महासमुंद. बागबाहरा-खरियार रोड मार्ग NH-353 में सड़क हादसा में खल्लारी थाना में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खल्लारी थाना में पदस्थ आरक्षक गांजर निवासी लोकेश चंद्राकर वारंट तामिल करने के लिए कोमाखान की ओर जा रहा था। इस दौरान NH-353 खोपली पड़ाव के पास ओडि़शा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाय 2385 ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।
सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचावों और इनाम पाओं- अच्छी पहल
महेश राजा की लघुकथा-वरदान-चिंता-बुरी आदत-परिभाषा-दुआओं में शामिल
36 गढ़ व् ओड़िशा में मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन लोग पुलिस के हिरासत में
ठोकर से बाइक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे आरक्षक की घटनास्थल पर मौत हो गई। खल्लारी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना में रखा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/