महासमुंद- युवा खेल संगठन के सदस्यों ने आज डाकघर अधिकारी एसके ठाकुर से मुलाकात कर बताया कि परीक्षा के उपरांत छात्र छात्राओं को अपनी उत्तर पुस्तिका डाक के माध्यम से परीक्षा केंद्रों में भेजना है ,जिस पर महासमुंद महाविद्यालय से ही लगभग 6000 से ज्यादा नियमित एवं अनियमित परीक्षार्थी है.
जिले में एनएचएम कर्मचारियों का कार्य पर लौटने का सिलसिला जारी
इस स्थिति में इस स्थिति में महासमुंद पोस्ट ऑफिस में भीड़ अधिक बढ़ सकता है संघ के सदस्यों ने यह भी मांग की कि प्रत्येक बड़े ग्राम पंचायतों में मौजूद डाकघर में सुविधा मुहैया कराए जाए.ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार का कठिनाई का सामना ना करना पड़े.जिस पर डाकघर अधिकारी एसके ठाकुर ने सभी प्रकार का सहयोग देने की बात कही.मनीष चंद्राकर (विधायक प्रतिनिधि महासमुन्द)कपिल पेंदारिया,आशीष कुशवाहा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
हम भारत को विस्तारित क्षमता के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते-रेल मंत्री
अखिल भारतीय छात्र संगठन के निर्देश पर स्कुलीय बच्चों को दी जा रही है शिक्षा
परीक्षार्थियों के लिए विशेष रुप से स्पीड पोस्ट में अधिकतम (35 से 50 रुपये) तक का व्यय होगा।। सभी सभी परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने आसपास के सभी डाकघरों की जानकारी रखें। महासमुंद में 24 जगहों पर पोस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसमें महासमुंद बेलसोंडा बेमचा भोरिंग बिरकोनी धनसूली गढ़सिवनी जलकी जोबा कमरौद कनेकेरा खम्हरिया खट्टी लाफिन खुर्द लहंगर मोहन्दी पचेड़ा पासिद मालिडीह सिरपुर सोरिद तमोरा तुमगांव तुसदा में परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे।
देश में पिछले 24 घंटों में 89,746 कोविड मरीज स्वस्थ हुए
इसके अलावा महासमुन्द युवा खेल संगठन के सदस्यों ने परिक्षर्थियो से अपील की है वे अपने परीक्षा समाप्त होने के बाद जल्द ही अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करेंगे,व किसी भी रिकार्डिंग या अन्य पेपर के बात को अस्वीकार करेंगे।।किसी अन्य शिकायत के लिए संबंधित महाविद्यालय व 7047739477, +919691429720,8700787966,पर भी सम्पर्क कर सकते है
हमसे जुड़े ;-