महासमुंद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार के सामने स्थित पालिका बाजार का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों और नागरिकों की मौजूदगी में पूजा अर्चना व रीबन काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित दुकानों को शुरू करने की बधाई दी।
डेढ़ दशक बाद कृषि उपज मंडी मे धान खरीदी शुरू, समिति ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि, सभी स्ट्रीट वेंडरों को पालिका बाजार मे स्थाई रूप से दुकानें मिली है। यह स्थाई आप सभी के लिए जीवन भर के लिए स्थाई समाधान है। यही से आप सभी एक नये रुप से व्यवसाय को गति दे सकते हैं। इस दौरान कई दुकानें साज सज्जा के साथ खोली और इस दौरान गद्दा बनाने वाले को एक ग्राहक ने 10 गद्दा बनाने कहा । वहीं ग्राहकों ने भरी गर्मी को देखते हुए मिट्टी के घड़े खरीदी की। बता दें कि पालिका द्वारा निर्मित 137 दुकानों में से 98 दुकानों का आवंटन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी छात्राओं का किया गया सम्मान पालिका में
इस अवसर पर पार्षद व संभापति पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, निखिलकांत साहू, मनीष शर्मा, मीना वर्मा, डमरूधर मांझी, मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, हेमलता यादव, बबलू हरपाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, तारा चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, संटू आजमानी, गोलू मदनकार, सगनजोत सिंह, आरिश अनवर, दिलीप चंद्राकर, नौशाद बक्श, ममता बग्गा, रमा महानंद, बबलू देवांगन, राज कुमार, कांता साहू, हेमंत गुप्ता, आनंद मदनकार, कालिंदीरी चक्रधारी, फ़ैयाज़ खान, पुनीत राम, जया बाई सोनवानी, बेसेसर साहू, गोप कुमार, तीरथ राम, होरिलाल यादव, जानकी देवांगन, ललित देवांगन, जाकिर रज़ा, फरीद आलम आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/