Home छत्तीसगढ़ “मिशन 90 डेज” का विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम

“मिशन 90 डेज” का विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम

यह कार्यक्रम प्रातः 5:30 से 8:30 तक चलेगा

मिशन 90 डेज

Mahasamund:-5 जून रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन 90 डेज 3.0″ से जुड़े हमरभुइँया ,महावीर फाउंडेशन ,परिवर्तन फाउंडेशन,दो कदम प्रकृति की ओर, द एन्जॉय ग्रुप,आस्था वूमेन सोशियल संस्था ,तालाब संरक्षण संघ,मंदिर संरक्षण समिति  द्वारा नगर के कुछ स्थानों, जैसे दर्री तालाब, मिनी स्टेडियम, शासकीय आदर्श शासकीय विद्यालय और दलदली रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण, संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा है

मिशन 90 डेज “यह एक अभियान नहीं, है संस्कार” पूरे हुए 50 डेज

यह कार्यक्रम प्रातः 5:30 से 8:30 तक चलेगा, जिसमें दर्री तालाब में वृक्षारोपण, 6:00 बजे मिनी स्टेडियम में वृक्षारोपण, 6:30 को आदर्श शासकीय विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान, तत्पश्चात अंत में वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को मौसमी फल एवं मीठा दही का वितरण किया जाएगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जावंगा के तीन खिलाड़ी व कोच का हुआ चयन

"मिशन 90 डेज" का विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रमपेट ,प्यार और जिंदगी एक अलावा अन्य लघुकथा पढिए महेश राजा की

मिशन 90 डेज 3.0″ से जुड़े समिति द्वारा आमजनों से आग्रह किया है कि,

अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें,

ताकि हम समाज में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर लोगों को पर्यावरण

संरक्षण के लिए प्रेरित व जागरूक कर सकें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द