महासमुंद:- कलेक्टर प्रभात मलिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आगामी 20 अगस्त को महासमुंद जिले के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाएं एवं महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों होने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं। बैठक के पश्चात कलेक्टर मलिक ने हाई स्कूल मैदान पहुच कर आयोजन की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। यहां उन्होंने आयोजन संबंधित सुरक्षा, बेरिकेटिंग, स्टॉल, वीआईपी, हितग्राही, आम नागरिक और मंच व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम में लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और उचित बैठक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा के दौरान मौजूद थे।
महिला आयोग की अध्यक्ष 18 अगस्त को प्रकरणों की करेंगी सुनवाई
महासमुुंद:- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 18 अगस्त 2023 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11. 00 बजे से शाम 5. 00 बजे तक महासमुंद जिले से प्राप्त महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई के लिए सभी पक्षकारों कोे निर्धारित समय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/