Home छत्तीसगढ़ मिनी स्टेडियम में ओपन जिम का शुभारंभ किया नपाध्यक्ष ने

मिनी स्टेडियम में ओपन जिम का शुभारंभ किया नपाध्यक्ष ने

आज के परिवेश में एक्सरसाइज प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता बन गई है-राशि

मिनी स्टेडियम में ओपन जिम का शुभारंभ किया नपाध्यक्ष ने

Mahasamund :-मिनी स्टेडियम स्थित टेनिस बॉल बेडमिंटन कोट में गुरुवार की देर शाम पार्षद निधि से निर्मित ओपन जिम का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने उदघाटन किया।

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

उदघाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग Rashi Mahilang ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा आज के परिवेश में एक्सरसाइज प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता बन गई है। क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है। नपाध्यक्ष ने कहा इस ओपन जिम के शुरू होने से खिलाड़ियों को और भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा खिलाड़ियों के सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जिसका लाभ खेल के माध्यम से खिलाड़ी ले सकता है।

नपाध्यक्ष ने सब्जी बाजार व बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण

इस दौरान पवन पटेल, मनीष शर्मा, मीना वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, मोबिन कुरैशी, लता कैलाश चंद्राकर, सीमा मानिकपुरी, सेवन दास मानिकपुरी, अंकित लुनिया सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द