Home छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग को मिली Online-Offline ट्रेनिग के नाम पर अवैध वसूली की...

खाद्य विभाग को मिली Online-Offline ट्रेनिग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

दुकानदार रहें सतर्क,ऐसे मामले में तत्काल विभाग को करें सूचित

बलौदाबाजार में जिला स्तर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का हुआ गठन

बलौदाबाजार- उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा ने बताया कि जिलें में खाद्य कारोबारकर्ताओं से कुछ निजी संस्थाओं,व्यक्तियों द्वारा स्वयं को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर Online-Offline ट्रेनिंग के नाम पर रसीद काट कर अवैध उगाही की शिकायत प्राप्त हुई है।

समस्याओं को लेकर मालधक्का हमाल संघ के लोगों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में किसी भी संस्था को ट्रेनिंग के लिए अधिकार प्रदान नही कि गई है। ना ही वर्तमान समय में किसी भी तरह ट्रेनिंग आयोजन किया जा रहा है। यदि आवश्यकता अनरूप खाद्य विभाग से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाएगी तो इस संबंध में जानकारी व निर्देश कार्यालय द्वारा पृथक रूप से जारी किया जायेगा।

भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की “आप” ने

उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा ने कहा कि जिलें के सभी व्यापारियों,चेम्बर्स ऑफ कार्मस एवं खाद्य कारोबारियों से कोई भी व्यक्ति या संस्था Online-Offline ट्रेनिंग के नाम पर अवैध रसीद काटता हैं

तो इसकी शिकायत एवं सूचना तत्काल जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के

सम्बंधित अधिकारी उमेश कुमार वर्मा 94077-19770 व संध्या महिलांग

मो. 96915-77596 पर संपर्क कर सकते है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/