अजित पुंज-बागबाहरा – पिछले 18 महीने से खाली बागबाहरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष एवं कोमाखान नगर अध्यक्ष को लेकर पार्टी हाईकमान ने आखिरकार फैसला कर लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्षो की सूचि में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविनिषाद, कोमाखान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पटेल व बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपें जाने की घोषणा कर दी गई है।ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद रवि निषाद ने कोमाखान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पटेल व बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता संसदीय सचिव एवं खल्लारी के विधायक द्वारिकाधीश यादव से उनके निवास स्थान पहुंच कर मुलाकात की
महासमुंद ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वीरेंद्र चन्द्राकर
नवनियुक्त त्रय ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा है कि खल्लारी क्षेत्र के कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा,बस उनका साथ और विश्वास चाहिए।उन्होंने कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ ब्लॉक व खल्लारी विधान सभा क्ष्रेत्र को सबल बनाया जावेगा।सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जावेगा।उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कलेक्टर ने तुमगांव व् महासमुंद के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण
अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री कवासी लखमाजी, जिला कांग्रेस प्रभारी कन्हैया अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. रश्मि चन्द्राकर सहित समस्त कांग्रेस जनों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया ।
नई औद्योगिक नीति के तहत महासमुन्द,सराईपाली,बागबाहरा श्रेणी-ब में शामिल,जानिए और ब्लाको के नाम
इस दौरान नगरपालिका बागबाहरा के एल्डरमेन विष्णु महानंद, राहुल सलूजा वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश सोनी, पूनमदास मानिकपुरी, प्रदीप यादव, संतोष यादव, तूफान दीवान, पोखन महानंद, भूपेंद देवांगन, हरिशंकर यादव, नरेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे ।
फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक शाला में लुईस ब्रेल का मनाया जन्मदिवस
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices