Home छत्तीसगढ़ ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली...

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

जायजा लेने पहुंचे संसदीय सचिव विनोदचन्द्राकर, निर्माण को लेकर ली जानकारी

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

महासमुंद- रेलवे से तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की अनुमति मिलने के बाद आज तुमगांव ओवरब्रिज में तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारी ली।

दूरसंचार विभाग ने 5 जी तकनीक और स्पेक्ट्रम ट्रॉयल को दी मंजूरी

तुमगांव ओवरब्रिज में आज बुधवार को गर्डर चढ़ाने का काम चलता रहा। इस दौरान कार्य का जायजा लेने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौके पर पहुंचे। जहां उपस्थित सेतु निगम के अधिकारी एलडी महाजन व निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत दत्ता से निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को संबलपुर रेलवे डिवीजन की ओर से तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की अनुमति मिली।

पटेवा में वाहन चेकिंग के दौरान मारुति 800 से 11 KG अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का हुआ विस्तार,आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीन लगे

दोपहर पौने दो बजे से पौने पांच बजे तक ओवर ब्रिज में तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। पाॅवर कट रहने से रेलवे ने भी बचा काम पूरा किया। ओवर ब्रिज में अब तीन गर्डर और चढ़ाना शेष है। जिसे ब्लाॅक की अनुमति मिलने पर संभवतः कल गुरूवार को चढ़ाया जाएगा। ससंदीय सचिव चंद्राकर ने ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिस पर सेतु निगम के SDO महाजन ने बताया कि तुमगांव की ओर ब्रिज का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। महासमुंद की ओर ही काम शेष है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि आवेज खान व मानिक साहू मौजूद रहे।

कलेक्टर ने भी गर्डर चढ़ाने के कार्यों का किया अवलोकन

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

महासमुंद- कलेक्टर डोमन सिंह ने आज तुमगांव रेल्वे फाटक पर निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हब्रिज में ट्रेक वाले हिस्से में गर्डर चढ़ाने के कार्यों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि तुमगाॅव रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने की तैयारियां कुछ दिनों से चल रही थी। गर्डर के गुणवत्ता परीक्षण होने के बाद आज गर्डर चढ़ाने के लिए अनुमति प्रदान की गई है।

इस पर 36-36 मीटर के लम्बे तीन गर्डर आज चढ़ाए गए है। कलेक्टर ने कहा कि अब ओव्हर ब्रिज के निर्माण में तेजी से प्रगति आएगी। इसके पूर्ण हो जाने पर आवागमन में लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/