Home छत्तीसगढ़ मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा,अज्ञात युवक के शव का अंतिम संस्कार

मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा,अज्ञात युवक के शव का अंतिम संस्कार

युवक की,किसी भी प्रकार की शिनाख्ती नही होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति को सौपा गया

आईआईटी बॉम्बे के पीजी छात्र ने हास्टल के 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

महासमुन्द । शहर की समाजसेवी संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा 18 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार कार्य सम्पन्न किया गया।

रेत माफियाओ द्वारा तहसीलदार की टीम पर किया हमला जिला प्रशासन हुआ सख्त

समिति के सदस्यों ने मृतक अज्ञात युवक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 13 अक्टूबर को पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बावनकेरा पूरहेना तालाब में एक युवक उम्र लगभग 25-30 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी थी, जिसे पटेवा थाना के पुलिसकर्मियों के द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात जिला हॉस्पिटल के चीरघर मे रखवाया गया था । 5 दिनों पश्चात मृतक युवक की,किसी भी प्रकार की शिनाख्ती नही होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए सामाजिक संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति को सौपा गया।

NH-353 में सड़क हादसा,खल्लारी थाना में पदस्थ आरक्षक की मौत

स्थानीय दलदली मार्ग स्थित मुक्तिधाम स्थल में समिति के सदस्य अशोक साहू,डॉ एजाज नकवी,डॉ जे शुक्ला,गोपाल वर्मा,अशोक सोनी,राजू चंद्राकर,ओमप्रकाश औसर,फगवा पटेल,मोहन बावनकर,मनोज पटेल,,विजय ठाकुर,गुमानचंद जैन आदि ने उक्त अज्ञात युवक के शव के अंतिम संस्कार में सहयोग प्रदान किया।