महासमुन्द :- मेडिकल व्यवसायियों को भी इस समय कोविड वैक्सीन लगना चाहिए क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों हेतु दवाईयां उपलब्ध कराने वाले मेडिकल व्यवसायियों का ध्यान सरकार ने नहीं रखा गया है, यह सीधे तौर पर केमिस्ट, ड्रगिस्ट व फार्मासिस्ट बंधुओं के साथ अन्याय है । इस आशय का प्रतिपादन करते हुए जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव अरशी अनवर ने किया है। साथ ही मांग की है कि प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की प्राधान्य सूची में मेडिकल व्यवसायियों का भी समावेश किया जाये ।
हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार
जारी प्रेस विज्ञप्ति में अरशी अनवर ने कहा कि विगत मार्च माह में जब कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और समूचे देश में लॉकडाऊन लगाया गया था, जब भी सरकार ने मेडिकल व्यवसायियों को अत्यावश्यक व जीवनावश्यक सेवाओं में शामिल रखते हुए उन्हें अपना काम जारी रखने की अनुमति दी थी। साथ ही सभी केमिस्टों, ड्रगिस्टों व फार्मासिस्टों ने उस समय विपरीत हालात के बावजूद अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया था ।
प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला
जब कोरोना के खिलाफ वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ ही सरकार की ओर से सूची जारी की गई, जब उम्मीद थी कि सरकार उन तमाम सेवा कार्यों को याद रखेगी तथा डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही मेडिकल व्यवसायियों को हेल्थ केयर वर्कर का दर्जा मिलेगा, किंतु ऐसा नहीं हुआ।
36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल
ऐसे में सरकार को चाहिए कि मेडिकल व्यवसायियों को भी कोविड वैक्सीन तुरंत
उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये, क्योंकि इससे पहले कई मेडिकल व्यवसायी भी
कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। अतः सरकार व प्रशासन को चाहिए कि
मेडिकल व्यवसायियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/