Home Uncategorized वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध

किसी तरह की परेशानी होने पर सहयोग प्रदान किया जाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध
fail foto

महासमुंद-राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब राज्य के स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे, इसके लिए “छत्तीसगढ़ टाइम बैंक योजना का क्रियान्वयन” हेतु दिनांक 26 जून 2021 को रासेयो राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक ,समस्त जिला संगठक एवं अन्य पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ राज्य के डॉक्टर समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी के दिशा निर्देश में किया गया ।

इसमें राज्य के 5000 स्वयं सेवकों का चयन किया जाएगा ,तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 900 स्वयं सेवकों का चयन किया गया, इसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ टाईम बैंक योजना का क्रियान्वयन हेतु महासमुंद जिला में डॉ मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना महासमुंद के निर्देशन में 04 महाविद्यालय के 05 इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों एंव10 स्वयं सेवकों द्वारा 10 वरिष्ठ हितग्राहियों वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्य करना है ।

महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो व् विद्यार्थियों को मिले रियायत बस यात्रा में -पाणीग्राही

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध
fail foto

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद रासेयो पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा के नेतृत्व में स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू हितग्राही मनबोध साहू कुकराडीह व विरेंद्र साहू, वेदन बाई साहू का चमरी पारा ग्राम भोरिंग सेवा कार्य करना है शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद रासेयो महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के नेतृत्व में स्वयंसेवक कुमारी पूर्णिमा साहू द्वारा ग्राम बरोड़ा बाजार हितग्राही मानकी बाई साहू वह कुमारी भूमिका पटेल द्वारा ग्राम खट्टा में ललिता पटेल का सेवा कार्य कार्य करना है ।

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

इसी तरह से शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवक झरना साहू द्वारा ग्राम बरोडांबाजार हितग्राही सोमवती देवांगन का सेवा कार्य व पूजा राजपूत द्वारा महामाया पारा वार्ड नंबर 15 महासमुंद में  सावित्री सोनी का सेवा कार्य ,शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा बसना के कार्यक्रम अधिकारी  बृजलाल पटेल के नेतृत्व में स्वयंसेवक गणेश पांडे द्वारा बीजराभांठा में हितग्राही आसमोती का सेवा कार्य व शैलेंद्र साहू द्वारा ग्राम बोईरडीह हितग्राही कुरु साहू का सेवा कार्य एवं शासकीय विरेंद्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली के कार्यक्रम अधिकारी यू.के.बरिया के नेतृत्व में स्वयंसेवक कुमारी प्रीति पाणी द्वारा पेंड्रावन में हितग्राही हरिचरण यादव का एवं गुरु सा नायक द्वारा भंवरपुर हितग्राही जानकी नायक का सेवा कार्य सेवा कार्य करना है ।

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध

विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस योजना के सफल संचालन के लिए ऐप का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी वरिष्ठ नागरिक किसी भी तरह की परेशानी आने पर संपर्क कर सकता है राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सदैव सहयोग के लिए तैयार मिलेंगे, इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक समस्या, अकेलापन, मानसिक समस्या, आवश्यक सामग्री ,दवाई लाना,अस्पताल लाना ले जाना ,वार्तालाप करना अन्य किसी तरह की परेशानी होने पर सहयोग प्रदान किया जाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है । उक्त जानकारी डॉक्टर मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक द्वारा दी गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/