Home छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को कोरोना योद्धा ई सर्टिफिकेट सांसद द्वारा...

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को कोरोना योद्धा ई सर्टिफिकेट सांसद द्वारा प्रदत्त

आज के विषम परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना कर अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन

awarded

पिथौरा /महासमुंद- जिले में कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों में शैक्षणिक कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एवं पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वप्रेरणा से पारा मोहल्ला गांव में चौपाल, शिक्षा दान करने वाले शिक्षकों को संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान 2020 मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू महासमुंद लोक सभा द्वारा ई सर्टिफिकेट देकर किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिथौरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी  केके ठाकुर ने पिथौरा विकासखंड के शिक्षकद्वय हेमन्त खुटे व छबिराम पटेल को कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रतीकात्मक स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शेष 68 शिक्षकों को सांसद चुन्नीलाल साहू के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त इ सर्टिफिकेट मेल किया गया.

सांसद चुन्नीलाल साहू ने ऑनलाइन शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षक आज के विषम परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना कर अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर अध्यापन कार्य कर रहे हैं और सतत शिक्षा की प्रक्रिया में अमूल्य योगदान दे रहे हैं ऐसे सेवाभावी शिक्षकों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।

पशुआहर की बोरियों के बीच 504 पेटी अंग्रेजी-देशी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार

awarded

 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर ने कहा कि शासन के मंशा एवं गाइडलाइन के अनुरूप शिक्षक भरसक प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों ने समर्पण भाव से मुहल्ला क्लास में शिक्षा दान कर समाज के सामने आदर्श मिशाल पेश कर रहे हैं इसलिए उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर हमे प्रसन्नता हो रही है ।

शनिवार को जिले में कोरोना पाॅजिटीव के 130 प्रकरण की पुष्टि डिस्चार्ज 55 हुए

संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक गौरव चंद्राकर ने कहा कि हमारी संस्थान शिक्षा, विज्ञान स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,संगठन से जुड़ी हुई है। स्वास्थ्य समाज, स्वस्थ निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए गौरव महसूस कर रहा हूं। आयोजन कर्ता गौरव ने बताया कि इस सम्मान के लिए 70 शिक्षकों का चयन किया गया था जिसमें पिथौरा विकासखंड से 30 बागबाहरा से 20 बसना से 10 सराईपाली से 10 शिक्षक शामिल है इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सांसद, विकास खंड शिक्षा अधिकारी का एवं आवेदन करने वाले सभी शिक्षक गणों का संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है.