महासमुंद- विगत दिनों निजी प्रवास पर ग्राम सिरपुर आए नगरीय प्रशासन मंत्री (Urban Administration Minister) शिवकुमार डहरिया (Shivkumar Dahria )से पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने मिलकर नगर की अनेक समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया व निराकरण की माँग की ।
उपाध्यक्ष चंद्राकर ने महासमुन्द नगर के बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए मल्टी लेवल पार्किग भवन, नयापारा में सर्व सुविधायुक्त बाज़ार निर्माण, साथ ही शहर में आक्सीजन जोन के लिए राशि प्रावधान करने, स्थानीय शास्त्री चौक से लेकर विठोबा टाकीज चौक मार्ग का चौड़ीकरण, नेहरू चौक से गांधी चौक तक मार्ग चौड़ीकरण व पूज्य संत घासीदास जी के नाम से नामकरण, आदि अनेक विषयों पर मांग पत्र रखा व स्वीकृति की माँग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री शकुन डहरिया ( Shakun Dahria) भी उपस्थित थी।
13 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मृत्यु के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट करने वाले के खिलाफ Fir दर्ज
चर्चा में नगरीय प्रशासन मंत्री (Shivkumar Dahria )ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के मंशा अनुरूप छोटे शहरो को भी महानगरों के तरह सुविधा देकर उससे भी विकसित किया जाएगा कांग्रेस शासन में किसी भी तरह की धन समस्या विकास के मार्ग में बाधक नही बनेगी व पूर्व भाजपा शासन की तरह गुणवत्ताहीन कार्य नही कराए जाएंगे वे नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर को निर्माण कार्यो की लागत सूची लेकर शीघ्र राजधानी रायपुर आने को कहा।जिससे नगर विकास कार्यो को गति मिल सके।
खजुराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने
चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य अमर अरुण चंद्राकर पार्षद डमरू मांझी समाज सेवी लोकेश चंद्राकर युवा नेता विराज चंद्राकर थानवर यादव निहाल सोनकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व ग्राम वासी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/