महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष एवं जल विभाग के सभापति प्रकाश चंद्राकर ने सोमवार को शहरवासियों को तीन समय पानी सप्लाई की शुरुआत की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने अलग अलग पानी टंकी और वार्डों में जाकर नलों से हो रही पानी सप्लाई का भी जायजा लिया।गर्मी में पानी की आवश्यकता एवं नागरिकों की मांग को देखते हुए सोमवार से तीन टाइम पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया था।
अपने कार्यो व् मिल रहे लाभ से है संतोष महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं
बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद
पानी सप्लाई के पूर्व ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रेस्ट हाउस स्थित पानी टंकी और मौहारीभाठा पानी टंकी जो हाल ही में मरम्मत कार्य काराया गया, पहुंचकर निर्धारित समय पर पानी सप्लाई का जायजा लिया। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने मलेरिया ऑफिस के पास घर पर लगे नल से निकल रहे पानी का वहाब देखने पहुंचे थे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने मौजूद नागरिकों को जानकारी दी कि पूरे गर्मी भर तीन समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
इस बार होली पर विदेशी गुलाल को टक्कर देने की तैयारी में जुटी है ग्रामीण महिलाएं
पालिका अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को समझाइश देते हुए कहा कि, अपने घरों के नलों में नियमित रूप से टोटी लगाये, ताकि पानी व्यर्थ न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, किसी के भी द्वारा अपने आसपास के घरों में अगर नलों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खिचने का कृत्य करता है तो इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका को दें। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद महेन्द्र जैन, संतोष यादव, गोलू मदनकार तथा जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/