Home छत्तीसगढ़ मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे नन्हें...

मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे नन्हें पौधों को मिला पानी

नन्हें पौधों को जीवन देने उमड़ी शहर की कई संस्थाएं Many institutions of the city came to give life to the little plants

मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे पौधों को मिला पानी

महासमुंद। मिशन 90 डेज में हमर भुइंया, हमर माटी सुखावथे..अइलावत रुखवा मन हमन ल गोहरावथे। हमन जघा -जघा मं रुख लगाय रेहेन, तेन मन ल पानी देहे बर चलव संगी…माटी के करजा ला चुकाना हे … इसी अपील के साथ आज सुबह पौधों को पानी देने की शुरुआत शहर के 14 स्थानों पर लगे पौधों को पानी देकर हुई।

मिशन 90 डेज का अभियान 29 जून तक

गौरतलब है कि हमर भुइयां संगठन के पर्यावरण संरक्षकों ने बरसात के दिनों में पौधरोपण कर धरती के श्रंगार की कोशिश की थी। उनकी मेहनत रंग लाई और उन नन्हें पौधों में हरियाली आई है। लेकिन इस वक्त भीषण गर्मी से नन्हें पौधे झुलसने लगे हैं। उन्हें पानी की दरकार है। लिहाजा विगत 3 वर्षों में रोपे गए छोटे पौधों के संरक्षण एवं पानी से पोषण की आवश्यकता को देखते हुए इस साल भी मिशन 90 डेज का अभियान प्रारम्भ किया गया है। जो 1 अप्रैल से शुरू होकर यह 29 जून 2022 तक चलेगा।

जशपुर का काजू अन्य राज्यों में विशेष पहचान बना रहा है, अपनी पौष्टिकता व् स्वाद का

मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे पौधों को मिला पानी

पौधों को गर्मी में जिंदा रखने की कवायद

पिछले सालों में इस समूह ने शहर के विभिन स्थान मिनी स्टेडियम महासमुंद, कलेक्टोरेट परिसर, महिला एवं बाल विकास कार्यालय परिसर, तहसील कार्यालय परिसर, पंचशील आंगनबाड़ी केंद्र, दर्री तालाब परिसर, सी पी एस स्कूल परिसर, हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगत विहार (कौशिक) कॉलोनी, वृद्धा आश्रम दलदली रोड, खरोरा तालाब परिसर, गुडरू पारा स्कूल, दक्षिण मुखी मंदिर खरोरा परिसर, गंजपारा वार्ड 14, मौहारी भांठा, चंडी माता परिसर बिरकोनी, खरोरा शासकीय अस्पताल परिसर, खैरा तालाब परिसर, गड़कलेवा परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए हैं। इन सभी स्थानों पर लगे पौधों को पौधों को गर्मी में जिंदा रखने की कवायद जारी है।

पेड़ बनते तक संरक्षण

इस अभियान से जुड़े सभी संगठन प्रमुखों का कहना है कि मानवता का सबक है कि अपनी अगली पीढ़ी के लिए हम अपनी धरती को सुंदर और संसाधन सम्पन्न बनाएं। इन्होंने शहर के तमाम बच्चों, युवाओं, महिलाओं से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के इस काम में सहयोग दें। सभी इस मुहिम से जुड़ें और जहां कहीं भी वर्षाकाल में वृक्षारोपण किये गए हों, पेड़ बनते तक उनका संरक्षण संवर्धन करें ।

उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने

मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे पौधों को मिला पानी

इन संगठनों का मिल रहा है सहयोग

अभियान के नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइयां से नुरेन चंद्राकर, हेमेन्द्र चंद्राकर, दक्षिण मुखी मंदिर परिसर संरक्षक प्रशान्त श्रीवास्तव, हितेंद्र निर्मलकर, परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, किशोर साहू, मनीष श्रीवास्तव, महावीर फाउंडेशन से रविंद्र जैन, जगत विहार कॉलोनी पर्यावरण संरक्षक नेतराम साहू, बंशी चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, वृद्धा आश्रम दलदली रोड से भारती साहू, बिरकोनी इंडस्ट्रियल संघ से जितेंद्र चंद्राकर, दो कदम प्रकृति की ओर से डॉ. सुमीत साहू, संवेदना समूह से जितेंद्र चन्द्राकर की सक्रिय भूमिका रही।

इसी तरह से द कैडेट क्लब से खेमू यादव, द एन्जॉय ग्रुप से योशी चंद्राकर, विश्वनाथ(शिवा) चंद्राकर, कमलेश यादव, मिनी स्टेडियम क्लब से शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर महासमुंद तालाब संरक्षक एवं संवर्धन समूह से हुकुम चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, सोहन चन्द्राकर, उमेश चंद्राकर, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर महासमुंद से राजश्री ठाकुर, राधेश्याम सोनी, विनय पोर्ते, टीकम पटेल, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल से चन्द्रहास चंद्राकर, नवीन कुमार, सोनू मालवी पंचशील आंगनबाड़ी केंद्र से सुधारात्रे, गुरूपारा स्कूल से गुरूदत्ता मैडम, ग्राम खैरा पर्यावरण संरक्षक जीवन, तुषान्त चंद्राकर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द