महासमुंद :- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में आज मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 20 हाई ऑक्सीजन फ्लो बेड अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम की सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रां और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सक सहित स्वास्थ्य अमला का अल्टरनेट ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्वास्थ्य उपचार उपकरणों को चालू हालत में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
हनुमान जी की भक्ति भाव को आत्मसात करने की जरूरत है:-बालयोगी विष्णु अरोड़ा
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बुधवार की समय-सीमा की बैठक में जीवन रक्षक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार और सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी जरूरी उपचार के उपकरण सही ढंग से काम करें यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे।
कोरोना संक्रमण से लड़ने तैयार है प्रशासन,मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड की जांच, दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य अमला और साफ-सफाई पर
विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया। उ
न्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोविड के लक्षण होने पर तत्काल जांच कराएं।
मॉकड्रिल में प्रभारी डीन डॉ. केआर वर्मा, प्रभारी अधीक्षक अस्पताल डॉ. ओमकार कश्यप,
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, डीपीएम डॉ. रोहित वर्मा,
108 एम्बुलेंस के जिला प्रबंधक रवि ठाकुर सहित स्वास्थ्य अमला एवं स्टॉफ नर्स मौजूद थे।