महासमुंद- थाना में ट्रक में एक क्विंटल गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राजीय आरोपी को सिंघोडा पुलिस ने किया है।आरोपी द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे छिपाकर गाँजा ले जा रहा था, बरामद गांजा की कीमत लगभग 32 लाख रूपये आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को 04 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द छत्तीसगढ़ होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर वाहनों की जांच कर रही थी तभी ट्रक क्रमांक MH 45 AF 2723 को एन.एच. 53 रोड एक ढाबा के पास घेराबंदी कर रोका गया।
दो अलग-अलग प्रकरणों में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे
वाहन में भरी सामग्री के बारे मे पूछने पर टाल मटोल करने लगा व ट्रक में कबाड़ी कार्टून लोड होना बताया ,वाहन की तलाशी लेने पर चार प्लास्टिक बोरी मे एक क्विंटल गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य लगभग 2000000 रूपये को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र व पंजाब ले जाना बताये।
इस मामले मे अमरनाथ मालवे पिता अभिमन्यु मालवे (40) वार्ड न. 17 दिल्ली रोड पेट्रोल पंप शिव कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना थाना धावा जिला लुधियाना, पंजाब हाल अपलोज थाना सालवार बस्ती जिला सोलापुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे
अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी
के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा केशव कोसले, सनातन बेहरा, बोधकुमार पटेल,हेमन्त नायक,
संदीप भाई, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, युगल पटेल,
दासरथी सिदार, जीवर्धन बरिहा द्वारा की गई।