महासमुंद-केंद्र में आसीन मोदी सरकार द्वारा खेल रत्न अवार्ड से भारत रत्न स्व राजीव गांधी के नाम हटाए जाने पर स्व गांधी का अपमान बताया । मोदी सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की आड़ में सरकार स्व गांधी को अपमानित करने में उतारू है। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पार्षद राशि महिलांग ने विज्ञप्ति में कही ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त मिलेगी 21 मार्च को
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव महिलांग ने कहा कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का सम्मान संपूर्ण देशवासी करते है व उनका उत्कृष्ट खेल वर्तमान से लेकर आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्ररेणा दायक है केंद्र सरकार उनके नाम पर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु अन्य योजना भी प्रारंभ कर सकती थी परंतु सरकार ने हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चंद के बहाने भारत रत्न राजीव गांधी को अपमानित करने के उद्देश्य से खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलने की घोषणा की है जो सरकार के संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करती है ।
आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव महिलांग ने आगे कहा कि मोदी सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते भारतीय हाकी की दुर्दशा समस्त देश वासियों से छिपी नही है पुरुष और महिला हॉकी टीम के स्पांसर के अभाव में उड़ीसा सरकार को आगे आना पड़ा जो केंद्र सरकार की हाकी खेल के प्रति संवेदनशीलता के दावों को प्रगट करता है…आज पुरुष हॉकी टीम को 41 वर्षो के बाद ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्त हुआ है उस याद को हमेशा देश वासियों के मन मस्तिष्क में स्मरण रखने हेतु स्व मेजर ध्यानचंद के नाम मे पुरस्कार की घोषणा की जा सकती थी परंतु सरकार इस विषय पर अब तक मौन साधी हुई है ।
बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने
पार्षद महिलांग ने भाजपा प्रदेश प्रभारी ड़ी पुरदेश्वरी के बयान पर कहा कि किसी परिवार या नेता का नही हम उसका सम्मान करते है जो उस क्षेत्र में काम किया है.इस पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान देश के मुखिया मोदी ने किस खेल क्षेत्र में काम किया है ? जिनके नाम पर अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर उनका नाम किया गया l भाजपा नेता स्व अरुण जेटली का क्रिकेट खेल के क्षेत्र में कितना योगदान है ??? जिनके नाम पे क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण किया गया है।
वन विभाग की संयुक्त टीम ने 12 लाख रूपए मूल्य का चीरान किया जब्त
पार्षद महिलांग ने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र में शासित दल के किसी भी नेताओ का
देश की आज़ादी की लड़ाई व पुनर्निर्माण में किसी भी प्रकार का योगदान नही है
इसी के चलते पीढ़ी दर पीढ़ी देश की आज़ादी से नए भारत के निर्माण में
अपना अथक योगदान देने वाले प्रतिष्ठित परिवार के शहीद स्व नेता को
अपमानित करने के उद्देश्य से ऐसी घोषणाएं केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है
जिसका उचित जवाब आगे चलकर देश वासी देगे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/