महासमुंद। प्रदेश हाईकमान ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अध्यक्ष, सभापति व नेताप्रतिपक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। संसदीय सचिव चंद्राकर को नगरीय निकाय के भिलाई चरौदा की जिम्मेदारी दी गई है।
सहकारिता मंत्री ने धान उपार्जन केन्द्र भगतदेवरी का किया औचक निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रों में महापौर-अध्यक्ष, सभापति-उपाध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष के चयन के लिए निकायवार पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने जारी पत्र में बताया है कि संसदीय सचिव को भिलाई चरौदा के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है।
चर्च पहुंचकर विशेष प्रार्थना में शामिल हुए संसदीय सचिव
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज शनिवार को क्रिसमस पर्व पर शहर के सेंट पीटर्स चर्च पहुंचकर प्रभु की प्रार्थना में शामिल हुए। साथ ही मसीही समाज व क्षेत्रवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने लोगों की सुख, समृद्धि की कामना भी की।
क्रय विक्रय आमदनी खर्चा का ज्ञान गणित में ही संभव है-डॉ एमपी सिंह
संसदीय सचिव शनिवार को तुमगांव रोड स्थित सेंट पीटर्स चर्च पहुंचे। जहां चर्च के पास्टर रेव्ह शैलेष लुक सालोमन सहित मसीही समाज से अविनाश लाल,अरूणा तांडी शाउल, महिमा संजय सालोमन, सिरिल सिद्धक, खुशबू राम, किरण तिर्की, सतीश फ्रांसीस, सुनीता बार्लो, राकेश सालोमन, रंजना बाघ, प्रदीप सालोमन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद देवीचंद राठी, विधायक प्रतिनिधि आवेज खान, अजय थवाईत, जीनस, जेम्स जान, किशोर, डेविड, डम्पी, मनीष, विनय, आदित्य लाल सहित मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
पशुधन,फसल व् कृषि को शीत-घात Cold Stroke से इस तरह बचाए
हमसे जुड़े :