महासमुंद- महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा में एक तालाब में तीन बगुला (कोकड़ा) जिसमें एक मृत और दो घायल मिलें। जिनकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। सूचना मिलनें पर स्थानीय पशु चिकित्सक एवं रैपिड रिस्पाॅस टीम पहुंची। उन्होंने निरीक्षण के बाद प्रथम दृष्टा में बगुला में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दिए।
बर्ड फ्लु को लेकर स्थानीय पोल्ट्री व्यवसायियों की बैठक, रेपिड रिस्पान्स टीम गठित
बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद बालोद जिला में हाई अलर्ट जारी किया गया
पशु चिकित्सक डी.डी. झारिया ने बताया कि सतर्कता के तौर पर मृत पक्षियों की सैम्पल रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल, मध्यप्रदेश को भेजें गए है। जहां जाने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। डाॅ झारिया ने जिले की जनता से भी पुनः अपील की है कि पक्षियों की मौत की जानकारी तुरंत अपने ईलाकें के पशु चिकित्सक या रैपिड रिस्पाॅस टीम को दें।
जल्द ही मिलेगी स्वीमिंग की सुविधा
महासमुन्द – जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग परिसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मद से स्वीमिंग पुल, जिम एवं बाहरी कम्पाउंड वाॅल निर्माण के लिए 03 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिलेवासियों के लिए को यह सुविधा कुछ माह पूर्व प्राप्त होने लगेगी। कोविड-19 की वजह से इन निर्माण कार्य में कुछ विलम्ब हुआ है। लेकिन अब यह निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गत दिवस हाऊसिंग बोेर्ड के कार्यपालन अभियंता अजय नायडू एवं जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
हाऊसिंग बोेर्ड के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्वीमिंग पुल की मानक स्टैण्डर्ड जिसका लम्बाई 25 मीटर एवं चैड़ाई 15 मीटर के अनुसार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीमिंग पुल पर पुरूषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक हाॅल, चेंजिंग रूम, बाथरूम एवं टाॅयलेट की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह जिम का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें भी पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग बड़ा हाॅल, शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। जिम के उपर परिसर पर दर्शक दीर्घा का भी निर्माण किया जा रहा है।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices