महासमुंद- जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सरायपाली निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में मृत्यु होने की पुष्टि की है।
फसल के अवशेषों की खरीदी करेगी NTPC इसके लिए किया टेंडर जारी
कृषि विधेयक किसान विरोधी विस में प्रस्ताव लाने के निर्णय का स्वागत–भागीरथी
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 26 सितम्बर 2020 को सरायपाली निवासी 41 वर्षीय मरीज उपचार के लिए रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए थे। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। इस दौरान राजधानी के निजी चिकित्सालय में ही उनमें कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई। जिसमें वे धनात्मक पाए गए थे। तकलीफ बढ़ती देख चिकित्सकों द्वारा उपचार किए जाने के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में CM‘ ने कहा गांधीगिरी’ सेे लोगों को जागरूक करें
भारत में पिछले चौबीस घंटों के दौरान kovid-19 के 74,893 मरीज हुए स्वस्थ
रविवार 27 सितम्बर 2020 की दोपहर एक बज कर 10 मिनट पर उन्होेंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत मृतक के स्थानीय क्षेत्र में संबंधित चिकित्सा अधिकारी एवं दण्डाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमसे जुड़े ;-