Home छत्तीसगढ़ मेहर समाज के लिए बनेगा सामाजिक भवन सिरपुर में संसदीय सचिव ने...

मेहर समाज के लिए बनेगा सामाजिक भवन सिरपुर में संसदीय सचिव ने की घोषणा

सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया The people of the society have expressed their gratitude to the Parliamentary Secretary on the announcement of the amount for the construction of the social building.

मेहर समाज के लिए बनेगा सामाजिक भवन सिरपुर में संसदीय सचिव ने की घोषणा

महासमुंद। सिरपुर (Sirpur)में मेहर समाज के लिए पांच लाख रूपए की लागत सामाजिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रदेशाध्यक्ष खिलावन बघेल, सिरपुर मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक तुरकाने, राजकुमार डाँडेकर, चंद्रिका प्रसाद डांडेकर, जल्लु राम मेहर, सहस राम जांगड़े, केशव राम जलसेद, रामशरण मारकंडे आदि आज गुरूवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर से मुलाकात की।

दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का संसदीय सचिव विनोद ने किया शुभारंभ

मेहर समाज के लिए बनेगा सामाजिक भवन सिरपुर में संसदीय सचिव ने की घोषणा

अऋणी किसान को सहकारी समितियों से नगद में उर्वरक देने के लिए सौपा ज्ञापन

इस दौरान उन्होंने सिरपुर (Sirpur) में सामाजिक भवन निर्माण के लिए ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया कि सामाजिक भवन बनने से सामाजिक कार्यों में सहुलियत होगी। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द