महासमुंद :- पुलिस द्वारा मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है ,आरोपियों के पास से चोरी की 13 गाड़ियां जब्त कर पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना खल्लारी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी लुकेश साहू ने 18 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी श्रवण शुक्ला के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वह रात लगभग 10 बजे अपनी नीली पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GT 7366) को घर के सामने लॉक कर छोड़ गया था। जब वह रात करीब ढाई बजे लौटा तो बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।
जांच के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि घोडारी चौक के पास कुछ लोग पुरानी मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की। प्रारंभ में सभी ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने मोटर साइकिल चोरी की बात स्वीकार की।
मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़ पांच आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तम पाल पिता ध्रुवा पाल (20 वर्ष), घोडारी,हिमांशु शर्मा पिता स्व. सुशील शर्मा (19 वर्ष), घोडारी,भूपेन्द्र साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू (21 वर्ष), कुरुद, थाना धमतरी,राहुल यादव पिता संतोष यादव (19 वर्ष), बेलसोंडा,चन्द्रहास पुरैना पिता यादुराम पुरैना (20 वर्ष), लाफिनकला, थाना महासमुंद के रूप में हुई।
आरोपियों ने बताया कि वे पिछले छह महीनों से मिलकर मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने खल्लारी, नया रायपुर, रायपुर, राजिम सहित कई क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की है। कुल मिलाकर उन्होंने 13 गाड़ियां चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 पल्सर,02 HF डीलक्स,02 एक्टिवा (एक नया, एक पुराना),01 बर्गमन स्ट्रीट,01 स्प्लेंडर प्लस,01 प्लेटिना,02 अन्य अज्ञात मॉडल की मोटर साइकिलें बरामद किए । जब्त कुल 13 मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत ₹8,35,000 बताई जा रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659