महासमुंद-नीति आयोग ने एटीएल स्कूलों कि रैंकिंग जारी की। जिसमे राष्ट्रीय, रीजनल, और स्टेट लेवल पर महासमुंद जिले का एक मात्र स्कूल,नर्रा का शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एटीएल जिसे मिला तीनों केटेगरी में “ए” रैंक। एटीएल के अब तक क्रियाकलापों के आधार पर नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन ने इसकी रैंकिंग की है। जिले में इसी एटीएल को सभी कैटेगरी में ए रैंक मिला है। दिसंबर 2016 में जिले में स्थापित है ।
शाला प्रबंधन एवम् विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने बताया कि स्थापना के समय से ही इस एटीएल के माध्यम से ग्रामीण छात्रों में इन्नोवेशन के प्रति जागरूकता लाने समय समय पर अनेक कार्यक्रम किए गए। जिसके परिणामस्वरूप इस विद्यालय के 50 छात्र, गांधी ग्लोबल सोलर यात्रा कार्यक्रम के तहत आईआईटी मुंबई के सहयोग से सोलर लैंप एसेंबलिंग सीखा।
शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-
मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2022 से ये सामग्री होगी प्रतिबंधित! जानिए
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवम् सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से 50 छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखा, जिसके तहत एआई फॉर यूथ प्रतियोगिता में देश के टॉप 100 में छत्तीसगढ़ के 3 शालाओं के 9 छात्रों का चयन हुआ था जिसमें इस शाला के 7 छात्र चयनित हुए इसमें भी यह उपलब्धि महासमुंद जिले के इसी एक मात्र शाला को हुई।इन छात्रों के चार प्रोजेक्ट फेस 2 हेतु चयनित होकर फेस 3 के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम के तहत सभी सातों छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से लैपटॉप प्रदान किया गया था। जिसे राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह द्वारा एक समारोह में प्रदान किया गया।
नीति आयोग के एक अधिकारी में कोरोनावायरस की पुष्टि,बिल्डिंग को किया गया सील-
हाल ही में नीति आयोग के एटीएल मैराथन 2020 में देश के टॉप 300 प्रोजेक्ट में विद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रोजेक्ट को स्थान मिला है। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स आईबीएम कंपनी की सहायता से इस विद्यालय के छात्र जल्द ही सीखेंगे।
इसका mou विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी और
आईबीएम की ओर से edunet के मध्य किया जा चुका है।
इस सफलता के पीछे एटीएल के इंचार्ज सुबोध कुमार तिवारी के
लगन एवं छात्रों के भविष्य को लेकर उनकी ललक का महत्वपूर्ण योगदान है।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने इस उपलब्धि के लिए
बधाई ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/