नोएडा गौतम बुद्धनगर पुलिस द्वारा इंडियन आयल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास से इंडियन आयल के दो फर्जी सर्टिफिकेट एक कार वह मोबाइल बरामद किया गया है।
बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा जिला देवरिया का मूल निवासी है लखनऊ में चार-पांच साल से एसबीआई बैंक फिटर ट्रेड में कार्य करता था तथा फेसबुक से जनता के लोगों का संपर्क करने के बाद उन्हें विश्वास में लेकर अपने आपको आईसीएल में एजीएम की पोस्ट काम करना व् अपना नाम गौरव मिश्रा बताता था।
गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह
सीएम बघेल ने कहा मैं सभी धर्म व पंथ का सम्मान समान रुप से सम्मान करता हूं-सिरपुर बौद्व महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी
आरोपी के द्वारा प्राथी अश्वनी रंजन के साथी से इंडियन आयल कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹20 लाख रुपए लिए थे इस संबंध में रिपोर्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतम बुद्धनगर अपराध क्रमांक 105 21 धारा 406,419,420, 467 व् 468,भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था । इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/