Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों चुनाव में द्वारकाधीश को मिली नगर-निगम भिलाई की जिम्मेदारी

नगरीय निकायों चुनाव में द्वारकाधीश को मिली नगर-निगम भिलाई की जिम्मेदारी

नगरी निकाय चुनाव में द्वारकाधीश को मिली नगर-निगम भिलाई की जिम्मेदारी

बागबाहरा- छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरीय निकायों में चुनाव होने वाले हैं। उक्त चुनाव के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी की। जारी हुए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची में नगर निगम भिलाई की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के जिम्मेदार कंधों में डाली गई है।

राजनांदगांव के बहुचर्चित शुभम हत्याकांड के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लोक सभा व् विभिन्न राज्यों की विधान-सभाओं के उपचुनाव में

किसान आत्महत्या मामले में पटवारी निलम्बित अपराध दर्ज,कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार मरवाही के चुनाव में द्वारिकाधीश यादव ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी ढंग से निभाते हुए अपने सेक्टर में पार्टी को अच्छी खासी लीड दिलवाई थी उसी प्रकार नगरीय निकायों के चुनाव में निकाय के चुनावों में नगर निगम भिलाई में भी कांग्रेस पार्टी को विजयश्री प्राप्त होगी। संसदीय सचिव के साथ-साथ भिलाई की जिम्मेदारी गिरीश देवांगन एवं अर्जुन तिवारी को भी दी गई है। वही प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला नगर निगम रिसाली की कमान संभालेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/