Home Uncategorized जिला महासमुंद में 45 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि

जिला महासमुंद में 45 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि

619 बलौदाबाजार में व् 517 महासमुन्द जिला में कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

महासमुंद– जिला महासमुंद में 45 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 25 मार्च 2021 गुरुवार को जिला में 45 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 45 है।

हर किसी को बचना है व् अन्य लोगों को भी बचाना है कोरोना वायरस से -CM चौहान

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 9885 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 15 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 9406, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 153 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द 25 बागबाहरा 04 पिथौरा 08 बसना 01 सरायपाली 07 है । इस तरह से आज जिले में कुल 45 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई । अबतक किए गए टेस्ट आरटीपीसीआर- 283 में 05,ट्रूनाट-160 में 04, रैपिड एन्टीजेन 1036 मे 36पाजेटिव मिले । इस तरह से जिले में कुल 45 मरीज कोरोनावायरस के पाए गए है ।

कोविड के कम और हल्के लक्षण है तो वह होम आईसोलेशन

महासमुन्द-जिला महासमुंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि कोरोना के बढ़तें मामलों के बीच लोगों के मन में अब भी कई सवाल घूम रहें होंगे। कई सवाल होम आईसोलेशन से जुड़ी भी और कुछ आक्सीमीटर को भी लेकर होंगे। डाॅ. मंडपे ने बताया कि अगर मरीज में कोविड के कम और हल्के लक्षण है तो वह होम आईसोलेशन में रह सकता है। अगर लक्षण अगर गम्भीर है तो अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। बिना लक्षण वाले जिन मरीजों को अगर घर में आईसोलेट होना है तो जरूरी है एक अलग कमरा और बाथरूम हो। घर में कोई देखरेख के लिए होना चाहिए। घर में सभी जरूरी सुविधा हो तभी सेल्फ आईसोलेट रहें। केवल उन्हीं मरीजों को होम आईसोलशन की ईजाजत होगी।

होली मिलन या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम की इस बार नही मिलेगी अनुमति

महासमुंद जिला में 61 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि

ब्लाॅक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन की अनुमति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक है स्वस्थ है और उन्हें फेफड़े की बीमारी नहीं हैं तो आक्सीमीटर की रीडिंग 95-100 प्रतिशत् के बीच में होनी चाहिए। अगर ये गिरने लगे और 52 प्रतिशत् तक आ जाए। इसका मतलब बीमारी बढ़ रही हैं। इसमें यह भी देखा गया है कि अगर संक्रमण बढ़ता है तो एकदम परेशानी नहीं होती। बल्कि धीरे-धीरे बढ़ती है।

हर किसी को बचना है व् अन्य लोगों को भी बचाना है कोरोना वायरस से -CM चौहान

कई बार आक्सीमीटर की रीडिंग 80 फीसदी तक गिरने पर मरीज को परेशानी का एहसास होता है। इसलिए अगर आक्सीमीटर की रीडिंग 92 से नीचे आए तो तुरंत डाॅक्टर से सम्पर्क करें। डाॅक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस की गम्भीर मामलों में स्वाॅस से संबंधित समस्याएं ही देखने को मिलती है। एक तरह से इसे ट्रिगर भी कहा जा सकता है। आक्सीजन की अधिक कमी खतरें की घंटी का संकेत है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/