महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-14 दिसम्बर सोमवार को जिला में 71 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 71 है।
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7409 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 69 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6441, आज हुये मृत्यू की संख्या 02 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 103है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।
देश का सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3.52 लाख पहुंचा जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम
महासमुन्द 19 बागबाहरा 11पिथौरा 15 बसना 10 सरायपाली 16 है । इस तरह से आज जिले में कुल 71 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
धान उपार्जन केन्द्र बेमचा का प्रभार पुरानिक लाल साहू को मिला
बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 101 नए मामलों की पहचान
बलौदाबाजार- कोरोना के 101 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार सेम्पल इस प्रकार लिए गए है बलौदाबाजार से 318, भाटापारा से177, बिलाईगढ़ से 290, कसडोल से 280, पलारी से 383 और सिमगा से 253 सेम्पल लिए गए जिसमे से 101पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8228 हो गई है। No of Positive cases-RTPCR-52,TRUENAAT-01, ANTIGEN- 48 TOTAL= 101 मरीज जांच के दौरान मिले है
इलाज़ में ठीक होने के बाद 45 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7677 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 429 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 122 है जिले में आज कोरोनावायरस से एक मौत दर्ज की गई है।
इन गाँवो के युवाओं को सिपेट में पढ़ने का मिलेगा सुनहरा अवसर जानिए
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com