महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने आज 19 जून 2021 को नगर के बहुप्रतीक्षित कार्य मुख्य मार्ग के बीचों-बीच सितली नाला से जिला अस्पताल तक प्रकाश व्यवस्था को प्रारम्भ करने हेतु दो स्थानों पर ट्रांसफार्मर की स्थापना स्वयं उपस्थित होकर कराया। ज्ञात हो कि मुख्य मार्ग पर लगभग 1.61 करोड़ की लागत से विद्युत पोल व लाइट तथा 5.66 लाख की लागत से ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं।
तेज बारिश व् ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट,फसलो को पहुची क्षति
इस अवसर पर नागरिकों से चर्चा करते हुए पालिकाध्यक्ष चन्द्राकर ने बताया कि यह कार्य 14वें वित्त मद से नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। आगामी एक सप्ताह के अंदर शहरवासियों को मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 53 रौशनी से जगमगा उठेगी। साथ ही नगर को प्रकाश व्यवस्था की शानदार सौगात मिल जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा, यह कार्य मेरे परिषद व पीआईसी टीम के सहयोग से सम्भव हो पाया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो पर सरकार ने लिया संज्ञान,उचित पहल का आश्वासन
धान की स्वर्णा वेरायटी से अब किसानों का हो रहा है मोह भंग-भाजपा नेता नरेंद्र चन्द्राकर
इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, माधवी सिका, पार्षद महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, कमला बरिहा, हेमलता संतोष यादव, महेंद्र सिका, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक आदि उपस्थित थे।