महासमुंद। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नगर की कुल देवी माँ महामाया मंदिर में ज्योत प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए देवी चरणों में मत्था टेका। साथ ही समस्त लोगों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
पीजी कॉलेज में धरोहर झरोखा की होगी स्थापना छग की संस्कृति व पुरातत्व को दर्शाने
चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने संतोष वर्मा, महामाया मंदिर समिति के सदस्यगण तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त 12 बजे ज्योत प्रज्ज्वलित किया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए माता रानी से दुआएं मांगी। बता दें कि, चैत्र नवरात्रि आज से प्रारंभ हुआ है। और 11 अप्रैल दिन सोमवार को इसका समापन होगा।
विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल का किया गया निरीक्षण
उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने
महामाया मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा जाता है। पारण के साथ इसका समापन करते हैं। हालांकि जो लोग पूरे 9 दिन व्रत नहीं रहते हैं, वे प्रथम दिन और दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखते हैं।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/