Home छत्तीसगढ़ मूल्य वृद्धि का पाठ पढ़ाया कलेक्टर सिंह ने,छात्रों ने भी पूछे रोचक सवाल

मूल्य वृद्धि का पाठ पढ़ाया कलेक्टर सिंह ने,छात्रों ने भी पूछे रोचक सवाल

11वी के छात्र चंचल यादव ने कलेक्टर से पूछा कि सर आप कार्मस ले के कैसे कलेक्टर बन गए 11th student Chanchal Yadav asked the collector that sir how did you become a collector by taking the business subject

मूल्य वृद्धि का पाठ पढ़ाया कलेक्टर सिंह ने,छात्रों ने भी पूछे रोचक सवाल

बलौदाबाजार-कलेक्टर सिंह ने जिला मुख्यालय के पं.चक्रपाणि शुक्ल उच्च. माध्य.विद्यालय पहुँचकर 11 वी एवं 12 वी कॉर्मस के छात्रों को मूल्य वृद्धि मूल्यह्रास का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कॉर्मस की आधारभूत विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत उन्होंने छात्रों को उदाहरण के माध्यम से मूल्य वृद्धि एवं मूल्यह्रास के संबंधो से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह (Collector Doman Singh) ने छात्रों से स्कूलों में पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी भी हासिल किया। 12 वी के उपस्थित छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है।

जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों को कैरियर का पाठ

मूल्य वृद्धि का पाठ पढ़ाया कलेक्टर सिंह ने,छात्रों ने भी पूछे रोचक सवाल

28 फरवरी के बाद बजट में प्रावधानित राशि में क्रय पर पूर्णतःरहेगा प्रतिबंध

इस मौके पर उन्होंने छात्रों से भी कैरियर एवं संबंधित विषय अंतर्गत सवाल पूछें।जिस पर छात्रों ने उत्तर दिए। इसी दरमियान 11वी के छात्र चंचल यादव ने कलेक्टर से पूछा कि सर आप कार्मस ले के कैसे कलेक्टर बन गए। जिस कलेक्टर सिंह ने चयनित होने के प्रक्रियाओं एवं परीक्षा सम्बंधित जानकारी समूचे कक्षा को दी। उसी तरह ग्राम लटुवा के छात्र जयशंकर मार्कण्डेय ने पूछा सर आपका 10 वी और 12वी में कितना प्रतिशत आया है।

इस कलेक्टर डोमन सिंह सहित पूरा कक्षा हसीं से गूँज उठा। कलेक्टर ने भी मुस्कुराते हुए छात्रों को जवाब दिए कि मैं प्रथम डिवीजन से पास हुआ हूं। साथ ही एक अन्य छात्र ने सीए की तैयारी कैसे की जाती है उस संबंध में जानकारी जानना चाहा एवं एक अन्य छात्र ने सिविल सर्विस परीक्षा प्रश्न पूछे।

कलेक्टर ने बारी बारी से सभी छात्रों को जवाब दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाए। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह कामर्स विषय के छात्र रहें है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव एवं स्कूल के प्राचार्य बलविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द