Home छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा सचिव ने महासमुंद मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने महासमुंद मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

महाविद्यालय में जो भी संसाधनों की कमी है। उसकी जानकारी जल्द ही पूरा किया जाए

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने महासमुंद मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

Mahasamund :- चिकित्सा शिक्षा सचिव आर.प्रसन्ना R. Prasanna ने बुधवार को मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुँचे।उन्होंने छात्रों का हॉस्टल,मैस, पेयजल,अधीक्षक कक्ष के कमरों,मेस रूमए डाइनिंग हॉलए टेबल,कुर्सी के गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपलब्ध ज़रूरी व्यवस्थाओं,सुविधाओं संसाधनों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में मौजूद छात्राओं से बातचीत की।

 पलारी स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

चिकित्सा शिक्षा सचिव R. Prasanna ने छात्रावास के कैंपस का समतलीकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि और सभी जो एक मेडिकल कॉलेज में सुविधाएँ होनी चाहिए जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त न हो। स्वास्थ्य सचिव के पहुंचने की खबर लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंचे। स्वास्थ सचिव ने अस्पताल की रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

वन्यप्राणियों के शिकार के लिए विद्युत तार बिछाते हुए 2 लोग गिरफ्तार

सचिव R. Prasanna ने चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ अधिकारियो की बैठक लेकर कहा की महाविद्यालय में जो भी संसाधनों की कमी है। उसकी जानकारी जल्द ही पूरा किया जाए ।इस दौरान कलेक्टर  निलेश कुमार क्षीरसागर, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ विष्णुदत्त,जिला सीईओ एस.आलोक, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ यास्मीन खान,सीएमएचओ डॉ एस.आर. बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द