महासमुंद। स्थानीय दादा बाड़ा मैदान में आज नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने मीना बाजार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने कहा कि एक ही स्थान पर जरूरत की सारी चीजें तथा बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन मीना बाजार में उपलब्ध रहेगा। तथा लोगों को परिवार सहित एक बेहतर वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति जय देवांगन , सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, सभापति जितेंद्र ध्रुव , सभापति ईश्वरी भोई , पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, पार्षद भऊराम साहू, पार्षद पीयूष साहू, पार्षद शेखर बेलदार, हाफिज कुरैशी, अक्षय सकारकर, सभापति जय देवांगन आदि उपस्थित थे।
मीना बाजार का शुभारंभ व सीसी रोड का किया भूमिपूजन नपाध्यक्ष ने
वार्ड 28 में सीसी रोड
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज वार्ड क्रमांक 28 में कलेक्टर निवास मुख्य मार्ग से यामिनी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड वासियों द्वारा सीसी रोड की लंबे समय से मांग किया जा रहा था। नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सड़क बनने से यहां होने वाले जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। शहर विकास का संकल्प लेकर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष साहू के साथ पार्षद विजय साव, सभापति जय देवांगन, गुलशन साहू, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/