Home छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार व् सरपंच ने ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए किया...

नायब तहसीलदार व् सरपंच ने ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए किया जागरुक

किसी प्रकार के अफवाहों में बिल्कुल न आए और कोविड-19 का टीका सभी लोग अनिवार्य रुप से लगवाए।

नायब तहसीलदार व् सरपंच ने ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए किया जागरुक

खल्लारी/ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, इस बात को भलीभांति गांव के लोग समझ रहे हैं, लेकिन अफवाहों के वजह से कुछ लोगो मे हो रही गलतफहमी को दूर करने के लिए नायब तहसीलदार व गांव के जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर उतरकर घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर 6-8 से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया

ब्लाक बागबाहरा के ग्राम पंचायत डुमरपाली में 13 मई से किया जा रहा टीकाकरण के लिए 45 वर्ष के उपर के लोगो को टीका लगाने के लिए बागबाहरा नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व ग्राम पंचायत डुमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद आर आई हरीश बेहरा, पटवारी नीरज वर्मा, के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायिका कौशिल्या तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनंता शर्मा, भुनेश्वरी कोसरिया व मितानिन, कोटवार ने गांव के 45 वर्ष के उपर के लोगो को घर घर जाकर कोविड 19 से बचने के लिए टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।

दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिये कोवैक्सीन के परीक्षण की मिली मंजूरी

नायब तहसीलदार व् सरपंच ने ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए किया जागरुक

प्रशासनिक अमले पर पर हमला करने वाले 8 लोगो पर किया गया एफआईआर दर्ज

लोगो ने अपने अपने बाते, नायब तहसीलदार के पास रखी उन लोगो को समझाया गया कि टीका से बिल्कुल न डरे, टीका बिल्कुल सुरक्षित है, सरकार लोगो को सुरक्षित करने के लिए ही टीकाकरण किया जा रहा है, किसी प्रकार के अफवाहों में बिल्कुल न आए और कोविड-19 का टीका सभी लोग अनिवार्य रुप से लगवाए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/