज पटेल अनुपस्थित पाये गये, जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा तहसीलदार सरायपाली को जांच चौकी में ड्यूटी पर लगाये गये समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के अनिवार्य रूप से उपस्थिति के संबंध में निर्देश दिये गये है।

60 क्विंटल पुराना धान जप्त,धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर द्वारा जांच चौकी पर वाहनों के आवागमन की गंभीरता से जांच करने एवं पंजी संधारण करने के निर्देश दिये गये है। जंगलबेड़ा धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण में उपार्जन केंद्र में 150 बोरे लगभग 60 क्विंटल पुराने धान गिरधारी लाल ग्राम राजाडीह के द्वारा उपार्जन केन्द्र में विक्रय हेतु लाया गया था। जिसे कृषि उपज मंडी सरायपाली द्वारा जप्त किया गया है। धान खरीदी केंद्र में शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य में लापरवाही बरतने के कारण धान खरीदी प्रभारी भोजराज प्रधान को धान खरीदी कार्य से तत्काल हटाने के निर्देश उपायुक्त सहकारी संस्थाएँ महासमुंद को दिये है।

60 क्विंटल पुराना धान जप्त,धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

गोदाम से 500 क्विंटल अवैध धान जप्त

महासमुंद :- सरायपाली तहसील के ग्राम बोंदा में साई कृपा ट्रेडर्स के गोदाम पर अनुविभागीय अधिकारी (IAS)  नम्रता चौबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को किए गए निरीक्षण में गोदाम में 500 क्विंटल अवैध धान का स्टॉक पाया गया, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीधर पंडा, राजस्व मंडी अधिकारी, पटवारी मौजूद थे।

SDM चौबे ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और धान का अवैध भंडारण खाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है। मौके पर ही अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया और स्टॉक जब्त कर लिया। सुश्री चौबे ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध धान भंडारण जैसे मामलों पर सख्ती से कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

 

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

महासमुंद :-पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने राजधानी में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री से भेंट कर राजस्व विभाग में चल रही लंबित प्रकरणों की समस्याओं को अवगत कराया तथा अधिकारियों की भर्राशाही व मनमानी की शिकायत की ।

डॉ. चोपड़ा ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को बताया कि राजस्व विभाग में लोगों के छोटे से छोटे मामलों का निराकरण नहीं किया जाता, संपूर्ण जांच होने के बाद भी प्रकरणों को लंबित कर दिया जाता है या खारिज कर दिया जाता है, न ही प्रकरण के निराकरण की कोई नियत तिथि बताई जाती है, आम जनता को वर्षों तक चप्पल घिसना पड़ता है अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए क्योंकि हर बार अधिकारियों द्वारा टाल मटोल करके घुमाया जाता है।

भ्रष्टाचार में लिप्त

अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं, जिस तरह पिछले कांग्रेस सरकार में अधिकारियों का रवैया भ्रष्टाचार करना, लोगों को जबरन घुमाना और छोटे छोटे मामलों का निराकरण न करना था, वह आज भी वैसा ही है, उन्हें किसी भी प्रकार का डर नहीं है, जिसके परिणाम स्वरूप आम किसान या लोग इनसे त्रस्त हो चुके हैं, निराश हो चुके हैं। लोगों के प्रकरण कई वर्षों से लंबित होने के चलते किसान न तो ऋण ले पा रहे, न खाद ले पा रहे, न ही अपना फसल समर्थन मूल्य में बेच पा रहे और तो और प्रकरण लंबित होने से लोगों के बीच विवाद की स्थिति घटित हो रही है। आम जनता राजस्व विभाग के अधिकारियों की भर्राशाही और मनमानी से परेशान हो चुकी है।

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

समस्याओं को कई बार कराया अवगत

इन्हीं सब के चलते लोगों ने आक्रोशित होकर एस.डी.एम. के चेंबर में धरना दे दिया था और वह दिन न आए जब पीड़ित जनता कलेक्टर के चेंबर में धरने पर बैठ जाएं। क्योंकि कलेक्टर से भी समस्याओं को कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु इसके बावजूद अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने न आया, इन सब को देखकर लगता है कि कलेक्टर भी आम जनता और किसानों की उपेक्षा कर रहे हैं उनको आम जनता के मामलों को निराकरण करने की मंशा नहीं होती होगी। जबकि शासन से सीधा निर्देश है कि मामलों का निराकरण जितना जल्दी हो सके पूरा करें।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने डॉ. चोपड़ा की बातों को ध्यान पूर्वक गंभीरता से सुनने के पश्चात् विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए निर्देश दिया कि लोगों की छोटी छोटी समस्याओं को त्वरित सुलझाएं, वर्षों पुराने लंबित प्रकरणों को जल्दी निराकरण करें और कहा कि लोगों को उनके प्रकरणों को निराकरण करने में बाधा डालने के बजाए उनकी समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

एक ही दिन में 1590 कट्टा धान जप्त,जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी

एक ही दिन में 1590 कट्टा धान जप्त

महासमुन्द:-बागबाहरा अनुभाग में एक ही दिन में 1590 कट्टा धान एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में जप्त किया गया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी है।

गुरुवार को SDMउमेश कुमार साहू बागबाहरा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बागबाहरा अनुभाग के तहसील कोमाखान के ग्राम भिलाईदादर में सिन्हा किराना स्टोर्स में 1120 कट्टा अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया गया।

इस कार्यवाही में मंडी सचिव कुशल राम धु्रव, मंडी इंस्पेक्टर हल्का पटवारी पूजा साहू शामिल थे। वहीं इस अभियान में ही अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान में ग्राम टेमरी साहू एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में 170 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई, जिसमें हल्का पटवारी टोप सिंह धु्रव,नंद कुमार सिदार मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहे।

एक ही दिन में 1590 कट्टा धान जप्त,जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी

अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान के ग्राम बोईरगांव में हल्का पटवारी श्री क्रांति कुमार यादव द्वारा 300 कट्टा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

श्रमिकों के पलायन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

महासमुन्द:- वर्तमान में जिले के श्रमिकों द्वारा अधिक मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में पलायन को देखते हुए श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने श्रम निरीक्षकों और श्रम उप निरीक्षकों को जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों (महासमुंद, बागबाहरा, कोमाखान) और बस स्टैंडों पर सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने श्रम निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जबरन श्रमिकों को ले जाने वाले दलालों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके तहत ’’अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979’’ के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, निरीक्षकों को पलायन करने वाले श्रमिकों के बारे में नियमित रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

समस्याओं का निराकरण न होने SDM कार्यालय में दिया धरना डॉ. चोपड़ा ने

समस्याओं का निराकरण न होने SDM कार्यालय में दिया धरना डॉ. चोपड़ा ने

महासमुंद:-राजस्व विभाग के समस्याओं का कई वर्षों से निराकरण न होने और अधिकारियों की भर्राशाही व मनमानी के चलते बुधवार को पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व साथियों ने एस.डी.एम. कार्यालय परिसर में ग्राम पाली, बरोंडा बाजार, खैरा, खरोरा, महासमुंद के किसानों ने एस.डी.एम. कार्यालय में फर्श पर बैठकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।

20 नवंबर को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व साथियों ने एस.डी.एम. कार्यालय परिसर में राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं से पीड़ित किसानों और लोगों की समस्याएं सुनी । लोगों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् डॉ. चोपड़ा और साथियों ने एस.डी.एम. से मिलकर चर्चा की और लोगों की समस्याओं को निराकरण करने की बात कही।

लंबित मामलों का निराकरण नहीं

चर्चा के दौरान अधिकारियों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी टाल मटोल किया गया तथा वर्षों पुराने लंबित मामलों का कोई निराकरण नहीं किया गया न ही प्रकरणों के निराकरण के लिए कोई नियत तिथि बताई गई, जिससे आक्रोश होकर पीड़ित किसानों ने फर्श पर बैठकर धरना दे दिया और राजस्व विभाग और विभागीय अधिकारियों विरोध में नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पूर्व विधायक डॉ. चोपड़ा और अधिकारियों की समझाइश के पश्चात् लगभग 10 मिनट बाद पीड़ित किसान शांत हुए तब जाकर किसानों ने धरना समाप्त किया ।

समस्याओं का निराकरण न होने SDM कार्यालय में दिया धरना डॉ. चोपड़ा ने

डॉ. चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मंत्रालय और कलेक्टर से सीधा निर्देश होने के बावजूद भी राजस्व विभाग के प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है, जबकि स्थानीय कलेक्टर द्वारा एक माह पहले से ही निर्देश दे दिया गया है कि जितने भी पुराने राजस्व विभाग संबंधी प्रकरण लंबित हैं उन्हें नियत समय सीमा के सुलझाया जाए इसके बाद भी राजस्व अधिकारियों की मनमानी के चलते प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा और किसानों को प्रताड़ित कर कर आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंचाया जा रहा है।

किसानों के शांत होने और धरना समाप्त करने के पश्चात् अधिकारियों ने किसानों से लंबित मामलों को निराकरण करने हेतु एक सप्ताह का समय मांगा जिस पर किसानों ने समय देते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण न हुआ तो वह पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से मिलकर अधिकारियों की शिकायत करेंगे और प्रकरणों के निराकरण हेतु मांग करेंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

महासमुन्द:- संयुक्त जांच टीम के द्वारा बिरकोनी स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विभिन्न खामियां पाई गईं संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय गठित संयुक्त जांच टीम ने बिरकोनी स्थित औद्योगिक इकाइयों मेसर्स 9एम एवं मेसर्स एएसजी इंटरप्राइजेस का निरीक्षण किया।

जांच दल में जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मोहन साहू, श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुंजाम (जिला बलौदाबाजार) एवं पर्यावरण विभाग से एस.के. चौधरी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत इन इकाइयों का निरीक्षण किया।

श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न खामियां पाई गईं, जिन पर संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

अवैध रेत परिवहन एक हाईवा जप्त

अवैध रेत परिवहन एक हाईवा जप्त

महासमुंद :-कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं खनिज विभाग की टीमों द्वारा सतत निरीक्षण और छापेमारी के जरिए अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक हाईवा गाड़ी को जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान टीम को सूचना मिली कि हाईवा गाड़ी में अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम ने गाड़ी को रोका और जांच की। जांच में गाड़ी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, रेत का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था। इसके बाद हाईवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया और उचित कार्रवाई के लिए थाना तुमगांव को सुपुर्द कर दिया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

ड्रग इस्पेक्टर बताकर डाक्टर से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार ,7.5 लाख रुपए का किया था धोखाधडी

ड्रग इस्पेक्टर बताकर डाक्टर से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द :-ड्रग इस्पेक्टर बताकर डाक्टर से धोखाधडी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी के द्वारा 7.5 लाख रुपए का धोखाधडी किया था।  आरोपी के द्वारा कई राज्यों में कर चुका है ठगी,ओडिसा के कांटाबाजी व टिटलागढ में अपराध पंजीबध्द है । एक वर्ष पूर्व जिला मुंगेली में सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी कर चुका है।आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द मे अपराध धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l

घटना का संक्षिप्त विवरण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम केयर क्लिनिक,कुम्हारपारा के डाक्टर शेषनारायण गुप्ता पिता लक्ष्मीचंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुम्हार पारा अपने घर में श्रीराम केयर क्लिनिक संचालित है। जहा मरीजो का उपचार करता हूं तथा मेडिसिन प्रदाय करता हूं। 11 नवंम्बर के 11.10 बजे अपने क्लिनीक में मरीज देख रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति मेरे क्लिनीक के अंदर प्रवेश किया और अपने आप को ड्रग इस्पेक्टर बताते हुये मेरे क्लिनीक के मेडिशीन स्टाक को चेक करने लगा

ड्रग इस्पेक्टर बताकर डाक्टर से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ड्रग इस्पेक्टर बताकर डाक्टर से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपने आप को बहुत बडे अधिकारी होने का धौष दिखाते हुये मेरे मेडिशीन स्टाक को गलत बताते हुये मेरी क्लिनीक सील करने की बात बोला और मुझे अपने बातो के झासे मे लेकर मामला सेटल करने के लिये धोखाधडी पूर्वक मुझसे 750000 रूपये नगदी रकम ले लिया यह रकम मैने दवाईयों की विक्रय करने से मिली राशि थी जिसे मुझे लाभाश छोडकर दवा एजेसियों को भुगतान करना था।

मुखबीर से मिली सूचना

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा उक्त घटना स्थल का सीसीटीवी फूटेज देखा तथा अपने मुखबीरों को उक्त फोटो को भेजकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि उक्त धोखाधडी करने वाला एक व्यक्ति का चेहरा मिलता जुलता जो बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठा है ,उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर रेलवे स्टेशन बागबाहरा में जाकर संदेही व्यक्ति से पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान अपना नाम (01) स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी उम्र 40 वर्ष  सोहिया अभिन्यू जगन्नाथ मगर रोड नं. 01 झालपाडा भुनेश्वर थाना लक्ष्मी सागर जिला खुर्दा भुनेश्वर, ओडिसा का निवासी होना बताया। आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़