महासमुंद- वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू Dhanendra Sahu ने चैत्र कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी 28 मार्च दिन सोमवार को भक्त माता कर्मा की 1006 वीं जयंती पर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में धनेंद्र ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम ,भक्ति भाव ,करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है उन्होंने हमें अन्याय से लड़ना सिखाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झेरिया यादव समाज के महासम्मेलन में हुए शरीक
दांतो में पीलापन व् शरीर की हड्डियों में टेढ़ापन है तो इस बीमारी से हो जाइए सावधान
महेश राजा की लघुकथा भूख और मूड के अलावा अन्य कथाऐ
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने आगे कहा कि Dhanendra Sahu आराध्य माता कर्मा के जीवन से आत्मबल, परोपकार, समाजिक समरसता, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता, दया, करूणा, भक्ति और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलायी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/