Home छत्तीसगढ़ लायनेस क्लब महासमुंद डिस्ट्रिक्ट की नयी कार्यकारणी गठित,अध्यक्ष बनी ललिता प्रकाश चंद्राकर

लायनेस क्लब महासमुंद डिस्ट्रिक्ट की नयी कार्यकारणी गठित,अध्यक्ष बनी ललिता प्रकाश चंद्राकर

लायनेस क्लब महासमुंद डिस्ट्रिक्ट की नयी कार्यकारणी गठित,अध्यक्ष

महासमुंद- लायनेस क्लब महासमुंद डिस्ट्रिक्ट (3223 सी) सत्र 2021-22 की नयी कार्यकरणी गठित की गई है। जिसमें लायनेस क्लब के अध्यक्ष शहर की प्रथम महिला ललिता प्रकाश चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार क्लब के सचिव राजश्री ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष मीना वर्मा बनाए गए हैं। महासमुंद लायनेस क्लब विगत वर्षों से अपनी सेवा गतिविधियां प्रशासनिक सेवा डिस्ट्रिक्ट में गरिमा बनाया हुआ है।

स्काउट-गाइड व लायनेस क्लब ने 72 हजार रूपए का किया सहयोग-

इस सत्र में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस रेनु कटारे, एरिया आफीसर (एरिया 6) की लायनेस नीलीमा दीक्षित ने महासमुंद लायनेस क्लब की नयी कार्यकरणी का गठन करते हुए अध्यक्ष के रूप में ललिता प्रकाश चन्द्रकार, सचिव राजश्री ठाकुर कोषाध्यक्ष मीना वर्मा को शामिल किया गया है।

रायपुर मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन-सहायक व् फॉर्मासिस्ट की चयन सूची जारी

निवर्तमान अध्यक्ष लायनेस लता महेश चन्द्रकार, सचिव लायनेस लक्ष्मी देवागन, कोषाध्यक्ष लायनेस निराजंना शर्मा, पूर्व एरिया आफीसर लायनेस ऐश्वर्या तिवारी, लायनेस निराजंना चन्द्रकार, साधना सिंह, तारणी चन्द्रकार, तारा चन्द्रकार, सकुन चन्द्रकार, निर्मला चन्द्रकार, मीना चन्द्रकार, राजेश्वरी तिवारी, लता चन्द्रकार, रश्मि चन्द्रकार, सती साहू, इंद्राणी पान्डेय, रंजना शर्मा, राशी महिलाग, ममता जायसवाल, छाया राव, चन्दकला चन्द्रकार, कल्पना मालू, प्रीति जैन, अन्य लायनेस पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/