दिल्ली-अंडमान एवं निकोबार कमान (ANC) का संयुक्त सैन्य साइकिल अभियान स्वर्णिम विजय वर्ष की याद में विजय मशाल लेकर आठ अगस्त को मायाबंदर पहुंच गया। साइकिल अभियान दल ने चार दिनों में 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। विजय मशाल को किशोरी नगर स्थित गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ले जाया गया, जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों, सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों और स्कूल के प्राचार्य ने उसकी अगवानी की।
सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का किया गया स्वागत
603.5MMऔसत वर्षा दर्ज की गई छत्तीसगढ़ में अब तक,सुकमा में सर्वाधिक वर्षा
विजय मशाल की शान में स्कूली बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।साइकिल अभियान दल ने 1971 की जंग में भारत की विजय के बारे में बच्चों को जागरूक करने के लिये एक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतिकरण भी दिया।
वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त
साइकिल अभियान दल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे
शस्त्र बलों में शामिल हों तथा रोमांच और खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनायें।
दल ने पूर्व सैनिकों, स्कूल के अधिकारियों और बच्चों को स्मारक-चिह्न भी भेंट किये।
साइकिल अभियान नौ अगस्त को दिगलीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर पूरा हो जायेगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/