” नशा-मुक्ति” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का हुआ आयोजन

महासमुंद-छईहाँ समाज कल्याण समिति, महासमुंद, के द्वारा ” नशा-मुक्ति” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन 25 दिसम्बर 2020 को संपन्न हुआ।

कोरोना महामारी प्रकोप के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाईन किया गया। वेबिनार आयोजन के प्रथम चरण में भारतीय परंपरा के अनुसार ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रदेश में नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन 30 जनवरी को

उक्त वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. अंजू मेश्राम (संस्थापक एवं अध्यक्ष जीन एकेडमी, दुर्ग और कौशल चन्द्राकर (शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल, मुनगाशेर, बागबाहरा, महासमुंद), तथा मुख्य अतिथि के रूप में टी. दुर्गा ज्योति राव (केंद्र प्रशासक, महासमुंद), सुरेश शुक्ला संस्थापक (निदान सेवा परिषद, महासमुंद), आलोक वर्मा एवं निराली बुधभट्टी, सहायक प्राध्यापक कलिंगा विश्वविद्यालय, उपस्थित थें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोतागणों को नशा और उससे होने वाले दुष्प्रभावों तथा रोकथाम के उपायों से अवगत कर नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश दिया।

उक्त आयोजन में छईहाँ समाज कल्याण समिति, महासमुंद के संस्थापक एवं अध्यक्ष डिलेन्द्र चन्द्राकर, महासचिव बुद्धेश्वर चन्द्राकर, और संस्था के समस्त सदस्यगण उपस्थित थें। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्था के महासचिव बुद्धेश्वर चन्द्राकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

गुटखा खाना पड़ा मंहगा पटाया 200 रुपए फाइन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices